मुस्लिम टोपी पहने दो व्यक्तियों को भारत का राष्ट्रीय ध्वज जलाते हुए दर्शाता एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा कि दिल्ली के शाहीन बाग में CAA और NRC के विरोध में मुसलमानों ने भारत का राष्ट्रीय ध्वज जलाया। तस्वीर पर अंकित संदेश में लिखा है, “शाइन बाग मैं मुसलमानों ने CAA NRC के विरोध में तिरंगा जलाया है मुसलमान आतंकवादी देशद्रोही है अब मुसलमानों को भगाना है पाकिस्तान में, हिन्दू भाई एक हो जाए, जाऊ श्री राम” प्रदीप लोधी नामक फेसबुक यूज़र ने इस तस्वीर को मोदी ‘2.0 (मोदी समर्थक जुड़े)‘ ग्रुप में पोस्ट किया है, जिसे इस लेख के लिखे जाने तक 1100 से अधिक बार शेयर किया जा चूका है।
एक अन्य यूज़र अनुराधा हिन्दु ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, “#संविधान बचाओ की रैली में #तिरंगा जला रहे हे. #गद्दार #कॉम #मुसलमान #बहिस्कार”
ट्विटर पर भी इस तस्वीर को शेयर किया गया है।
अभी तो चर्चा हुआ था ग़ालिब
अभी से ये मेरा देश जलाने लगे #बज़्म #alfazmere pic.twitter.com/t5q3RU9H93— ™G😘🚩 (@Ghamandilassi) February 2, 2020
पाकिस्तान की तस्वीर
ऑल्ट न्यूज़ ने इस तस्वीर की पड़ताल पिछले साल मई में ही की थी, जब यह एक अन्य भ्रामक दावे से वायरल थी। ये तस्वीर लगभग पांच साल पुरानी है और पाकिस्तान की है।
जुलाई 2015 में, इस तस्वीर को एक ब्लॉग के साथ प्रकाशित किया गया था, जिसका शीर्षक था, “पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने पीएम नरेंद्र मोदी का पोस्टर जलाया”। -(अनुवाद) उस विरोध प्रदर्शन से संबंधित तस्वीरों की खोज करने पर, हमें एक एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के फोटोग्राफर द्वारा खींची गई मूल तस्वीर मिली।
उस तस्वीर के साथ पोस्ट किया गए कैप्शन में लिखा है, “मुल्तान, पाकिस्तान में गुरुवार 11 जून 2015 को पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान भारतीय झंडे को जलाया। पाकिस्तान ने, उस युद्ध, जिसमें 1971 तक पाकिस्तान का हिस्सा रहे क्षेत्र में अलगाववादियों के युद्ध के बाद स्वतंत्रता हासिल कर बांग्लादेश बनाया, कथित तौर पर भारतीय बलों की भूमिका मानने वाली भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।” -(अनुवाद)
इस तरह पाकिस्तान की एक पांच साल पुरानी तस्वीर को इस झूठे दावे से फिर से प्रसारित किया जा रहा है कि शाहीन बाग़ में मुस्लिमों ने CAA-NRC विरोध प्रदर्शन के दौरान भारतीय झंडा जलाया है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.