मणिपुर कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 23 जनवरी को, राहुल गांधी के क्षेत्र अमेठी में हुए विकास और पीएम मोदी के क्षेत्र वाराणसी में भाजपा के 4.5 साल के शासन में आए ह्रास का प्रदर्शन करने के लिए, चार तस्वीरों का एक कोलाज ट्वीट किया गया। इसमें मणिपुर कांग्रेस ने लिखा — “हालाँकि पीएम मोदी और भाजपा सरकार HAL के योगदान को नहीं मानते, लेकिन अमेठी के लोगों को अपने जिले में HAL के कार्य पर गर्व है — जो 1100 कुशल श्रमिकों और 200 अभियंताओं को रोजगार देता है। #AmethiKiPragati – (अनुवादित)।”

यह ट्वीट दोपहर 1:08 बजे किया गया गया था, और तुरंत ही, महिला कांग्रेस की महासचिव और सोशल मीडिया प्रभारी चित्रा सरवरा ने भी उन्हीं तस्वीरों का सेट ट्वीट किया। उनका ट्वीट कहता है — “काम किया है- @RahulGandhi बस नाम किया है -@narendramodi”

हिमाचल कांग्रेस और उत्तराखंड कांग्रेस ने भी वह कोलाज ट्वीट किया।

पुरानी तस्वीरें

ऑल्ट न्यूज़ ने, इन तस्वीरों को रिवर्स सर्च करने पर, पाया कि नीचे दाहिने तरफ की एक तस्वीर कम से कम 2011 जितनी पुरानी है। वेबसाइट ‘वाटर एंड मेगा सिटीज’ (Water and Megacities) ने 28 जुलाई, 2011 को प्रकाशित वाराणसी पर अपने लेखों में से एक में इस तस्वीर को दिया था। ट्विटर यूजर अंकुर सिंह ने इस पर ध्यान दिलाया था। यह वेबसाइट अब उपलब्ध नहीं है, हालांकि, गूगल सर्च अभी भी उस लेख तक ले जाता है।

हमने यह भी पाया कि 2012 में गड्ढों के बारे में प्रकाशित एक लेख में दैनिक जागरण ने उसी तस्वीर का उपयोग किया था।

क्योंकि यह तस्वीर इंटरनेट पर 2014 के पहले से मौजूद है, इसलिए यह भाजपा के पिछले 4.5 साल के खराब शासन का प्रदर्शन नहीं कर सकती।

कांग्रेस द्वारा इस्तेमाल की गई दूसरी तस्वीर (ऊपर-दाएं) भी पुरानी है। हालांकि, यह 2014 से पहले की नहीं है। हमने पाया कि यह तस्वीर अमरीकन फोटो संग्रह एजेंसी शटरस्टॉक (Shutterstock) में 2015 में पोस्ट किए गए एक वीडियो से लिया गया स्क्रीन ग्रैब है।

इसलिए, कांग्रेस ने भाजपा को निशाना बनाने के लिए– यह बताकर कि पिछले 4.5 साल में पीएम मोदी के क्षेत्र वाराणसी में भाजपा ने विकास की पहल में योगदान नहीं किया है — पुरानी तस्वीरों का इस्तेमाल किया। पूर्व में, भाजपा ने, पीएम मोदी के कार्यकाल में पूर्ण हुईं आधारभूत संरचना की परियोजनाओं को दिखलाने के लिए, पुरानी तस्वीरों (1, 2) का उपयोग किया था।

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Pooja Chaudhuri is a researcher and trainer at Bellingcat with a focus on human rights and conflict. She has a Master's in Data Journalism from Columbia University and previously worked at Alt News.