“देर शाम कश्मीर में 15 आतंकी हिरासत में लिए गए। उनमेसे एक आतंकी की मेहमान नवाज़ी देखें। जंग शुरू होगयी हैं, जय हिन्द” -यह संदेश, यातना दिए जाते हुए एक व्यक्ति के भयानक वीडियो के साथ पोस्ट किया गया। जैसा कि वीडियो में दिख रहा है, कुछ लोग एक व्यक्ति को उल्टा लटका कर उसे बेरहमी से मार रहे हैं। वीडियो के साथ प्रसारित संदेश बतलाता है कि वह व्यक्ति, जिस पर कोड़े बरसाए जा रहे हैं, एक आतंकी है। इसे पुलवामा में जानलेवा आतंकी हमले के बाद गिरफ्तार किया गया, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत हो गई थी।
एक अन्य यूजर रोहित प्रताप सिंह यादव ने भी यह वीडियो इस संदेश के साथ पोस्ट किया है, “देखो जल्दी भारतवासियों हमारे देश में आतंकवाद के खिलाफ शुरूआत हो गयी है भाई तुरंत अभी का है”।
ढेरों सोशल मीडिया यूजर्स में एक पंडित आकाश मिश्रा भी हैं, जिन्होंने यह वीडियो इसी संदेश के साथ फेसबुक पर शेयर किया है।
पांच महीने पहले खारिज वीडियो
ऑल्ट न्यूज़ ने इस वीडियो की पड़ताल सितंबर 2018 में ही की थी, जब पाया कि यह पाकिस्तानी सेना के एक खास SERE (Survival Evasion Resistance and Escape/ टिकने, बचने, सहने और छुपने) प्रशिक्षण से संबंधित है। इस प्रकार, वीडियो में एक व्यक्ति को यातना देते हुए लोग भारतीय सेना के जवान नहीं, बल्कि पाकिस्तान के सैनिक हैं। पूर्व में इसे इस रूप में शेयर किया गया था कि भारतीय सैनिक कश्मीर में आम लोगों को मार रहे हैं।
उपरोक्त वीडियो में 0:17वें मिनट पर, पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा एक पल के लिए देखा जा सकता है, लेकिन तभी, जब स्क्रीनशॉट का एक्सपोजर और ब्राइटनेस बढ़ाया जाए।
आगे, ऑल्ट न्यूज़ को पाकिस्तानी उर्दू न्यूज़ चैनल एक्सप्रेस न्यूज़ की एक रिपोर्ट का वीडियो फुटेज मिला। रिपोर्टर के अनुसार, वह खुद के नौशेरा जिले के चेराट में एसएसजी मुख्यालय में होने का दावा करते हैं। उन्हे यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कैसे कर्मियों को यातनाओं को सहने और संवेदनशील राज नहीं खोलने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। विस्तृत तथ्य-जांच आप यहां पढ़ सकते हैं।
निष्कर्ष रूप में, पाकिस्तानी सेना के प्रशिक्षण का एक वीडियो, पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा एक आतंकी से पूछताछ के रूप में शेयर किया गया।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.