19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल मैच था. इस मैच का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया गया था. इसी दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें भारतीय क्रिकेट फैंस से खचाखच भरे स्टेडियम में हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा है. इस वीडियो के साथ कई मीडिया आउटलेट्स ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाख की तादात में दर्शकों ने हनुमाना चालीसा का पाठ किया.
RSS की मुखपत्रिक पांचजन्य ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए दावा किया कि ये फाइनल मैच के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हनुमान चालीसा के पाठ का वीडियो है. (आर्काइव लिंक)
फाइनल मैच के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हनुमान चालीसा का पाठ।#INDvsAUSfinal pic.twitter.com/IJoMJJbL3z
— Panchjanya (@epanchjanya) November 19, 2023
ज़ी न्यूज़ ने आर्टिकल में इस वीडियो के हवाले से दावा किया कि मैच शुरू होने से पहले वहां मौजूद भारतीय फैंस ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. (आर्काइव लिंक)
राइट-विंग प्रॉपगेंडा वेबसाइट ऑपइंडिया ने भी वीडियो पब्लिश करते हुए ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव लिंक)
ऐसे ही एबीपी न्यूज़ गुजराती, एशियानेट न्यूज़, लेटेस्टली, इत्यादि ने भी आर्टिकल पब्लिश करते हुए ऐसा ही दावा किया.
वेरिफ़ाइड X अकाउंट ‘@chandan_stp’ ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “हनुमान चालीसा में भी कोई ताकत नही 1 लाख लोग हनुमान चालीसा का जाप कर रहे है फिर भी इंडिया हार गई”. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
हनुमान चालीसा में भी कोई ताकत नही 1 लाख लोग हनुमान चालीसा का जाप कर रहे है फिर भी इंडिया हार गई #INDvsAUSfinal pic.twitter.com/i8gWs4J3D3
— chandan (@chandan_stp) November 20, 2023
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें ये वीडियो कई यूज़र्स द्वारा पिछले महीने यानी अक्टूबर में इंटरनेट पर अपलोड किया हुआ मिला. यहां ये बात टॉ साफ हो जाती है कि ये वीडियो 19 नवंबर को आयोजित क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच का वीडियो नहीं है.
हमने यूट्यूब पर हनुमान चालीसा से संबंधित की-वर्ड्स सर्च भी किया. हमें यूट्यूब चैनल ‘जयपुर वाले‘ का 3 जून का एक वीडियो मिला जिसमें एक मंदिर के आगे बैठी भीड़ हनुमान चालीसा का जाप कर रही है. इस वीडियो में वही ऑडियो है जो स्टेडियम में भीड़ द्वारा हनुमान चालीसा पढ़ने के दावे के साथ वायरल है. यानी, इस वीडियो से ऑडियो को छांटकर, स्टेडियम वाले वीडियो में जोड़ दिया गया है. ताकि ऐसा लगे कि स्टेडियम में लाखों की तादात में लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया.
यही वीडियो ‘जयपुर वाले’ के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी 3 जून को पोस्ट किया गया था जिसमें इस सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ का स्थान सांगानेरी गेट, जयपुर बताया गया है.
View this post on Instagram
कुल मिलाकर, कई मीडिया आउटलेट्स ने स्टेडियम के पुराने और एडिटेड वीडियो के आधार पर खबर चलाते हुए झूठा दवा किया कि क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल मैच के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाखों लोगों ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.