पिछले दो महीनों में खत्म हुए सात चरण के आम चुनावों में भाजपा ने एक ऐसा अभियान चलाया जिसमें मुस्लिम विरोधी नैरेटिव और ग़लत सूचनाओं का अभूतपूर्व इस्तेमाल किया गया. इस दौरान चुनाव आयोग को कार्रवाई न कर पाने की वजह से गंभीर सार्वजनिक आलोचना का सामना करना पड़ रहा था वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने अपने भाषणों में लगातार और खुलेआम मुसलमानों को निशाना बनाया.
द क्विंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिन निर्वाचन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैलियां कीं वहां बीजेपी और NDA लगभग 50% सीटें हार गईं. साफ तौर पर कहें तो मोदी ने 164 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया और भाजपा उनमें से 77 सीटें हार गई.
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि जिन निर्वाचन क्षेत्रों में पीएम मोदी ने मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाते हुए सांप्रदायिक भाषण दिए थे, उनमें से कम से कम भाजपा 20 सीटों पर हार गई. इन जगहों पर, मोदी ने ‘घूसपेठिए’, ‘जिनके ज़्यादा बच्चे होते हैं’ ‘वोट जिहाद करने वाले’, ‘खास जमात’ और विपक्ष का ‘वोट बैंक’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मुसलमानों को निशाना बनाया था. इन सभी जगहों पर उन्होंने विपक्ष और मुसलमानों के बीच सांठगांठ की बात की और कहा कि इससे बहुसंख्यकों को किसी न किसी तरह से नुकसान होगा. कई मौकों पर उन्होंने दावा किया कि अगर विपक्ष सत्ता में आई तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया जाएगा और उस पर ‘बाबरी ताला’ लग जाएगा. एक अवसर पर उन्होंने राईटविंग द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला लोकप्रिय सिद्धांत ‘लव जिहाद’ का ज़िक्र किया.
बांसवाड़ा, राजस्थान: बीजेपी 2.47 लाख वोटों से हारी
21 अप्रैल को राजस्थान के बांसवाड़ा में पीएम मोदी ने पूरे प्रचार का सबसे भड़काऊ भाषण दिया. उन्होंने मुसलमानों को ‘घुसपैठिए’ और ‘ज़्यादा बच्चे पैदा करने वाले’ कहा. उन्होंने ये दावा करके डर फैलाने का काम भी किया कि कांग्रेस गैर-मुसलमानों की संपत्ति ज़ब्त कर लेगी और इसे मुसलमानों के बीच बांट देगी. प्रमुख वैश्विक मीडिया आउटलेट्स में पीएम मोदी के भाषण में मुस्लिम विरोधी बातों की आलोचना की गई.
मोदी ने कहा, ”जब इनकी (कांग्रेस) सरकार थी, तो इन्होंने कहा कि देश की संपत्तियों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. इसका मतलब ये है कि ये इन संपत्तियों को उन लोगों को देंगे जिनके ज़्यादा बच्चे हैं. (मुसलमानों की ओर इशारा करते हुए) वे इसे घुसपैठियों को दे देंगे. क्या आप अपनी मेहनत की कमाई घुसपैठियों को देना चाहते हैं? कांग्रेस का मेनिफ़ेस्टो यही कहता है – हमारी माताओं और बेटियों के सोने को मापा जाएगा, जमा किया जाएगा और बांट दिया जाएगा. वे इस संपत्ति को उन लोगों के बीच बांटेंगे…मनमोहन सिंह सरकार ने कहा था कि संपत्तियों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. ये शहरी नक्सली, मां-बहनों या उनके मंगलसूत्र को भी नहीं छोड़ेंगे. वे यहां तक जाएंगे.” ऑल्ट न्यूज़ ने एक रिपोर्ट में दिखाया कि कैसे पीएम का ये भाषण हेट स्पीच का प्रमुख उदाहरण था. इसी मुस्लिम विरोधी तंज को बाद में कई अन्य भाजपा नेताओं ने भी अपने भाषणों में उठाया.
हालांकि, भाजपा बांसवाड़ा सीट पर कांग्रेस समर्थित ‘भारत आदिवासी पार्टी’ के उम्मीदवार राज कुमार रोत से 2.47 लाख वोटों से हार गई.
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश: बीजेपी 2.15 लाख वोटों से हार गई
17 मई को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक रैली के दौरान, मोदी ने अपने पहले भाषणों में कांग्रेस का मुस्लिम समर्थक होने के दावों को दोहराया. उन्होंने कांग्रेस पर मुस्लिम कोटा शुरू करने और बहुसंख्यक समुदाय की संपत्ति को मुसलमानों के बीच बांटने के लिए SC/ST/OBC का आरक्षण छीनने की योजना बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने ये भी कहा कि विपक्ष राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटकर मंदिर को तोड़ देगी. उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बुलडोज़र न्याय’ मॉडल की सराहना की. ऑल्ट न्यूज़ ने इस भाषण का डिटेल में डॉक्यूमेंटेशन किया था.
मोदी ने कहा, ”अगर सपा या कांग्रेस सत्ता में आई तो वे रामलला को वापस टेंट में भेज देंगे और मंदिर पर बुलडोज़र चला देंगे. क्या योगी जी से यही सीखना चाहते हैं? अरे योगी जी से ट्यूशन ले लो कि कहां बुलडोज़र चलाना है और कहां नहीं...” उन्होंने आगे कहा, ”कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी का ज़िक्र करते हुए) कहते हैं कि वे आपकी कमाई का एक्स-रे करेंगे. इसका मतलब ये है कि वे जांच करेंगे कि आपके लॉकर में क्या है, आपके पास कितनी ज़मीन, गहने, सोना और चांदी है और आपका मंगलसूत्र कहां है, वे ‘लूट’ चलाना चाहते है. वे कह रहे हैं कि आपके पास जो कुछ है वो छीन लेंगे और उन लोगों को दे देंगे जिनके पास नहीं है. इसे उन लोगों को दे दिया जाएगा जो ‘वोट जिहाद’ करेंगे. (समाजवादी पार्टी नेता मारिया आलम खान की विवादास्पद बयान की ओर इशारा करते हुए)
बीजेपी बाराबंकी सीट पर कांग्रेस के तनुज पुनिया से 2.15 लाख के अंतर से हार गई.
बारासात, पश्चिम बंगाल: बीजेपी 1.14 लाख वोटों से हारी
28 मई को, पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के बारासात में एक रैली को संबोधित किया जहां उन्होंने फिर से मुस्लिम समुदाय के साथ विपक्ष के तुष्टीकरण के बारे में अपने दावे किए. उन्होंने मुस्लिम समुदाय का ज़िक्र करते हुए कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) को सिर्फ अपने ‘वोट बैंक’ या ‘वोट जिहाद’ करने वालों के तुष्टिकरण की परवाह है. पीएम मोदी ने कहा, “TMC और INDI गठबंधन को आपके विकास से कोई मतलब नहीं है इनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है अपने वोट बैंक का तुष्टिकरण… बंगाल में TMC ने OBC को जो धोखा दिया उसकी कलाई कोर्ट ने खोल दी है.. TMC ने लाखों OBC नौजवानों का जो हक मिला था उनको संविधान ने दिया था बाबा साहब अंबेडकर ने दिया था देश की पार्लियामेंट ने दिया था, वो ओबीसी का जो हक था रातों-रात ये वोट जिहाद वालों को मदद करने के लिए इन्होंने लूट लिया है.”
बीजेपी बारासात सीट पर TMC की काकोली घोष दस्तीदार से 1.14 लाख के अंतर से हार गई.
मथुरापुर, पश्चिम बंगाल: बीजेपी 2 लाख वोटों से हारी
29 मई को पश्चिम बंगाल के मथुरापुर लोकसभा क्षेत्र में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने फिर से बारासात में TMC द्वारा तुष्टिकरण के लिए दलितों और पिछड़े वर्गों के लिए दिए गए आरक्षण लूटने के दावे किए. उन्होंने आगे घुसपैठिए शब्द का इस्तेमाल किया और कहा कि TMC CAA का विरोध कर रही है क्योंकि वो बंगाल में घुसपैठियों को जगह देना चाहती है. मोदी ने कहा, ”राम मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है. TMC के लोग राम मंदिर को अपवित्र बताते हैं…अब तो TMC सरकार तुष्टीकरण के लिए देश के संविधान पर भी खुलकर हमला करने लगी है. हमारे संविधान ने दलितों, पिछड़ों को आरक्षण दिया है, लेकिन बंगाल में उस आरक्षण की खुली लूट हो रही है.. आज बंगाल के युवाओं को मिलने वाले अवसर ये घुसपैठिये छीन रहे हैं. आपकी जमीन जायदाद पर वो लोग कब्ज़ा कर रहे हैं… बंगाल के सीमवर्ती इलाकों में डेमोग्राफफ़ी बदली गई है. इन लोगों ने CAA का इतना विरोध क्यों किया? CAA को लेकर इतना झूठ क्यों बोला? इतना झूठ क्यों फैला रहे हैं? लेकिन वे बंगाल में इन्हें अवैध घुसपैठियों को बसाना है.”
बीजेपी उम्मीदवार अशोक पुरकैत मथुरापुर सीट पर TMC उम्मीदवार बापी हलदर से 2 लाख के अंतर से हार गए.
झारग्राम, पश्चिम बंगाल: बीजेपी 1.74 लाख वोटों से हार गई
20 मई को पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के झारग्राम में भाषण दिया था. यहां उन्होंने एक बार फिर ‘घुसपैठिए’ शब्द का इस्तेमाल किया और कहा कि कांग्रेस हर किसी की संपत्ति उन लोगों को दे देगी जो ‘वोट जिहाद’ करेंगे. यहां उनके भाषण का संबंधित हिस्सा दिया गया है:
“बंगाल में दंगे आम बात हो गई है. आदिवासी भई- बहनों की पहचान खत्म करने के प्रयास हो रहे हैं. लेकिन TMC को किसकी चिंता है? TMC को अपने ‘वोट बैंक’ की चिंता है. ये लोग घुसपेठियों (घुसपैठियों) को बुला-बुलाकर बसा रहे हैं, सीमावर्ती इलाकों में बंगाल के लोगों की आबादी घट रही है… TMC, कांग्रेस मिलाकर घुसपैठियों के कब्ज़े को कानूनी बनाना चाहते हैं. कांग्रेस पार्टी कह रही है कि वो सबकी संपत्ति की जांच कराएगी, फिर आपका पैसा आपकी जमीन अपने ‘वोट जिहाद’ वालों, वोट बैंक वालों को दे देंगे.”
बीजेपी झाड़ग्राम सीट पर टीएमसी से 1.74 लाख वोटों के अंतर से हार गई.
मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल: बीजेपी 27,000 वोटों से हार गई
19 मई को पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनाव पूर्व रैली में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि TMC की तुष्टीकरण की राजनीति के कारण, बंगाल की जनसांख्यिकी बदल गई है. उन्होंने ‘वोट जिहाद’ और घुसपैठिये शब्द का भी इस्तेमाल किया. पीएम मोदी ने कहा, ”ये लोग (TMC का ज़िक्र करते हुए) राम का नाम लेने वालों को गालियां देंगे. ये लोग रामनवमी मनाने नहीं देंगे और मोदी के खिलाफ़ ‘वोट जिहाद’ की अपील करेंगे. यही TMC और इंडी गठबंधन वालों की सच्चाई है. वोट बैंक के सामने घुटने टेकने वाली ऐसी TMC सरकार आपका एक वोट भी पाने की हकदार नहीं है. साथियों, TMC के तुष्टिकरण ने बंगाल में डेमोग्राफ़ी को डावांडोल कर दिया… TMC देश के दूसरे राज्यों वालों को बाहरी बताती है लेकिन अवैध घुसपैठिए इनको अपने लगते हैं.”
भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल, मेदिनीपुर सीट पर TMC के जून मालिया से हार गईं. ये भाजपा के कब्ज़े वाला लोकसभा क्षेत्र था. 2019 में बीजेपी के दिलीप घोष ने 89 हज़ार वोटों से सीट जीती थी.
हावड़ा, पश्चिम बंगाल: बीजेपी 1.69 लाख वोटों से हार गई
12 मई को पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया जहां उन्होंने फिर से ये दावा किया कि कांग्रेस गैर-मुसलमानों की संपत्ति उन लोगों को बांट देगी जिन्होंने इंडिया गठबंधन के लिए ‘वोट जिहाद’ किया था. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस SC, ST और OBC आरक्षण का एक हिस्सा छीन लेगी और मुस्लिम समुदाय को दे देगी. मोदी ने कहा, ”टीएमसी और कांग्रेस में तुष्टिकरण का कॉम्पीटीशन चल रहा है. कांग्रेस के शहजादे (शहजादे – राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए) देश में सबकी संपत्ति की जांच करवाना चाहते हैं.. आपकी कमाई, आपकी ज़मीन उन लोगों में बांटेंगे जो INDIA अलायन्स के लिए ‘वोट जिहाद’ करते हैं… कांग्रेस पार्टी SC/ST/OBC का आरक्षण भी मुस्लिमों को देने की बात कर रही है.
बीजेपी ये सीट TMC के प्रसून बनर्जी से 1.69 लाख वोटों के अंतर से हार गई.
हुगली, पश्चिम बंगाल: बीजेपी 76,000 वोटों से हार गई
12 मई को पश्चिम बंगाल के हुगली में एक बैठक को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने बयान दिया कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी TMC और कांग्रेस जैसी अन्य पार्टियां हिंदू विरोधी हैं. पीएम मोदी ने कहा, ”ये धरती राम कृष्ण परमहंस और लाहिड़ी महाशय के व्यक्तित्व से प्रेरणा पाती है, लेकिन तुष्टीकरण की ज़िद में कांग्रेस और TMC जैसी पार्टियां आपकी भावनाओं की भी परवाह नहीं करते… ये दल इतने वोट के भूखे हैं, इतने सत्ता के भूखे हैं और वोट बैंक से इतने दबे हुए हैं ये लोग राम मंदिर बनने से भी बहुत गुस्से में हैं… इन लोगों ने राम मंदिर का भी बहिष्कार किया हुआ है… “मां, माटी, मानुष” की बात करने वाली पार्टी आज वोट बैंक के लिए बंगाल का भी अपमान कर रही है और अपनी विरासत का भी अपमान कर रही है.”
बीजेपी की लॉकेट चटर्जी हुगली सीट पर TMC उम्मीदवार रचना बनर्जी से 76 हज़ार वोटों से हार गईं.
टोंक-सवाई माधोपुर, राजस्थान: बीजेपी 64,000 वोटों से हार गई
23 अप्रैल को टोंक-सवाई माधोपुर में मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस मुस्लिम समुदाय को SC/ST कोटा देने की योजना बना रही है और अपने उस दावे को दोहराया कि कांग्रेस गैर-मुसलमानों की संपत्ति छीन लेगी और इसे मुसलमानों को दे देगी. ये भाषण उनके बांसवाड़ा में दिए गए भड़काऊ भाषण से राजनीतिक हलकों में विवाद पैदा होने के एक दिन बाद दिया गया था.
मोदी ने कहा, ‘‘दो तीन दिन पहले मैंने कांग्रेस की इस वोट बैंक की राजनीति, तुष्टिकरण की राजनीति का पर्दाफाश किया था
(21 अप्रैल के उनके बांसवाड़ा भाषण का ज़िक्र करते हुए).. उन्होंने मेनिफ़ेस्टो में तो लिखा है कि आपकी संपत्ति का सर्वे करेंगे. हमारी माताओं बहनों के पास जो स्त्री धन होता है, जो मंगलसूत्र होता है उसका सर्वे करेंगे..और फिर आपकी सारी संपत्ति ज़रुरत से ज़्यादा जो भी होगा वो उनका कब्ज़ा करेगी उनकी सरकार कहते हैं, और फिर लोगों को बांट देंगे.. मनमोहन सिंह जी ने भाषण दिया था और उस सभा में मैं मौजूद था मुख्यमंत्री के नाते. मुस्लिमों का देश के संसाधनों पर पहला हक़ है, ये मनमोहन जी का बयान है.. कांग्रेस पार्टी की सोच हमेशा से तुष्टिकरण की रही है और ‘वोट बैंक’ की राजनीति की रही है… जब कांग्रेस और इंडी अलायंस जब सत्ता में था तो ये लोग दलितों, पिछड़ों के आरक्षण में सेंधमारी करके वोट बैंक पॉलिटिक्स के लिए उनकी खास जमात को आरक्षण देना चाहते थे. जबकि संविधान इसके बिल्कुल खिलाफ़ है.”
बीजेपी यह सीट कांग्रेस उम्मीदवार हरीश चंद्र मीना से 64 हज़ार वोटों के अंतर से हार गई.
घोसी, उत्तर प्रदेश: बीजेपी 1.62 लाख वोटों से हार गई
26 मई को उत्तर प्रदेश के घोसी में एक भीड़ को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष देश के बहुसंख्यक समुदाय को ‘दोयम दर्जे का नागरिक’ बनाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने अपने उस दावे को भी दोहराया कि INDIA गठबंधन संविधान बदल देगा और धर्म के आधार पर आरक्षण लागू करेगा. उन्होंने ये भी दावा किया कि विपक्ष SC, ST और OBC आरक्षण को खत्म करने और इसे मुसलमानों को देने की योजना बना रहा है.
पीएम मोदी ने कहा, ”जब समाज के लोग एकजुट नहीं रहेंगे.. तो आपका असली मुद्दों से ध्यान भटक जाएगा. तब ये इंडी वाले अपनी असली साजिश को अमल में लाएंगे… ये इंडी वाले संविधान बदलकर उसमें नए सिरे से लिख देंगे कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण दिया जाएगा. दूसरा, ये इंडी वाले SC, ST, OBC, अति पिछड़े को मिलने वाला आरक्षण खत्म कर देंगे और फिर तीसरा काम होगा पूरा का पूरा आरक्षण धर्म के आधार मुसलमानों को देने का. आज सपा, कांग्रेस, इंडी वालों की वोट बैंक और ये वोट बैंक पॉलिटिक्स इस स्तर पर नीचे गिर गई है. ये इंडी गठबंधन वाले भारत में बहुसंख्यक समाज को दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहते हैं.”
भाजपा घोसी सीट, समाजवादी पार्टी के राजीव राय से 1.62 लाख वोटों के अंतर से हार गई.
ग़ाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश: बीजेपी 1.24 लाख वोटों से हार गई
25 मई को अपने ग़ाज़ीपुर संबोधन में पीएम मोदी ने अपने दावों को दोहराया कि विपक्ष पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण छीनने की योजना बना रहा है. उन्होंने कर्नाटक का उदाहरण दिया जहां मुसलमानों को OBC का दर्जा दिया गया था, उन्होंने दावा किया कि इसे बहुसंख्यक समुदाय से छीन लिया गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में मुसलमानों और घुसपैठियों को सभी आरक्षण दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि SP, कांग्रेस और TMC सभी मिलकर SC, ST और OBC समुदाय के आरक्षण को लूट रहे हैं. मोदी ने ये भी दावा किया कि कांग्रेस राम मंदिर पर ताला लगाने की योजना बना रही है. उनके भाषण का ये हिस्सा आप यहां क्लिक करके सुन सकते हैं.
भाजपा गाज़ीपुर सीट पर सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी से 1.24 लाख के अंतर से हारी है.
बस्ती, उत्तर प्रदेश: बीजेपी 1 लाख वोटों से हार गई
22 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के बस्ती लोकसभा क्षेत्र में अपने सार्वजनिक संबोधन में नरेंद्र मोदी ने अपना दावा दोहराया कि इंडी गठबंधन राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट देगा और मंदिर पर ‘बाबरी ताला’ लगा देगा. उन्होंने ये भी कहा कि विपक्ष दलितों और पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण छीन लेगा और मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण देगा. पीएम मोदी के भाषण का सबंधित हिस्सा यहां सुना जा सकता है.
बीजेपी बस्ती सीट एसपी के राम प्रसाद चौधरी से 1 लाख के अंतर से हार गई.
इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश: बीजेपी 58 हज़ार वोटों से हार गई
21 मई को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एक रैली में बोलते हुए, पीएम मोदी ने विपक्ष को हिंदू विरोधी बताया. उन्होंने कहा, ”सपा कांग्रेस के समय (कुंभ में) क्या होता था? भीड़ में भगदड़ मच जाती थी. लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती थी. हर तरफ अव्यवस्था होती थी. जानते हैं क्यों? क्योंकि उन्हें कुंभ से ज़्यादा अपने ‘वोट बैंक’ की चिंता रही है. अगर कुंभ के लिए ज़्यादा कुछ करते दिख गए तो कहीं उनका वोट बैंक बुरा न मान जाए… राम मंदिर का बहिष्कार करने वाले ये लोग सनातन को डेंगू, मलेरिया कहने वाले ये लोग, अगले साल होने वाले कुंभ को क्या कभी अच्छे से करने देते क्या?”
बीजेपी इलाहाबाद सीट कांग्रेस उम्मीदवार उज्जवल रमण सिंह से 58 हज़ार वोटों के अंतर से हार गई.
सोनीपत, हरियाणा: बीजेपी 22 हज़ार वोटों से हार गई
सोनीपत में मोदी ने इंडिया गठबंधन को ‘इंडी जमात’ कहा और ये भी दोहराया कि कांग्रेस का घोषणापत्र मुस्लिम लीग की तरह ही था. उन्होंने कहा, ”कांग्रेस सारे पैंतरे केवल जो तुष्टीकरण के लिए कर रही है. इन्होंने जो जो घोषणापत्र बनाया वो पूरा का पूरा मुस्लिम लोग वाला घोषणापत्र है.ये कहते हैं वो एक्स-रे मशीन सबका एक्स-रे निकालेंगे, आपके पास जमीन कितनी है, गहने कितने हैं, जमीन जायदाद जांच करवाएंगे मंगलसूत्र कहां है ..और फिर वो सारी संपति अगर आपकी जरुरत से ज़्यादा है तो वोट जिहाद वाले हैं ना उनको बांट देंगे.” पीएम मोदी ने ये दावा भी दोहराया कि कांग्रेस SC/ST/OBC समुदायों का आरक्षण मुसलमानों को दे देगी.
भाजपा सोनीपत सीट, कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी से करीब 22 हज़ार वोटों से हार गई.
अंबाला, हरियाणा: बीजेपी 49,000 वोटों से हार गई
18 मई को हरियाणा के अंबाला में एक सार्वजनिक बैठक में, पीएम मोदी ने इस दावे को दोहराया कि कांग्रेस SC/ST/OBC का आरक्षण छीन लेगी और धर्म के आधार पर कोटा लागू करेगी. उनके भाषण का सबंधित हिस्सा यहां सुना जा सकता है.
भाजपा को अंबाला सीट पर कांग्रेस के वरुण चौधरी से 49 हज़ार वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
जालंधर, पंजाब: बीजेपी 1.75 लाख वोटों से हार गई
पंजाब की 13 सीटों में से बीजेपी एक भी सीट हासिल नहीं कर सकी. यहां भी, नरेंद्र मोदी ने जालंधर सहित कई सार्वजनिक बैठकें कीं, जहां उन्होंने अपनी सामान्य सांप्रदायिक बयानबाज़ी की.
जालंधर में मोदी ने देश के बंटवारे के लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा, “कांग्रेस ने पंजाब को कभी ज़मीन के टुकड़े से ज़्यादा नहीं देखा. उन्होंने 1947 में इसे विभाजित कर दिया ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि उनका परिवार सरकार बना सके… क्या गुरु नानक में विश्वास करने वाला कोई व्यक्ति ऐसा कर सकता है?” उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने अपने लोगों से इतिहास की किताबें लिखवाईं, जिनमें उनके परिवार (नेहरू-गांधी परिवार का ज़िक्र) और मुगलों का प्रमुखता से ज़िक्र था जबकि अपने ‘वोट बैंक’ को परेशान करने से बचने के लिए उन्होंने पंजाब के लोगों के बलिदान की उपेक्षा की.
इन बयानों का मकसद सिख समुदाय को मुसलमानों के खिलाफ खड़ा करना था.
बीजेपी राज्य में एक भी सीट जीतने में नाकाम रही. जालंधर में कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने भाजपा के सुशील कुमार रिंकू को 1.75 लाख वोटों के अंतर से हराया.
दुमका, झारखंड: बीजेपी 22,500 वोटों से हार गई
दुमका में, मोदी ने कथित ‘लव जिहाद‘ की साजिश सिद्धांत को सच बताते हुए दावा किया कि इसकी शुरुआत झारखंड में हुई थी. ‘लव जिहाद’ राईटविंग की एक परिकल्पना है जिसमें ये दावा किया गया है कि मुस्लिम पुरुष हिंदू महिलाओं को इस्लाम में परिवर्तित करने के लिए रोमांटिक संबंधों में फंसाने की कोशिश करते हैं.
मोदी ने ये भी कहा कि JMM ने ‘घुसपैठियों’ को संरक्षण दिया जो आदिवासी समुदाय की ज़मीन पर कब्ज़ा कर रहे थे और ‘घुसपैठियों’ की आबादी में वृद्धि ने आदिवासी महिलाओं के लिए खतरा पैदा कर दिया है.
पीएम मोदी ने कहा: “अब झारखंड में एक बड़ा संकट घुसपैठियों का हो गया है. हमारा ये संथाल परगनातो बहुत ज़्यादा घुसपैठियों की चुनौती से जूझ रहा है. इसका परिणाम क्या हो रहा है? कई इलाकों में आदिवासियों की संख्या तेज़ी से कम हो रही है और घुसपैठिए की संख्या बढ़ रही है. आदिवासियों की ज़मीनें घुसपैठिए कब्ज़ा कर रहे हैं कि नहीं कर रहे हैं. साथियों हमारी आदिवासी बेटियां घुसपैठियों के निशाने पर आई है कि नहीं आई है? बेटियों की सुरक्षा ख़तरे में पड़ी है कि नहीं पड़ी है? बेटियों का जीवन खतरे में है कि नहीं है? 50- 50 टुकड़ों में बेटियों की हत्या हो रही है. किसी आदिवासी बेटी को ज़िंदा जला दिया जाता है तो किसी आदिवासी बेटी की जुबान खींच ली जाती है. आदिवासी बेटियों को निशाना बनाने वाले ये कौन लोग हैं? आखिर क्यों इन्हें JMM सरकार पाल पोस रही है? और मुझे तो अभी हमारे साथी बता रहे थे. बोले ‘लव जिहाद’ शब्द जो है ना सबसे पहले झारखंड में आया. झारखंड वालों ने ये शब्द दिया है.”
हालांकि, बीजेपी ने झारखंड से ज़्यादातर सीटें जीतीं. लेकिन जहां नरेंद्र मोदी ने खुलेआम सांप्रदायिक बयान दिए, वहां से एक भी सीटें नहीं जीतीं. भाजपा दुमका सीट JMM उम्मीदवार नलिन सोरेन से 22,500 वोटों के अंतर से हार गई.
पाटलिपुत्र, बिहार: बीजेपी 85 हज़ार वोटों से हार गई
बिहार के पाटलिपुत्र में एक चुनावी रैली में मोदी ने भाषण दिया जिसकी व्यापक निंदा हुई. उन्होंने विपक्ष को जातिवादी और सांप्रदायिक करार देते हुए उन पर SC, ST और OBC समुदायों को दिए गए आरक्षण को छीनकर अपने ‘वोट बैंक’ को देने का प्रयास करने का आरोप लगाया, जो ‘वोट जिहाद’ में लगे हुए हैं, चाहे तो वो उनके ‘वोट बैंक’ के गुलाम बन सकते थे और उनके लिए मुजरा कर सकते थे.
बिहार एक और राज्य है जहां भाजपा और उसके सहयोगियों ने ज़्यादातर सीटें जीतीं. हालांकि, बीजेपी पाटलिपुत्र सीट राजद उम्मीदवार मीसा भारती से 85 हज़ार वोटों से हार गई.
बनासकांठा, गुजरात: बीजेपी 30 हज़ार वोटों से हार गई
गुजरात के बनासकांठा में नरेंद्र मोदी ने दोहराया कि कांग्रेस गैर-मुसलमानों की संपत्ति छीनकर मुस्लिम समुदाय में बांट देगी. उन्होंने दोहराया कि विपक्ष की नज़र SC/ST/OBC के आरक्षण पर है और वो इसे मुस्लिम समुदाय को दे देंगे.
बांसवाड़ा में मोदी ने कहा था कि कांग्रेस हिंदू महिलाओं का मंगलसूत्र छीनकर मुसलमानों को दे देगी, यहां उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास दो भैंस हैं तो सत्ता में आने पर कांग्रेस एक भैंस छीन लेगी.
गुजरात की 26 सीटों में से बीजेपी ने 25 सीटें जीतीं. कांग्रेस की गेनीबेन ठाकोर ने बनासकांठा सीट 30,406 वोटों के अंतर से जीती.
नंदुरबार, महाराष्ट्र: बीजेपी 1.59 लाख वोटों से हार गई
महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक रैली में नरेंद्र मोदी ने ये दावा दोहराया कि विपक्ष दलितों के अधिकार और आरक्षण छीनकर अपने ‘वोट बैंक’ को दे देगा. नंदुरबार एक आदिवासी बहुल निर्वाचन क्षेत्र है. मोदी ने कांग्रेस पर “हिंदू आस्था को मिटाने” की साजिश रचने का भी आरोप लगाया.
कांग्रेस उम्मीदवार गोवाल कागाडा पदवी ने 1.59 लाख वोटों के अंतर से सीट जीती.
ऑल्ट न्यूज़ ने धार, मध्य प्रदेश और भिवानी, हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी के सांप्रदायिक भाषणों का डॉक्यूमेंटेशन किया था. ये दोनों सीटें बीजेपी ने जीतीं.
धार, मध्य प्रदेश: बीजेपी 2.18 लाख वोटों से जीती
बांसवाड़ा में अपने भाषण के दो हफ्ते बाद, मोदी ने 7 मई को मध्य प्रदेश के धार में एक रैली को संबोधित किया. यहां, उन्होंने मतदाताओं से भाजपा का समर्थन करने का आग्रह किया और कहा कि कांग्रेस को अयोध्या में ‘बाबरी ताला’ लगाने से रोकने के लिए उन्हें 400 सीटों की ज़रूरत है. उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति में इतना गहरे डूब जाने का आरोप लगाया कि वे यहां तक दावा कर सकते हैं कि जीवन पर पहला अधिकार उनके ‘वोट बैंक’ का है.
पीएम मोदी ने कहा, ”…मोदी को 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस कश्मीर पर धारा 370 दोबारा लागू न कर सके. मोदी को 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस अयोध्या राम मंदिर पर ‘बाबरी ताला’ न लगा दे…” उन्होंने कहा, ”कांग्रेस सरकारी ठेकों में धर्म के आधार पर कोटा देगी. वे खेलों में भी दूसरों की तुलना में अल्पसंख्यक समुदायों को प्राथमिकता देंगे. वे धर्म के आधार पर ये तय करेंगे कि क्रिकेट टीम के लिए किसे चुना जाएगा. मैं आज कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि अगर आपकी यही मंशा थी तो आपने 1947 में देश को तीन हिस्सों में क्यों तोड़ा? आपको 1947 में ही देश को पाकिस्तान घोषित कर देना चाहिए था और भारत का अस्तित्व हटा देना चाहिए था.” ऑल्ट न्यूज़ ने रिपोर्ट किया कि ये भाषण आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन था. हालांकि, भारत के चुनाव आयोग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.
भाजपा ने मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत हासिल की जिसमें धार भी शामिल है. बीजेपी उम्मीदवार सावित्री ठाकुर 2.18 लाख वोटों के अंतर से जीतीं.
भिवानी-महेंद्रगढ़, हरियाणा: बीजेपी 41 हज़ार वोटों से जीती
चुनाव आयोग द्वारा भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा को पत्र लिखकर पार्टी के स्टार प्रचारकों से सांप्रदायिक तनाव भड़काने से बचने के लिए कहने के ठीक एक दिन बाद, मोदी ने 23 मई को भिवानी-महेंद्रगढ़ में सांप्रदायिक भाषण दिया. उन्होंने INDIA गठबंधन को ‘इंडी जमात’ कहा. मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस SC, ST और OBC से कोटा लेकर मुस्लिम आरक्षण लागू करेगी. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस हरियाणा में हिंदू देवता राम का नाम लेने पर लोगों को गिरफ़्तार करेगी. उन्होंने अपने भाषण में घुसपैठिए शब्द का भी इस्तेमाल किया.
मोदी ने कहा, ”देश में कांग्रेस और इंडीवालों का बड़ा वोट बैंक है. इन लोगों ने वोट बैंक की राजनीति के लिए देश को बांट दिया. एक भारत और दो मुस्लिम देश. अब इंडी वाले दावा कर रहे हैं कि बंटवारे के बाद देश के जो संसाधन बचे हैं वो भी मुसलमानों को मिलने चाहिए. ये लोग SC, ST, OBC के लिए संवैधानिक रूप से मिले आरक्षण को छीन लेंगे और वोट जिहाद करने वालों को दे देंगे.” उन्होंने आगे कहा, “बंगाल में भी SC, ST और OBC के खिलाफ INDIA जमात की साजिश और उनकी आरक्षण विरोधी मानसिकता उजागर हो गई है. उन्होंने रातों-रात मुसलमानों को OBC सर्टिफ़िकेट दे दिया. OBC को जो आरक्षण मिलना चाहिए वो मुसलमानों और घुसपैठियों के बीच बांट दिया गया.”
भाजपा उम्मीदवार धर्मबीर सिंह ने 41,510 वोटों के अंतर से भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट जीती.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.