हाथरस में हुए कथित बलात्कार की घटना ने पूरे देश को झकझोरकर रख दिया है. पीड़िता की 29 सितम्बर को दिल्ली के सफ़दरगंज अस्पताल में मौत हो गई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग आरोपियों को सख्त से सख्त सज़ा देने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की प्रधानमंत्री मोदी और कुछ अन्य भाजपा नेताओं के साथ तस्वीरें शेयर कर आरोप लगा रहे हैं कि ये व्यक्ति हाथरस की इस घटना के आरोपी संदीप के पिता है. तस्वीरें शेयर करते हुए यूज़र्स इस घटना के भाजपा से कनेक्शन होने की आशंका जता रहे हैं. ये तस्वीरें फ़ेसबुक और ट्विटर पर वायरल हैं. ट्विटर यूज़र संगीता पाण्डेय ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “ये रिश्ता क्या कहलाता है हाथरस की बेटी मनीषा के आरोपी सन्दीप के पिता की कुछ यादगार तस्वीर सबकुछ बयां कर देती है ….” (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
ये रिश्ता क्या कहलाता है
हाथरस की बेटी मनीषा के आरोपी सन्दीप के पिता की कुछ यादगार तस्वीर सबकुछ बयां कर देती है …. pic.twitter.com/1sIuolGbvE— Sangita Pandey (@Sangita58910195) October 2, 2020
एक और ट्विटर यूज़र ने ये तस्वीरें इसी दावे से शेयर की हैं.
फ़ेसबुक पर भी ये तस्वीरें इसी दावे के साथ शेयर हुईं.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल तस्वीरों में दिखने वाले व्यक्ति प्रयागराज से जुड़े हुए भाजपा नेता डॉ. श्याम प्रकाश द्विवेदी हैं. सर्च करने पर मालूम चला कि हाथरस की घटना के 2 दिन बाद यानी 16 सितंबर को प्रयागराज पुलिस ने बलात्कार के आरोप में डॉ. श्याम प्रकाश द्विवेदी के खिलाफ़ केस दर्ज किया था. 16 सितंबर की न्यूज़18 हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा नेता डॉ. द्विवेदी और डॉ. अनिल द्विवेदी पर प्रयागराज की एक बीए की छात्रा से बलात्कार करके का आरोप लगा है. इन आरोपों को डॉ. श्याम प्रकाश द्विवेदी ने नकार दिया है.
डॉ. श्याम प्रकाश द्विवेदी का सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल चेक करने पर हमें हाल में शेयर हो रही तस्वीरों में से 3 तस्वीरें मिलीं. डॉ. द्विवेदी की प्रधानमंत्री मोदी और राजनाथ सिंह के साथ तस्वीरें 2014 की हैं. जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ तस्वीर 2017 की है.
आगे, हमने हाथरस मामले में आरोपी संदीप के परिवार और पिता के बारे में जानने के लिए यूट्यूब पर की-वर्ड्स सर्च किया. न्यूज़24 यूपी और उत्तराखंड की रिपोर्ट में आरोपी संदीप के परिवारवालों का इंटरव्यू दिखता है. वीडियो में 8 मिनट 33 सेकंड पर रिपोर्टर पूछता है, “आप संदीप के पिता हैं. संदीप ही पहला है जिसका नाम लिया गया था, जिसकी कंप्लेन दी गई थी. वो क्या थी? और जब कंप्लेन दुबारा हुई उसमें क्या रहा? और संदीप को कब गिरफ़्तार किया गया?” वीडियो में दिख रहे व्यक्ति वायरल तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति से अलग हैं.
इस तरह, सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं के साथ दिख रहा व्यक्ति हाथरस में हुए कथित बलात्कार के आरोपी संदीप के पिता नहीं बल्कि प्रयागराज के भाजपा नेता डॉ. श्याम प्रकाश द्विवेदी हैं. डॉ. श्याम प्रकाश द्विवेदी पर भी बलात्कार का आरोप लगा है लेकिन उनका मामला प्रयागराज का है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.