आफ़ताब अमीन पूनावाला द्वारा श्रद्धा वाल्कर की कथित हत्या के मद्देनजर, बुलंदशहर के राशिद खान होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति के इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में ये व्यक्ति कहता है कि जब आदमी का दिमाग खराब होता है न तो वो नशे में, “35 के 36 (टुकड़े) भी कर सकता है.” जाहिर तौर पर उसका ये कहना है कि गुस्से में एक आदमी खुद पर नियंत्रण खो सकता है. उसके बयान का ये मतलब निकाला गया कि उसने आफ़ताब पूनावाला द्वारा की गई कथित हत्या को सही ठहराया है. ये पूछे जाने पर कि क्या उन्हें इस तरह का कोई अनुभव है, उसने जवाब दिया कि अगर उसे गुस्सा आएगा तो वो भी ऐसा कर सकता है. पूरा इंटरव्यू यूट्यूब चैनल जनता दरबार पर अपलोड किया गया है.
ऑपइंडिया ने ये क्लिप ट्वीट की और कहा कि ये राशिद खान का विवादित बयान है. (आर्काइव लिंक)
35 कम है… 36 टुकड़े कर देगा बुलंदशहर का राशिद खान
कैमरे के सामने कॉन्फिडेंस में बोला: ‘चाकू लो और बजाए चले जाओ…’#AftabAminPoonawala #ShraddhaWalker #ViralVideo pic.twitter.com/1ZcHnunyaI
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) November 21, 2022
यूट्यूब चैनल जन की बात के प्रधान संपादक प्रदीप भंडारी ने ये वीडियो ट्वीट किया और कैप्शन में इस व्यक्ति का नाम राशिद खान बताया. (आर्काइव वर्ज़न)
श्रद्धा मर्डर केस पर कुछ शान्तिप्रिय लोग मीम बना रहे हैं
कुछ शान्तिप्रिय आफ़ताब को हीरो बता रहे हैं
और अब बुलन्दशहर के राशिद ख़ान उस खून को उचित बता रहे हैं
एक सवाल.. इस सोच को कैसे डिफेंड करेंगे?#AaftabAminPoonawala pic.twitter.com/yJiK35py6M
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) November 21, 2022
RSS के मुखपत्र पाञ्चजन्य के पत्रकार रितेश कश्यप ने ये वीडियो ट्वीट कर लोगों से पूछा कि “क्या आप ये समझ सकते हैं कि इनकी मानसिकता क्या है और इन्हें ये प्रशिक्षण कहां से मिल रहा होगा.”
बुलंदशहर के रहने वाले राशिद खान के अनुसार जब किसी आदमी का दिमाग खराब होता है तो 35 की जगह 36 टुकड़े भी कर देता है!
अब आप समझ सकते हैं कि इनकी मानसिकता क्या है और इन्हें यह प्रशिक्षण कहां से मिल रहा होगा! pic.twitter.com/hA4OnFskP0— Ritesh Kashyap (@meriteshkashyap) November 21, 2022
एक्टिविस्ट ज्योत जीत, जिनका ट्विटर अकाउंट वेरीफ़ाईड है, ने ये क्लिप हैशटैग #LoveJihad_ActOfTerrorism के साथ ट्वीट की .
Aftab ने Shraddha के 35 टुकड़े किए उसपर ये Rashid Khan कह रहा है “Mood ख़राब होता है तो आदमी लड़की के 35 क्या 36 टुकड़े भी कर देता है…”
Tukde Tukde करने की Technique बता रहा है कि “छुरी लो और बजाये चले जाओ…”😡
कह रहा है “लड़ाई मे मै भी काट दूँगा…”#LoveJihad_ActOfTerrorism pic.twitter.com/wRm6OebHYY
— Jyot Jeet (@activistjyot) November 22, 2022
कई और यूज़र्स ने भी ये वीडियो क्लिप ट्वीट की.
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ को ‘TNN World’ नाम के एक यूट्यूब चैनल पर इस व्यक्ति के इंटरव्यू का एक और वीडियो मिला. इसमें वो खुद को विकास बताता है. उस इंटरव्यू में उसे ये कहते हुए सुना जा सकता है कि आफ़ताब ने श्रद्धा की हत्या इसलिए की होगी क्यूंकि उसने कुछ ग़लत किया होगा. उसने आगे कहा कि आफ़ताब ने श्रद्धा की लाश के 35 टुकड़े कर दिए, इसलिए आफ़ताब के 75 टुकड़े कर देने चाहिए. वीडियो में 1 मिनट 52 सेकेंड पर, जब रिपोर्टर ने पूछा कि क्या उसका नाम विकास है, तो उसने कहा, “और क्या! दाढ़ी से मोहमडन लग रहा हूं, हिंदू हूं पर. आधार कार्ड देखले भाई और क्या.”
इस वीडियो को लेकर बुलंदशहर पुलिस ने एक वीडियो स्टेटमेंट जारी किया जिसमें उन्होंने कहा था कि उस व्यक्ति का नाम विकास है न कि राशिद खान. पुलिस ने कहा कि वायरल क्लिप को दिल्ली में शूट किया गया था और वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि इस घटना से पहले विकास के खिलाफ़ पांच मामले दर्ज़ किए गए थे.
सोशल मीडिया के माध्यम से दिल्ली में बना एक वीडियो संज्ञान में आया था जिसमें एक व्यक्ति द्वारा स्वयं को बुलन्दशहर का निवासी बताते हुए आप्पत्तिजनक टिप्पणी की थी प्रकाश में आये अभियुक्त को थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है इस सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की बाइट pic.twitter.com/AyTLBvdTgu
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) November 25, 2022
पत्रकार सचिन गुप्ता ने भी ट्वीट किया कि आफ़ताब द्वारा कथित रूप से किए गए अपराध को सही ठहराने वाला राशिद खान, विकास कुमार निकला. उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है.
आफताब द्वारा किए गए 35 टुकड़ों को जस्टिफाई करने वाले कथित “राशिद खान” को आखिर UP की बुलंदशहर पुलिस ने ढूंढ निकाला। वो राशिद नहीं, विकास कुमार निकला। आरोपी विकास अरेस्ट है।#Delhi #Bulandshahr #Up pic.twitter.com/zfIuzKn3QL
— Sachin Gupta (@sachingupta787) November 25, 2022
पत्रकार आदित्य तिवारी ने ट्वीट करते हुए विकास कुमार के आधार कार्ड की एक तस्वीर ट्वीट की. इसमें विकास की जन्म तारीख 1 जनवरी, 2004 बताई गई है.
दिल्ली में आफताब द्वारा किए गए 35 टुकड़ों को जस्टिफाई करने वाले कथित “राशिद खान” को आखिर UP की बुलंदशहर पुलिस ने ढूंढ निकाला
वो राशिद नहीं, विकास कुमार निकला, आरोपी विकास अरेस्ट, एसएसपी का बयान
“ऐसे जाहिलो की वजह से समाज में विश्वास टूट रहा और समाज प्रदूषित हो रहा” pic.twitter.com/KAZN86Qzpz
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) November 25, 2022
अनुचित बयान देने के लिए गिरफ़्तार किए जाने के बाद, हमें विकास कुमार का एक वीडियो भी मिला जिसमें वो एक पत्रकार से बात कर रहा है. ये पूछे जाने पर कि उसने खुद को राशिद खान क्यों बताया, उसने कहा, “वहां सभी ने मुझे राशिद कहा. मुझे नहीं पता था कि ये घटना इतने लोगों तक पहुंचेगी.”
Vikas Kumar who identified himself as Rashid Khan in a viral video where he is heard sharing his inappropriate comment on the Shraddha Walker murder case has been arrested by UP’s Bulandshahr police. pic.twitter.com/OB70AfS9Hd
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) November 25, 2022
उस व्यक्ति की पहचान सार्वजनिक होने के बाद, ऑपइंडिया ने एक ट्वीट में साफ़ किया कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान विकास कुमार (आर्काइव) के रूप में की गई थी. उन्होंने पुलिस अपडेट के साथ एक नया आर्टिकल भी पब्लिश किया जिसका टाइटल था, “खुद को राशिद बता 36 टुकड़े करने की कर रहा था बात, UP पुलिस ने पकड़ा तो आफताब का ‘हमदर्द’ निकला विकास जाटव: कहा था- चाकू बजाते जाओ”.
पुलिस के बयान के बाद राईट विंग न्यूज़ आउटलेट स्वराज्य की एक पत्रकार स्वाति गोयल शर्मा ने दावा किया कि विकास कुमार ने हाल ही में इस्लाम कबूल किया था और संभावना है कि उनका तब्लीगी कनेक्शन था.
Given my experience with covering Dawah activities, I feel he is a recent convert. I am saying this irrespective of what he said, of which I have little idea. A very likely Tablighi connection https://t.co/Sf2W6Lxgpy
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) November 25, 2022
ऑल्ट न्यूज़ ने बुलंदशहर पुलिस से भी बात की जिन्होंने पुष्टि की कि आरोपी का नाम राशिद खान नहीं बल्कि विकास कुमार है. ये पूछे जाने पर कि क्या विकास कुमार ने हाल ही में इस्लाम कबूल किया है? पुलिस ने कहा कि उन्हें अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं है.
यानी, कई प्रमुख हस्तियों द्वारा शेयर किए गए वायरल वीडियो में श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के बारे में अनुचित बयान देने वाला व्यक्ति असल में विकास कुमार है न कि राशिद खान, जैसा कि उसने खुद एक वीडियो में दावा किया था.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.