पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक 11 सेकंड की वीडियो क्लिप में यह कहते हुए सुना जा सकता है, “कुछ नहीं होने वाला मैं तो लंदन चला जाऊंगा, मेरे बच्चे तो जाके अमेरिका में पढेंगे । मेरा हिंदुस्तान से कुछ लेन-देना नहीं है, मेरे पास हजारों करोड़ रूपये हैं, मैं तो कभी भी चला जाऊंगा”। इसे भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी प्रीति गांधी ने ट्वीट किया है।
Namaste London!! ;)) pic.twitter.com/467zWGfRHz
— Priti Gandhi (@MrsGandhi) October 13, 2019
अकाली दल के विधायक मनजिंदर एस सिरसा ने भी इस वीडियो को एक संदेश के साथ साझा किया, “बस इसलिए भारत की जनता को तुम पसंद नहीं हो।” इस लेख के लिखे जाने तक सिरसा के ट्वीट को 896 बार रिट्वीट किया जा चूका है।
बस इसलिए भारत की जनता को तुम पसंद नहीं हो @RahulGandhi pic.twitter.com/FrDzc22JiO
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) October 13, 2019
समान दावे से यह वीडियो क्लिप फेसबुक पर भी प्रसारित है। वीडियो के साथ साझा संदेश के मुताबिक –“ये हैं गांधी परिवार की असलियत! ये जनता को अपने बाप की अमानत समझ के रखे है, और धमकी दे रहे है कि मैं लंदन चला जाऊंगा और मेरे बच्चे अमेरिका में पढ़ेंगे! इनको आज ही लंदन भेज दो! या तो सबसे अच्छा इनके असली घर पाकिस्तान ही भेज दो!”
क्लिप वीडियो
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल यह क्लिप 13 अक्टूबर, 2019 को महाराष्ट्र के लातूर में राहुल गांधी के पूर्ण भाषण का हिस्सा है, जहाँ वे घोषित भगोड़े व्यापारी मेहुल चोकसी और नीरव मोदी के बारे में बात कर रहे थे। इन दोनों को पंजाब नेशनल बैंक के 14,000 करोड़ रुपये के घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए जांच के दायरे में रखा है।
नीचे पोस्ट किए गए वीडियो में 15:10 मिनट पर राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “नीरव मोदी, मेहुल चौकसी अच्छी नींद लेते है। बिना कोई डर, कुछ नहीं होने वाला, मैं तो लंदन चला जाऊंगा। मेरे बच्चे तो जाके अमेरिका में पढ़ेंगे। मेरा हिंदुस्तान से कोई लेनादेना नहीं है। नरेंद्र मोदी जी का मैं तो मित्र हूँ। मेरे पास तो हजारों करोड़ों रूपये है। मैं तो कभी भी चला जाऊंगा। ये हिंदुस्तान की सच्चाई है।”
राहुल गांधी जब वह नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के बारे में बात करते है, वह भाग वीडियो से हटाकर इसे क्लिप कर दिया गया ताकि यह दर्शाया जा सके कि वह अपने बारे में बात कर रहे है। “मैं तो नरेंद्र मोदी का मित्र हूँ”, इस हिस्से को भी निकाल दिया गया ताकि दावे को बरक़रार रखा जा सके।
अंत में, हमने अपनी जाँच में पाया कि क्लिप किये गए वीडियो को सोशल मीडिया में झूठे तरीके से साझा किया जा रहा है ताकि यह दर्शाया जा सके कि राहुल गांधी भारत छोड़ कर विदेश में बसना चाहते हैं। हालांकि, वह अपने बारे में बात नहीं कर रहे थे बल्कि वह नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का मज़ाक उड़ाते हुए यह कह रहे थे।
[अपडेट: इस लेख में पहले प्रीति गाँधी को बीजेपी का राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी लिखा गया था। वो बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी हैं, जिसे सुधार कर दिया गया है।] ]सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.