कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पोस्ट की गई एक इंस्टाग्राम स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल है. स्क्रीनशॉट में टेंट्स की कतारें दिखती हैं और बैकग्राउंड में बर्फ से ढके पहाड़ दिखाई दे रहे हैं, साथ ही उस पर ‘ऑल आईज ऑन POK (सभी की नज़रें पीओके पर)’ लिखा है. कई राईटविंग हैंडल्स ने ये स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया गया है.
ये स्क्रीनशॉट फ़िलिस्तीन में चल रहे इज़राइल-हमास युद्ध के संदर्भ में वायरल हुआ था. इस युद्ध में 15 हज़ार से ज़्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है और 82 हज़ार से ज़्यादा लोग घायल हैं. 26 मई की रात को, इज़राइल ने दक्षिणी गाज़ा के राफा क्षेत्र पर हवाई हमले किए. ये हमला क्षेत्र विस्थापित फिलिस्तीनियों के लिए किया गया था. इस हमले से हुई मौतों ने सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर आक्रोश पैदा किया. मशहूर हस्तियों सहित दुनिया भर के लोगों ने इस घटना की निंदा की और ‘ऑल आईज ऑन राफ़ा’ (सभी की नजरें राफा पर)’ टेक्स्ट के साथ टेंट शिविरों को दिखाने वाली एक AI-जेनरेटेड तस्वीर शेयर किया गया.
इसके बाद, कई भाजपा समर्थक इन्फ्लुएंसर ने AI-जनरेटेड ग्राफ़िक को शेयर करने के लिए मशहूर हस्तियों को निशाना बनाया और इस तस्वीर के एक एडिटेड ग्राफ़िक को ‘ऑल आईज ऑन POK’ टेक्स्ट के साथ शेयर करना शुरू कर दिया.
X पर एक वेरिफ़ाईड अकाउंट ‘@Incognito_qfs’ ने स्क्रीनशॉट को इस कैप्शन के साथ शेयर किया, “ऑल आईज ऑन POK ~ नरेंद्र मोदी.” इस ट्वीट को आर्टिकल लिखे जाने तक 489,000 बार देखा गया, साथ ही इसे 24,000 लाइक्स और 4,100 रीट्वीट मिलें. इस अकाउंट को पहले भी कई बार ग़लत सूचनाएं शेयर करते हुए पाया गया है.
All eyes on PoK 👀👀
~ Narendra Modi pic.twitter.com/8sy1AoyMC2
— Incognito (@Incognito_qfs) May 28, 2024
एक और वेरिफ़ाईड अकाउंट, @jpsin1 (जिसे पीएम भी X पर फ़ॉलो करते हैं) ने भी स्क्रीनशॉट शेयर किया.
All eyes on PoK 👀👀
~ Narendra Modi pic.twitter.com/nsMp51PgOC
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) May 29, 2024
कई यूज़र्स ने इसे X पर भी शेयर किया.
फ़ैक्ट-चेक
सबसे पहले, ऑल्ट न्यूज़ ने गूगल पर सबंधित की-वर्ड्स सर्च किया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इंस्टाग्राम पर ऐसी पोस्ट शेयर करने पर कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली. अगर उन्होंने ‘ऑल आईज ऑन POK’ टेक्स्ट के साथ एक एडिटेड ग्राफ़िक शेयर किया होता, तो निश्चित रूप से मीडिया में इसकी ख़बर छपी होती.
कई यूज़र्स ने मशहूर हस्तियों द्वारा “ऑल आइज़ ऑन राफ़ा” पोस्ट का संकलन शेयर किया था. हमने देखा कि अभिनेत्री गौहर खान द्वारा अपलोड की गई इंस्टाग्राम स्टोरी के कुछ डिटेल वायरल स्क्रीनशॉट की तरह ही थे. उदाहरण के लिए, स्टोरी का टोटल नंबर, अपलोड का समय और शेयर की संख्या (12.4M) वही थी जो वायरल तस्वीर में थी.
वायरल स्क्रीनशॉट को करीब से देखने पर ऊपरी बाएं कोने पर पीएम के हैंडल नेम के ठीक बगल में ‘1 h’ (1 घंटा) का निशान दिखाई दे रहा. इसका मतलब ये है कि स्क्रीनशॉट स्टोरी पोस्ट होने के एक घंटे बाद लिया गया था. अगर प्रधानमंत्री ने सच में ऐसा ग्राफ़िक शेयर किया होता, तो सोशल मीडिया यूज़र्स ने अलग-अलग समय-सीमाओं को दिखाते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी के अलग-अलग स्क्रीनशॉट शेयर किए होते. हालांकि, पीएम मोदी द्वारा इंस्टाग्राम स्टोरी के रूप में शेयर की गई सभी तस्वीरों पर एक ‘1 घंटा’ का ही निशान था.
कुल मिलाकर, इन सभी बातों से पता चलता है कि वायरल स्क्रीनशॉट फर्ज़ी है. प्रधानमंत्री मोदी ने इंस्टाग्राम पर ‘ऑल आईज ऑन POK’ मैसेज शेयर नहीं किया.
अबीरा दास ऑल्ट न्यूज़ में इंटर्न हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.