राहुल गांधी के भाषण का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें राहुल गांधी एक रैली को संबोधित करते हुए देश की आबादी रुपयों में बताते हैं. वीडियो में राहुल गांधी को दो बार “देश की आबादी…140 करोड़ रुपये” कहते हुए सुना जा सकता है. भाजपा के आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने उनकी इस ‘भूल’ का मज़ाक उड़ाते हुए वीडियो ट्वीट किया और लिखा, ‘राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए करोड़ों खर्च करने का आरोप लगाया जा रहा है लेकिन किसी को सिर्फ उनके हास्यपूर्ण भाषणों को सुनना होता है.’ (आर्काइव)

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी 15 सेकंड का ये वीडियो ट्वीट किया और इसकी तुलना उस वक्त के वाकये से की जब राहुल गांधी ने ग़लती से आटे को लीटर में नापा था. (आर्काइव लिंक)

उत्तर प्रदेश बीजेपी यूथ विंग की सोशल मीडिया हेड डॉ. ऋचा राजपूत ने भी ये वीडियो ट्वीट किया. (आर्काइव)

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ये वीडियो ट्वीट किया और कांग्रेस नेता पर कटाक्ष किया. (आर्काइव)

बीजेपी OBC मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी राहुल नागर, सांसद अनुराग शर्मा, RSS द्वारा संचालित पांचजन्य के पत्रकार रितेश कश्यप और RTI कार्यकर्ता अमित कुमार सहित कई अन्य वेरीफ़ाईड ट्विटर हैंडल ने ये वीडियो ट्वीट किया. (आर्काइव्स –123456789)

This slideshow requires JavaScript.

फ़ेसबुक पर भी कई बार ये वीडियो शेयर किया गया है. कई यूज़र्स ने अक्सर एक ही कैप्शन का इस्तेमाल करते हुए वीडियो शेयर किया है जिनमें वेरीफ़ाईड यूज़र्स भी शामिल हैं.

फ़ैक्ट-चेक

सबंधित की-वर्ड्स सर्च से हमें रिपब्लिक भारत की एक रिपोर्ट मिली जिसका टाइटल है, “राहुल गांधी की फिर फिसली जुबान, बोले- ‘देश की आबादी 140 करोड़ रुपये.” रिपब्लिक भारत ने बताया कि ये वीडियो क्लिप एक भाषण का था जो राहुल गांधी ने हरियाणा में दिया था. हालांकि, ये भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि रिपब्लिक भारत ने वीडियो के लिए कोई और स्पष्टीकरण नहीं दिया. आर्टिकल में संबित पात्रा के ट्वीट का हवाला देते हुए कहा गया है कि राहुल गांधी के विरोधियों ने उनकी ग़लती के लिए उनका मज़ाक उड़ाया. इसके अलावा, रिपब्लिक भारत को ये बताना ज़रुरी लगा कि राहुल गांधी ने पहले भी इसी तरह की गलतियां की थीं जब उन्होंने आटे की कीमत लीटर में मापी थी और आलू से सोना बनाने की बात कही थी. इन दोनों मामले पर फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट्स पढ़ी जा सकती हैं. 

इसे ध्यान में रखते हुए हमने गांधी के पूरे भाषण की तलाश की. हमें कांग्रेस के ऑफ़िशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. वायरल हिस्सा यूट्यूब वीडियो के लगभग 1 मिनट 54 सेकेंड के आसपास शुरू होता है.

हालांकि, ये सच है कि राहुल गांधी ने ग़लती से “देश की आबादी- 140 करोड़ रुपये” कही थी, लेकिन तुरंत “140 करोड़ लोग” कहकर उन्हें खुद की बात सही करते हुए सुना जा सकता है और फिर ये बोलते हुए सुना जा सकता है कि जितना धन आधे हिंदुस्तान के हाथ में है, उतना धन हिंदुस्तान के सबसे अमीर 100 लोगों के पास है. 

बीजेपी नेताओं सहित कई यूज़र्स द्वारा ट्वीट किए गए वायरल क्लिप में राहुल गांधी जिस हिस्से में खुद को सुधारते हैं, उसे हटा दिया गया है.

नीचे हमने वायरल क्लिप और पूरे भाषण के उस हिस्से की तुलना की है जो INC के ऑफ़िशियल चैनल पर मौजूद है.

कुल मिलाकर, ये साफ है कि अमित मालवीय और संबित पात्रा जैसे प्रमुख नेताओं सहित सोशल मीडिया यूज़र्स ने राहुल गांधी का क्लिप किया हुआ वीडियो शेयर किया. हालांकि, ये सच है कि राहुल गांधी ने गलती की थी, लेकिन उन्हें तुरंत खुद को सुधारते हुए भी सुना जा सकता है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged:
About the Author

Student of Economics at Presidency University. Interested in misinformation.