अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के गर्भ गृह में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान का आह्वान किया. इसके बाद सांसद मनोज तिवारी, गौतम गंभीर समेत कई अन्य सांसद, विधायक और नेता इस अभियान में हिस्सा लेकर मंदिरों की सफाई की और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.
इसी बीच 58 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें गुजरात के राधानपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक लविंगजी ठाकोर एक मंदिर परिसर में झाड़ू लगाते हुए दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लविंगजी ठाकोर ने अपने हाथ से ज़मीन पर कचरा गिराया और बाद में उसे झाड़ू से हटाया. इसी वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि वे मंदिर के दूसरी तरफ झाड़ू लगाकर कूड़ा उठाते हैं और उसी कूड़े को जमीन पर डालते हैं. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कैमरे के सामने स्वच्छता का नाटक करने के लिए पहले खुद ही कचरा फैलाया और फिर उसे झाड़ू से हटाया.
कांग्रेस केरल के X हैन्डल ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी विधायक मंदिर परिसर में कूड़ा लेकर आते हैं और फिर उसे कैमरे के सामने साफ करते हैं. (आर्काइव लिंक)
BJP Bloopers: BJP MLA brings waste to temple premises and then clean it up for the camera. Whom are they fooling?#SwatchBharat pic.twitter.com/0b5g6p7A1u
— Congress Kerala (@INCKerala) January 18, 2024
महुआ मोईत्रा फैन नाम के पैरोडी अकाउंट ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि विधायक जी मंदिर परिसर में सफाई कर रहे थे लेकिन दुर्भाग्य से उनकी ये हरकत भी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. (आर्काइव लिंक)
AIMIM समर्थक मिस्टर जे नाम के यूजर ने वीडियो पोस्ट करते लिखा कि खराब एक्टिंग के चलते कैमरे पर पकड़े गए बीजेपी विधायक. (आर्काइव लिंक)
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो में ही गुजराती में बताया जा रहा है कि कूड़ा फेंककर झाड़ू लगाने का दावा ग़लत है. दरअसल मंदिर परिसर में झाड़ू लगाते वक्त उन्होंने कूड़ा हाथ में उठा लिया था. जब वह दूसरी तरफ झाड़ू लगा रहे थे तो किसी ने उनसे कूड़ा हाथ से गिराने को कहा, ताकि उसे वहीं इकट्ठा कर डस्टबिन में डाला जा सके. लेकिन फिर भी ये वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
हमने देखा कि वायरल वीडियो में ‘न्यूज़18 गुजराती’ का वाटरमार्क लगा है. हमने न्यूज़18 गुजराती का यूट्यूब चैनल खंगाला तो हमें वो वीडियो रिपोर्ट मिली. दरअसल ये वीडियो एक फैक्ट-चेक है जिसे 14 जनवरी को अपलोड किया गया था. इसमें उस दावे की असलियत बताई गई है जिसमें कहा जा रहा था कि लविंगजी खुद कूड़ा डालकर उसे साफ कर रहे थे और स्वच्छता अभियान का मज़ाक उड़ा रहे थे.
हमें निर्भय न्यूज़ नाम के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो से जुड़ा एक रिपोर्ट मिला जिसे 16 जनवरी को अपलोड किया गया था. इस वीडियो रिपोर्ट में 1 मिनट 38 सेकेंड पर साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भाजपा विधायक लविंगजी ठाकोर मंदिर के दाहिने तरफ (वीडियो में बाईं तरफ) झाड़ू लगाने के बाद वहां से कूड़ा उठा लिया था. बाद में जब वे मंदिर के सामने झाड़ू से कूड़े की सफाई कर रहे थे तब उन्होंने हाथ में उठाए कूड़े को ज़मीन पर गिराया जिसे उन्होंने झाड़ू लगाकर एक साथ हटाया.
कुल मिलाकर, कांग्रेस केरल और कई यूज़र्स ने भाजपा विधायक लविंगजी ठाकोर का मंदिर परिसर में झाड़ू लगाने का वीडियो शेयर करते हुए भ्रामक दावा किया कि उन्होंने पहले खुद ही कचरा फैलाया और फिर उसे झाड़ू से हटाया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.