सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि एक RSS सदस्य को पुलिस ने पकड़ा है. दावा किया जा रहा है कि ये शख्स बुर्का पहनकर पाकिस्तानी झंडा लहरा रहा था. ट्विटर पर खुद को ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स हरियाणा के अध्यक्ष बताने वाले राजू उपमन ने ये वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा – “बुर्का पहनकर पाकिस्तान का झंडा लहरा रहा था यह आर . एस .एस . का भ***.” इस ट्वीट की 4 हज़ार से अधिक रीट्वीट मिल चुके हैं और वीडियो 1 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. (ट्वीट का आर्काइव)
बुर्का पहनकर पाकिस्तान का झंडा लहरा रहा था यह आर . एस .एस . का भड़वा। @ProfNoorul जी ,@NayakRagini जी, @LambaAlka जी, pic.twitter.com/3CmLtiqZ14
— RAJU UPMAN (@RajuUpman13) August 15, 2020
फ़ेसबुक पर भी ये वीडियो शेयर करते हुए लगभग यही दावा किया जा रहा है. कुछ लोग बुर्के में दिख रहे व्यक्ति को BJP नेता भी बता रहे हैं.
फ़ैक्ट-चेक
हमने देखा कि राजू उपमन के ट्वीट पर कुरनूल के एसपी डॉ. फ़कीरप्पा कागेनेल्ली ने रिप्लाइ करते हुए बताया है कि वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है. उन्होंने लिखा है, “बुर्का में दिख रहे व्यक्ति को पुलिस ने अवैध रूप से शराब ले जाते हुए पकड़ा था. ये घटना 7 अगस्त की है.”
Facts#
The burqa clad man in this video was found carrying liquor bottles
illegally across state from Telangana to Kurnool, Andhrapradesh. Caught by Excise police, was reported on 7-8-2020 in Kurnool Taluka Police station.https://t.co/GDdPPW7wK5
Stop spreading misinformntion— Dr.Fakkeerappa Kaginelli IPS (@SP_Kurnool) August 16, 2020
एसपी ने ट्वीट में ETV आंध्र प्रदेश की एक वीडियो रिपोर्ट शेयर की है जिसमें इस वायरल हो रहे वीडियो के बारे में जानकारी दी गयी है. ये रिपोर्ट 7 अगस्त की है. रिपोर्ट के अनुसार, आंध प्रदेश पुलिस ने कुछ अन्य लोगों के साथ बुर्का पहने हुए एक आदमी को शराब की तस्करी के मामले में गिरफ़्तार किया है.
हमने कुरनूल के एसपी डॉ. फ़कीरप्पा कागेनेल्ली से संपर्क किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि ये दावा बिलकुल गलत है. उन्होंने कहा, “मामला शराब तस्करी से जुड़ा है. चेक-पोस्ट पर पुलिस से बचने के लिए वह व्यक्ति महिला के भेष में था. दो लोग बाइक से शराब लेकर तेलंगाना से आंध्र प्रदेश की तरफ आ रहे थे. जिसमें से एक ने ये सोचकर महिला का भेष बनाया था कि ऐसा करने पर पुलिस उन्हें चेक-पोस्ट पर नहीं रोकेगी. दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है.” उन्होंने हमसे इस मामले की FIR कॉपी शेयर की. शिकायत के अनुसार, सतीश गौड़ (उम्र 46 साल) और मोहम्मद आरिफ़ (उम्र 35 साल) को आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के पंचलिंगला चेक-पोस्ट पर शराब की तस्करी के मामले में गिरफ़्तार किया गया है.
इस तरह बुर्का पहने दिख रहे व्यक्ति को पुलिस ने शराब की तस्करी के मामले में गिरफ़्तार किया था. और सोशल मीडिया पर ये वीडियो RSS और बीजेपी से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.