‘चंद्रयान-2 द्वारा ली गईं पृथ्वी की पहली तस्वीरों’ के रूप में सोशल मीडिया में कई तस्वीरें प्रसारित हुई हैं। “चंद्रयान -2 ने खींची पृथ्वी माँ की पहली फ़ोटो। आप भी देखिए और निहाल हो जाइए कि हम ब्रम्हाण्ड के कितने अद्भुत स्थल पर रहते हैं।” –यह संदेश, फेसबुक पर ‘चिरकुट बाबा के क्रेजी वचन ग्रुप’ में इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए एक उपयोगकर्ता ने लिखा है। इस लेख को लिखते वक़्त तक उनके पोस्ट को 5,500 लाइक और 3,300 बार साझा किया गया है।

तथ्य-जांच

ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि साझा की गई सभी तस्वीरें या तो पुरानी या डिजिटल रूप से बनाई गईं थीं, इसलिए ये भारतीय अंतरिक्ष यान द्वारा भेजी गई तस्वीरें नहीं हैं।

पहली तस्वीर

यह तस्वीर नासा द्वारा 2008 में अपलोड की गई थी और इसे ‘एनीमेशन’ का कैप्शन दिया गया है।

एक अन्य संबंधित लेख में, नासा ने इसे “अंतरिक्ष में तूफान की एक परिकल्पना” के रूप में वर्णित किया था।

दूसरी तस्वीर

नीचे दी गई तस्वीर एक वेबसाइट पर मिली, जिसने इसे “एंड्रॉइड के लिए HD स्पेस वॉलपेपर” बताया गया था।

तीसरी तस्वीर

तीसरी तस्वीर 2012 में ‘आईफोन वॉलपेपर’ के रूप में एक वेबसाइट द्वारा अपलोड की गई थी।

चौथी तस्वीर

यह, 2009 की निकोलस केज की फिल्म ‘KNOWING’ का एक पोस्टर है।

पांचवीं तस्वीर

हमें यह तस्वीर विंडोज फोन के लिए 3डी वॉलपेपर के रूप में 2004 के एक ब्लॉग में मिली है।

जुलाई में ऐसी ही गलत सूचना चंद्रयान-2 लॉन्च होने के बाद प्रसारित की गई थी। ऑल्ट न्यूज़ की पहले की गई तथ्य-जाँच यहाँ पढ़ी जा सकती है।

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Pooja Chaudhuri is a senior editor at Alt News.