मंदिर में तोड़-फोड़ दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल है. सुदर्शन न्यूज़ ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “नफ़रत की उन्मादी आंधी की चपेट में आया दिल्ली का एक और मन्दिर..” (आर्काइव लिंक). सुदर्शन न्यूज़ ने इस घटना का एक और वीडियो ट्वीट किया है जिसमें रिपोर्टर मंदिर में हुई तोड़फोड़ के दृश्य दिखाता है. (आर्काइव लिंक)
“नफ़रत की उन्मादी आंधी की चपेट में आया दिल्ली का एक और मन्दिर..”
द्वारका के ककरौला गाँव मे पवित्र नवरात्रि की रात को 3 मंदिरों की मूर्तियों को किया गया खंडित.
क्षेत्र में तनाव और धार्मिक समुदाय बेहद आक्रोशित.
दोज़ख बनती दिल्ली.@DCPDwarka @DelhiPolice @CPDelhi @HMOIndia pic.twitter.com/TpYwoqrSjK
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) April 13, 2021
सुदर्शन न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ़ सुरेश चव्हाणके ने सुदर्शन न्यूज़ की ग्राउन्ड रिपोर्ट का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “जिहादियों ने जहाँ पर मूर्तियों को तोड़ा, उसी मंदिर से ग्राउंड रिपोर्ट।”. (आर्काइव लिंक)
जिहादियों ने जहाँ पर मूर्तियों को तोड़ा, उसी मंदिर से ग्राउंड रिपोर्ट। pic.twitter.com/0e0gNoErfc
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) April 13, 2021
भाजपा दिल्ली के मीडिया हेड नवीन कुमार ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए दावा किया कि मंदिरों में तोड़फोड़ की घटना के पीछे जिहादी’ थे. (आर्काइव लिंक)
दिल्ली में द्वारका के पास #ककरोला गाँव मे जिहादियों द्वारा नवरात्रो से ठीक एक दिन पहले हनुमान मंदिर में देवी देवताओं की मुर्तिया तोड़ दी गयी। गंगा जमुनी तहजीब वाले अब कहाँ है जो भाई-चारा की बात करते हैं, या हिन्दू उनके लिए सिर्फ़ चारा है?@DelhiPolice आरोपियो को जल्द गिरफ्तार करे। pic.twitter.com/htzp6437QU
— Naveen Kumar (@naveenjindalbjp) April 13, 2021
विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने ये वीडियो ट्वीट किया. साथ में उन्होंने इस घटना का विरोध कर रहे VHP कार्यकर्ताओं का भी एक वीडियो ट्वीट किया है. (आर्काइव लिंक)
मंदिरों में देवी-देवताओं की मूर्ति विध्वंस से आक्रोशित हिन्दू समाज पश्चिमी दिल्ली में सड़कों पर उतर आया है। देखना यह है कि यहां की सरकार हिन्दू रक्षार्थ कब अपनी तन्द्रा से जागेगी..!! pic.twitter.com/FkFDTItSFO
— विनोद बंसल (@vinod_bansal) April 13, 2021
इसके अलावा, सुदर्शन न्यूज़ के रिपोर्टर निमित त्यागी, ट्विटर हैन्डल ‘@AchAnkurArya’ और भाजपा सदस्य संदीप ठाकुर ने भी इस घटना के बारे में ट्वीट किया है.
और हमारी सरकार व कोर्ट इन्हे दामाद बनाए बैठे हैं। ये सब हरकतें देश को गृहयुद्ध में धकेलने का प्लान तो नही? https://t.co/DCBIXSBm9p
— Ach. Ankur Arya (@AchAnkurArya) April 13, 2021
फ़ैक्ट-चेक
ट्विटर पर कई नामी लोगों द्वारा इस वीडियो के साथ तरह-तरह के दावे किये जाने पर द्वारका के डीसीपी ने इस घटना की जानकारी देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने बताया कि इस मामले में उसी इलाके में रहनेवाले महेश नाम के एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है. इस मामले में कोई सांप्रदायिक ऐंगल होने की बात से उन्होंने इनकार किया है.
Miscreant Mahesh@ Bhut (45yr), a resident of same locality, has been arrested in our prompt action. Says he was aggrieved on God due to inadequate rainfall. There is no communal angle in this unfortunate incident.@DelhiPolice
— DCP/Dwarka, Delhi (@DCPDwarka) April 13, 2021
आगे, सर्च करते हुए हमें द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की 13 अप्रैल की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि इस मामले में गिरफ़्तार आरोपी महेश, भरत विहार जेजे कॉलोनी में रहता है. पेशे से वो एक मोची है. पुलिस के मुताबिक इस घटना की जानकारी सबसे पहले पुजारी ने दी थी जिसने सुबह 3 अलग-अलग जगहों पर खंडित हनुमान की मूर्तिया देखी थीं. रिपोर्ट में महेश के ऐसा करने के पीछे का कारण उसकी भगवान से नाराज़गी बताई गई है. महेश इलाके में कम बारिश को लेकर भगवान से नाराज़ था और उसने गुस्से में इस तरह की हरकत की थी.
आज तक ने भी दिल्ली के द्वारका में हुई घटना के बारे में आर्टिकल पब्लिश किया था.
यानी, भगवान से नाराज़गी के चलते एक व्यक्ति के हिन्दू देवताओं की मूर्ति तोड़ने की घटना को सुरेश चव्हाणके समेत अन्य भाजपा समर्थकों ने सांप्रदायिक ऐंगल से शेयर किया. सुरेश चव्हाणके ने पहले भी सोशल मीडिया पर कई गलत जानकारियां शेयर की हैं जिसपर लिखे हमारे आर्टिकल्स आप यहां पर पढ़ सकते हैं.
NDTV पर सोशल मीडिया का निशाना, लेकिन क्या उसने झूठ रिपोर्ट किया था?
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.