सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि हरियाणा में BJP सांसद राजकुमार सैनी का मुंह काला किया गया. साथ ही लिखा गया है कि किसान बिल के बाद ऐसा हुआ हुआ है. वीडियो में अचानक से भीड़ में खड़ा एक व्यक्ति पगड़ी पहने दूसरे व्यक्ति के मुंह पे कालिख पोत देता है. इसके बाद बाकी लोग भी उस व्यक्ति को पीटते हुए नज़र आते हैं. जगमोहन कौशल नाम के एक यूज़र ने ये वीडियो 1 जनवरी, 2021 को पोस्ट करते हुए ऐसा दावा किया है.
किसान_बील_का_पहला_रुझान बीजेपी सांसद सैनी की हरियाणा में मुँह काला करके जूतों से ठुकाई 👇👇😁🤣 pic.twitter.com/FzaEhlZtWH
— Jagmohan Kaushal 🏹 (@JagmohanKausha2) January 1, 2021
सितम्बर से वायरल
*हरियाणा के जाटों ने बीजेपी सांसद सैनी का मुंह काला करके जूते मारे* और ये न्यूज़ किसी चैनल पर ❌ नही दिखाई गई
ये है असली आलू से सोना 🤣 pic.twitter.com/EtjMgsU2Q6
— Bandit Queen (@speedytohike) September 26, 2020
फ़ेसबुक पर ये वीडियो इसी दावे से वायरल है.
ट्विटर पर एक यूज़र ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि हरियाणा के जाटों ने BJP सांसद सैनी का मुंह काला किया और जूतों से पीटा. इस ट्वीट को 2 हज़ार से ज़्यादा रीट्वीट्स मिले हैं.
Jats of Haryana blacken BJP MP Saini and hit by shoes & this news was not shown on any channel. 😭😭😭 pic.twitter.com/bwsKzHp2m9
— ℠ (@SpiderMan_r) September 26, 2020
फ़ैक्ट-चेक
की-वर्ड्स सर्च से पता चला कि ये घटना 2016 की है. 5 नवम्बर 2016 को ‘हरियाणा न्यूज़ लाइन’ के ट्विटर हैंडल से ये वीडियो ट्वीट किया गया था.
Exclusive: कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद राजकुमार सैनी के मुंह पर कालिख लगाने का विडियो आज सामने आया है. आप भी देखिए आखिर हुआ क्या था. pic.twitter.com/HCgz0FUdwo
— Haryana Newsline (@HaryanaNewsline) November 5, 2016
उस समय और कई मीडिया आउटलेट्स जैसे पंजाब केसरी, इन ख़बर, अमर उजाला ने इस मामले की जानकारी दी थी. ‘इन ख़बर’ ने इस मामले पर 16 अक्टूबर, 2016 को रिपोर्ट पब्लिश की थी. नीचे पोस्ट किया गया पंजाब केसरी का ये वीडियो 7 नवम्बर, 2016 को यूट्यूब पर अपलोड हुआ.
अमर उजाला की रिपोर्ट में लिखा है, “पुलिस ने पकड़े गए आरोपी हिसार निवासी हरिकेश, संदीप, सौरव, प्रवीन व जितेंद्र सहित 10-12 अन्य के खिलाफ देर रात भादंसं की धारा 148, 149, 153 ए, 307, 323, 504 व 120 बी के तहत मामला दर्ज किया था. सोमवार सुबह जितेंद्र के अलावा अन्य आरोपियों को अदालत में पेश किया गया.” रिपोर्ट में ये भी लिखा है – “हिसार में आयोजित समिति के पदाधिकारियों की बैठक में समिति सदस्यों ने कहा कि सांसद सैनी जाट आरक्षण के खिलाफ लगातार बयानबाजी करते रहे हैं, स्याही फेंकने की घटना उसी का परिणाम है. बैठक में फैसला लिया कि सांसद सैनी पर स्याही फेंकने वाले युवाओं को जाट समाज के द्वारा सम्मानित किया जाएगा. उन पर दर्ज केस को वापस नहीं लिया तो जींद में सीएम मनोहरलाल का घेराव किया जाएगा.”
इस तरह 2016 में तत्कालीन BJP नेता राजकुमार सैनी को कालिख पोतने की घटना का 4 साल पुराना वीडियो हाल की घटना के रूप में शेयर किया जा रहा है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.