कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कथित रूप से जो आम युवा सड़कों पर घूम रहे हैं, इंस्टाग्राम और फेसबुक देख रहे हैं, उनके खाते में साल का 1 लाख रूपये, महीने के 8500 रुपये जमा किये जाने का वादा किया है.
भाजपा उत्तर प्रदेश यूथ विंग की सोशल मीडिया हेड और अक्सर गलत जानकारी फैलाने वाली ऋचा राजपूत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वेल्थ क्रियेटर्स की जेब काटकर इंस्टाग्राम-फ़ेसबुक चलाने वालों को लखपति बनाया जाएगा.
इंस्टाग्राम चलाओ फेसबुक चलाओ
और 10-10 बच्चे पैदा करो कांग्रेस आएगी तो मिडिल क्लास और वेल्थ क्रिएटर्स की जेब से निकाल के सबको लखपति बनाएंगे pic.twitter.com/rvUu4USgxI— Dr. Richa Rajpoot (Modi ka Parivar) (@doctorrichabjp) April 21, 2024
अक्सर फ़र्ज़ी खबर फैलाने वाले अकाउंट ‘मेघ अपडेट्स’ ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि इंस्टाग्राम-फ़ेसबुक चलाने वाले युवाओं को 8500 रूपये हर महीने बैंक खाते में जमा किये जाएंगे.
राइट विंग प्रॉपगेंडा अकाउंट ‘द हॉक आई’ ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जो युवा फेसबुक,इंस्टाग्राम रील्स देख रहे हैं उन्हें एक लाख रूपये दिए जाएंगे.
फ़ैक्ट-चेक
हमने वायरल वीडियो के एक फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें इस वीडियो का बड़ा हिस्सा राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल पर 20 अप्रैल को अपलोड किया हुआ मिला जिसके टाइटल के मुताबिक, ये वीडियो बिहार के भागलपुर में लोकसभा चुनाव 2024 प्रचार के दौरान का है.
राहुल गांधी इस वीडियो में 10 मिनट 58 सेकेंड पर कहते हैं, “हमारी दूसरी योजना जिसको हमने पहली नौकरी पक्की कहा है. अब पहली नौकरी पक्की का मतलब बता देता हूं, हिंदुस्तान के सारे के सारे ग्रेजुएट, डिप्लोमा होल्डर्स, सारे के सारों को हम एक अधिकार देने जा रहे हैं, अप्रेन्टस्शिप का अधिकार. ताली बजाओ थोड़ा और, अभी मैं आपको समझाऊँगा, फिर देखना. अप्रेन्टस्शिप का अधिकार मतलब हिंदुस्तान के हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार हमारी अगली सरकार देने जा रही है. जैसे मनरेगा में रोजगार का अधिकार दिया वैसे ही हम ग्रेजुएट को पहली नौकरी का अधिकार देंगे. पहली नौकरी का अधिकार का मतलब हिंदुस्तान के सारे के सारे ग्रेजुएट, होल्डर डिप्लोमा होल्डर, उन सब को एक साल के लिए अप्रेन्टस्शिप मिलेगी एक लाख रूपये साल का, 8500 महीने का खटाखट खटाखट खटाखट उनके बैंक अकाउंट में जाएगा. उनकी ट्रेनिंग होगी और अगर पहले साल उन्होंने अच्छा काम किया तो उनको परमानेंट नौकरी मिलेगी. यह जो अप्रेन्टस्शिप वाली नौकरिया होंगी, यह प्राइवेट सेक्टर में होंगी, पब्लिक सेक्टर यूनिट में होंगी, सरकार में होंगी. तो करोड़ों युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी, हिंदुस्तान को एक वर्कफोर्स मिलेगी, ट्रेंड वर्कफोर्स मिलेगी. और हमारे जो युवा है जो आज सड़कों पर घूम रहे हैं, इंस्टाग्राम-फ़ेसबुक देख रहे हैं, उनके बैंक अकाउंट में साल का एक लाख रूपया, 8500 रूपया महीने का खटाखट खटाखट खटाखट हमारी सरकार डालेगी.”
इस वीडियो के आगे का हिस्सा हटाकर बिना संदर्भ के शेयर किया गया जिससे ऐसा लगता है कि राहुल गांधी ने फ़ेसबुक-इंस्टाग्राम चलाने वाले युवाओं को 1 लाख रूपये साल का या महीने का 8500 रूपये बैंक अकाउंट में देने की बात कही. जबकि असल में राहुल गांधी ये बात सभी ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर को एक साल का अप्रेन्टस्शिप देने के संदर्भ में कह रहे थे.
कुल मिलाकर, बिहार के भागलपुर में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने सभी ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर्स को एक साल की अप्रेन्टस्शिप देने की बात कही थी. राहुल गांधी के भाषण को बिना संदर्भ के काट-छाँटकर शेयर करते हुए कई भाजपा नेता और राइट-विंग इनफ़्लूएंसर्स ने दावा किया कि उन्होंने फ़ेसबुक-इंस्टाग्राम चलाने वाले युवाओं को एक लाख रूपये साल का, 8500 महीने का देने का वादा किया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.