भाजपा के ऑफिशियल हैंडल ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी का 18 सेकेंड का एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि राहुल गांधी ने भारत माता पर शर्मनाक सवाल उठाते हुए कहा कि “ये भारत माता है कौन, है क्या?”
ये भारत माता है कौन, है क्या, asks puppet of George Soros. Shameful. pic.twitter.com/8S3UVBCrJP
— BJP (@BJP4India) November 19, 2023
भाजपा दिल्ली के पूर्व प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल ने राहुल गांधी का ये वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि विदेशी औरत की कोख से जन्मी औलाद ही ये सवाल पूछ सकती है कि भारत माता कौन है? (आर्काइव लिंक)
भाजपा प्रवक्ता अनुजा कपूर ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए राहुल गांधी को देशद्रोही बताया. (आर्काइव लिंक)
उत्तर प्रदेश भाजपा यूथ विंग की सोशल मीडिया हेड ऋचा राजपूत, भाजपा मुंबई के प्रवक्ता सुरेश नखुआ, भाजपा दिल्ली, भाजपा छत्तीसगढ़ समेत कई और भाजपा नेताओं और समर्थकों ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि उन्होंने भारत माता पर सवाल उठाया और पूछा कि भारत माता कौन है?
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने भाजपा द्वारा शेयर किए गए वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया कि इसके आगे का हिस्सा काट दिया गया है. और इसी कारण वक्तव्य का संदर्भ समझ नहीं आ रहा. ज़्यादा जानकारी जुटाने के लिए हमने की-वर्ड्स सर्च किया. और हमें अमर उजाला का 19 नवंबर का एक आर्टिकल मिला. इस रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान के बूंदी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत माता कौन है? उसके बाद उन्हींने कहा कि भारत माता इस देश के लोग हैं. उन्होंने कहा कि ये धरती भारत माता है और हर वो आदमी जिसके अंदर इस नारे की आवाज गूंजती है वो सभी भारत माता हैं.
हमें इस भाषण का लंबा वर्ज़न भी यूट्यूब पर मिला. इस वीडियो में 52 सेकंड से राहुल गांधी कहते हैं “अभी चंदना जी ने नारा लगवाया, भारत माता की जय. तो सवाल है, सब लोग यह नारा लगाते हैं. बहुत सुनने को मिलता है भारत माता की जय. मगर ये भारत माता है कौन? ये है क्या? सवाल है, जिसकी हम जय करते हैं, सब लोग करते हैं, मैं करता हूं, आप लोग करते हो, सब लोग करते हैं. तो ये भारत माता, ये है कौन? देखिए, ये भारत माता, ये धरती है. ये भारत माता इस देश के लोग हैं. आप सबके भाई, बहन, माता-पिता, गरीब लोग, अमीर लोग, बुज़ुर्ग लोग, सारे के सारे जो लोग हैं जिनमें ये आवाज गूंजती है भारत माता की, ये भारत माता है.”
कुल मिलाकर, भारतीय जनता पार्टी और उससे जुड़े नेताओं ने राहुल गांधी के भाषण का क्लिप्ड वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि उन्होंने भारत माता पर सवाल उठाया. जबकि असल में वो जनता को संबोधित करते हुए कह रहे थे कि भारत माता कौन है? ये धरती और यहां के लोग, भारत माता हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.