पुलवामा, कश्मीर में हुए जानलेवा आतंकी हमले, जिसमें 40 CRPF जवान शहीद हुए, इसके तुरंत बाद एक भाजपा सांसद के नाम से उद्धरण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
“सेना के जवान मरने के लिए ही होते हैं. सेना को मरने के लिए ही पैसे मिलते हैं…..!#नेपाल_सिंह भाजपा सांसद” – यह बयान भाजपा सांसद नेपाल सिंह के हवाले से दिया गया है।
#pulwama
Posted by We Hate Na Rendra Mo Di on Thursday, 14 February 2019
मुंबई कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से भी — टाइम्स ऑफ इंडिया के एक लेख जिसमें नेपाल सिंह को उद्धृत किया गया है — को ट्वीट करते हुए इस बयान के बारे में पोस्ट किया गया।
‘Soldiers die, such things happen,’ says BJP MP Nepal Singh. Such insensitivity, while the Country mourns deaths of our Jawans. https://t.co/ZiY4ltHj46
— MumbaiCongress (@INCMumbai) February 15, 2019
उपरोक्त पोस्ट एक फेसबुक पेज ‘ We Hate Na Rendra Mo Di‘ का है। इसके साथ दिया इंफोग्राफिक, लोकप्रिय पेज ‘वायरल इन इंडिया’ का है। इस पेज के भारी संख्या में फ़ॉलोअर्स हैं और अधिकांशतः भाजपा-विरोधी सामग्री पोस्ट किया जाता है। इस पेज ने पहले कई भ्रामक सूचनाएं फैलाई हैं। यह उद्धरण कई सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा भी फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट किया गया है।
हाल का बयान नहीं
हालांकि, यह बयान रामपुर के भाजपा सांसद नेपाल सिंह के हवाले से सही दिया गया है, मगर यह उन्होंने पिछले साल जनवरी 2018 में कहा था और हाल के पुलवामा आतंकी हमले से इसका संबंध नहीं है। सिंह के इस बयान को व्यापक रूप से मीडिया में कवर किया गया था और इसके चलते जबरदस्त हंगामा मचा था, जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी। नीचे दिए गए वीडियो में नेपाल सिंह को अपना वह बयान देते हुए सुना जा सकता है। दुर्भाग्यवश, इस बयान की पृष्ठभूमि में भी आतंकी हमला था जो पुलवामा में 31 जनवरी 2017 को CRPF के प्रशिक्षण शिविर पर हुआ था जिसमें चार CRPF जवान शहीद हुए थे।
हालांकि भाजपा सांसद की उनके इस संवेदनहीन बयान के लिए एकमत से निंदा हुई थी, मगर, हालिया पुलवामा हमले के बाद इसे ताज़ा बयान के रूप में दिखलाना, भ्रामक है और इससे राजनीतिक अवसरवादिता दिखती है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.