18 लाख के बड़े फ़ॉलोअर्स वाला फेसबुक पेज ‘आई सपोर्ट मोदी’ ने क्रिकेट सितारों सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और विराट कोहली तथा बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल की एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में सभी मशहूर हस्तियां केसरिया स्कार्फ या केसरिया रंग के कपड़े पहने दिख रहे हैं। इस तस्वीर पर छपे संदेश में लिखा है, “भाजपा के संग हुए विराठ कोहली , सचिनतेंदुलकर , सन्नी देओल , गौतम गम्भीर ।” इसका दावा है कि ये मशहूर हस्तियां अब भाजपा के साथ हैं। 31 जनवरी, 2019 को इसके पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 9,300 से अधिक बार शेयर किया जा चुका है।
तथ्य-जांच
राजनीतिक दलों द्वारा बॉलीवुड और क्रिकेट की मशहूर हस्तियों की लोकप्रियता को चुनाव में भुनाने की कोशिश भारतीय राजनीति का बहुप्रचलित चलन है। पूर्व में मशहूर हस्तियों ने किन्हीं खास दलों का जैसे खुलकर समर्थन किया है, एक राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व करने वाली टोपी या स्कार्फ में कुछ मशहूर हस्तियों की तस्वीरें चुनाव अभियान के दौरान बहुत सामान्य है। ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि इन मशहूर हस्तियों में से किसी ने भी राजनीति में शामिल होने के बारे में सार्वजनिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, गौतम गंभीर और सन्नी देओल पूर्व में, वास्तव में, भाजपा के लिए प्रचार कर चुके हैं।
विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की तस्वीर, यह दिखलाने के लिए कि उन्होंने इस पार्टी का समर्थन किया है, केसरिया रंग की टोपी और स्कार्फ के साथ फोटोशॉप की हुई है। हमने पाया कि विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी शादी में प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने के लिए पीएमओ गए थे। यह तस्वीर 2017 की उनकी इस मुलाकात से संबंधित है। इसके अलावा, यह बहुत अविश्वसनीय है कि कोई खिलाड़ी अपने उत्कर्ष के समय राजनीति में शामिल हो।
#WATCH Virat Kohli and Anushka Sharma met PM Narendra Modi today to extend wedding reception invitation. pic.twitter.com/JZBrVLlkEJ
— ANI (@ANI) December 20, 2017
सचिन तेंदुलकर
यह तस्वीर तेंदुलकर के 42वें जन्मदिन पर उनके सिद्धिविनायक मंदिर में जाने की है, जब उन्होंने नारंगी रंग का कुर्ता पहना था। इस पोस्ट में तीन साल पहले, 2015 में, ली गई असंबद्ध तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। तेंदुलकर के करीबी स्रोतों ने बूम (BOOM) से बात करते हुए, भाजपा या किसी अन्य राजनीतिक दल में उनके शामिल होने के दावे से इनकार किया है।
सन्नी देओल
2014 में, सन्नी देओल ने उत्तर प्रदेश के बागपत क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे सत्यपाल सिंह के लिए अभियान चलाया था।
खबरों पर विश्वास करें तो देओल अगले लोकसभा चुनावों में गुरदासपुर क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस द्वारा 16 सितंबर, 2018 को प्रकाशित एक लेख कहता है, “गुरदासपुर लोकसभा सीट, जिसे विनोद खन्ना के निधन के बाद उपचुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को सौंप दिया, के लिए सन्नी देओल भी संभावितों में से हैं।” लेकिन, यह ध्यान देना चाहिए कि देओल ने चुनावों में खड़े होने से स्पष्ट इनकार किया था।
Not standing for any #Elections … for now busy with my son #KaranDeol‘s launch film #PalPalDilKePaas
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) January 24, 2017
गौतम गंभीर
गंभीर की तस्वीर एक रोड शो से संबंधित है, जिसमें वे अरुण जेटली के लिए 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान अमृतसर में अभियान चलाते हुए दिखे थे।
देओल की तरह, गौतम गंभीर ने भी राजनीति में अपने प्रवेश की काल्पनिक मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया था। इन अफवाहों के बारे में मीडिया से बात करते हुए गंभीर ने कहा, “ये अफवाह हैं, जिन्हें मैंने भी सुना है, कारण शायद हो सकता है कि मैं सामाजिक मुद्दे भी उठाता हूँ… मेरे लिए ट्विटर हमेशा बहुत, बहुत महत्वपूर्ण प्लेटफार्म रहा और जहां मैं सामाजिक मुद्दे उठाता हूँ”।
निष्कर्षतः इन मशहूर हस्तियों के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के दावे झूठे हैं।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.