आखिरी चरण के मतदान से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इंडिया टुडे के हवाले से एक एग्जिट पोल ग्राफ़िक वायरल हुआ जिसमें अमृतसर में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. वायरल ग्राफ़िक के मुताबिक, बीजेपी को लोकसभा सीट पर 33 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है.

यूजर्स ने इसे बढ़ा-चढ़ाकर बताते हुए कहा कि भाजपा उम्मीदवार तरणजीत सिंह संधू अमृतसर में आप के कुलदीप सिंह धालीवाल, कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला और शिरोमणि अकाली दल के अनिल जोशी के खिलाफ़ जीत रहे हैं.

X यूज़र माइकल राहुल ने इस ग्राफ़िक को 27 मई को ट्वीट किया था. (आर्काइव)

फ़ेसबुक पर कई अन्य यूज़र्स ने भी इसी दावे के साथ एग्ज़िट पोल ग्राफ़िक पोस्ट किया.

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

सबसे पहले, ये ध्यान दिया जाना चाहिए कि मतदान के आखिरी दिन 1 जून तक एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया की शुरुआत में इसकी घोषणा की.

इसके अलावा, अमृतसर लोकसभा सीट पर 1 जून को मतदान हुआ था. इसलिए, 27 मई को एग्जिट पोल के आंकड़े मौजूद नहीं हो सकटे. इससे पता चलता है कि वायरल ग्राफ़िक असली नहीं है.

हमने ये भी नोटिस किया कि आजतक और इंडिया टुडे के समाचार निदेशक राहुल कंवल ने वायरल एग्जिट पोल ग्राफ़िक के बारे में ट्वीट किया और पुष्टि की कि ये फ़र्ज़ी था.

कुल मिलाकर, ये साफ़ है कि इंडिया टुडे के हवाले से 27 मई को वायरल हुआ अमृतसर एग्जिट पोल का डेटा ग़लत है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.