कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने 15 अक्टूबर को 6 सेकंड का एक वीडियो ट्वीट किया. इस वीडियो में मध्य प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और खांडवा से सांसद नंद कुमार चौहान को कहते हुए सुना जा सकता है, “UP में ऐसी भी महिलाएं हैं जो हर हफ़्ते बच्चा देती हैं, साल भर में 52 बच्चे देती हैं.”
इस वीडियो को ट्वीट करते हुए दिग्विजय सिंह ने नन्द कुमार को संबोधित करते हुए उनसे सवाल किया कि क्या उन्होंने जो कहा, सही है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
नंद कुमार जी जो इस विडियो पर आपके उत्तर प्रदेश की महिलाओं के बारे में बयान आ रहा है वह क्या सही है? हम भी ऐसी महिलाओं के बारे में जानना चाहेंगे। pic.twitter.com/UacIRc254a
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 15, 2020
इसी दावे के साथ ये वीडियो फ़ेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है.
फ़ैक्ट-चेक
दरअसल दिग्विजय सिंह ने नंद कुमार चौहान का अधूरा वीडियो शेयर किया है. ये एक काफ़ी पुराना वीडियो है. ऑल्ट न्यूज़ ने इसकी पड़ताल अप्रैल, 2019 में की थी. असल में ये वायरल वीडियो एक बड़े वीडियो का हिस्सा है. अप्रैल 2019 में भी इसी क्लिप्ड वीडियो से नंद कुमार को निशाना बनाया गया था.
असली वीडियो जब हम देखेंगे तो मालूम चलेगा कि नंद कुमार राहुल गांधी के एक वायरल वीडियो की बात कर रहे थे. वो कहते हैं कि राहुल गांधी ने कहा है कि ‘UP में ऐसी भी महिलाएं हैं जो हर हफ़्ते बच्चा देती हैं.’ पूरा वीडियो नीचे पोस्ट किया गया है.
क्या राहुल गांधी ने कभी ऐसा कहा?
इस दावे की पड़ताल भी ऑल्ट न्यूज़ ने अप्रैल, 2019 में की थी. उस समय लोकसभा चुनाव से पहले BJP सांसद आरके सिन्हा ने एक क्लिप्ड वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी पर भद्दे कमेंट्स किए थे. असली वीडियो नवम्बर, 2011 में उत्तर प्रदेश के फूलपुर का है जहां राहुल गांधी भाषण दे रहे थे. इस वीडियो में वो उत्तर प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बात कर रहे थे. उन्होंने एक RTI के जवाब का हवाला देते हुए कहा था, “हमने RTI मांगा. RTI में जो हमें रिपोर्ट मिली… यूपी में ऐसी महिलाएं हैं, जो हर सप्ताह एक बच्चा पैदा कर सकती हैं. ऐसी महिलाएं हैं जो साल में 52 बच्चे दे रही हैं. एक ही नाम है. 1400 रुपये हर सप्ताह उनकी जेब में और एक ही… एक महिला नहीं है. हज़ारों महिलाएं हैं.”
यानी, पहले राहुल गांधी के लगभग 9 साल पुराने भाषण के एक छोटे से हिस्से को गलत संदर्भ देते हुए शेयर किया गया था. फिर, उस क्लिप के वायरल होने के बाद BJP नेता नंद कुमार ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसी का हवाला दिया. इसके बाद अब नंद कुमार का ही वीडियो क्लिप होकर शेयर किया जाने लगा. जबकि इस क्लिप की (राहुल गांधी के भाषण के उस छोटे से हिस्से की) सच्चाई 2019 में ही सभी के सामने लायी गयी थी. मज़ेदार बात ये है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह जिस बात को लेकर भाजपा के नेता पर निशाना साध रहे है, कभी वही बात राहुल गांधी का मज़ाक उड़ाए जाने के लिए इस्तेमाल हो रही थी.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.