“माता-पिता द्वारा पेट्रोल भरवाते समय बच्चे गाड़ी में मोबाइल पर गेम्स खेलते है। कृपया सभी को सूचित करे…सभी के साथ साझा करे…यह काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि हम में से ज़्यादातर लोग ऐसा ही करते है”-अनुवादित।
उपरोक्त संदेश को एक वीडियो के साथ व्हाट्सएप पर साझा किया गया है, जिसमें पेट्रोल पंप में हुए विस्फोट को दिखाया गया है। यह वीडियो एक मिनट का है और इसमें गाड़ी में एक बड़ा धमाका होता है और गाड़ी के पास खड़ा हुआ एक व्यक्ति, जिसे हवा में उछल कर ज़मीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है।
Children playing Mobile Phone in the car while parent filling petrol outside.
PLEASE INFORM EVERYONE….
SHARE WITH ALL PLEASE.. VERY IMPORTANT COZ MOST OF US DO THIS….
Belongs My Family Raja Ram Wans & Mahabharat . pic.twitter.com/yQJ9RO4BmW— Raja Rakesh Ramesh Dalvi (@RakeshRameshDa2) September 6, 2019
इस वीडियो और साथ में किये गए दावे की पड़ताल के लिए ऑल्ट न्यूज़ को पाठकों ने यह वीडियो भेजा हैं।
ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि इस वीडियो को कई महीनों पहले पोस्ट किया गया था और इनमें से कई पोस्ट 2018 के हैं। फेसबुक उपयोगकर्ता इसे कुछ अंतराल के बाद साझा करते रहते हैं।
तथ्य जांच
ऑल्ट न्यूज़ ने गूगल पर कीवर्ड्स ‘car explosion at gas station’ से सर्च किया और हमें 9 अप्रैल, 2017 को द सन द्वारा प्रकाशित एक लेख मिला। इस लेख में अलग एंगल से लिए गए समान वीडियो को पोस्ट किया गया है, जिससे यह साफ होता है कि यह लेख वीडियो में दिखाई गई घटना को दर्शाता है। दोनों कैमरा से लिए गए वीडियो को एक साथ कॉलाज बनाकर नीचे दिया गया है।
यह घटना ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में हुई थी। तस्वीर में दायीं ओर तारीख देखा जा सकता है, जिसके मुताबिक यह घटना 8 अप्रैल, 2017 को हुई थी।
मोबाइल फोन की वजह से विस्फोट नहीं हुआ
विस्फोट का कारण पेट्रोल पंप पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं है, जैसा कि संदेश में दावा किया गया है। द सन के लेख के मुताबिक,”रियो दमकल विभाग के अनुसार, गाड़ी में CNG भरा जा रहा था। गैस सिलेंडर के अंदर दबाव उत्त्पन्न होने के कारण विस्फोट हुआ”-अनुवाद। अमेरिकी फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट स्नोप्स ने भी 2018 में इस झूठे दावे की पड़ताल की थी, जिसमें पुष्टि की गई है कि गाड़ी में गैस के कारण उत्त्पन्न हुए दबाव की वजह से विस्फोट हुआ था।
यह दोहराया जा सकता है कि वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह घटना ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में हुई थी और विस्फोट का कारण CNG सिलिंडर में उत्पन्न हुआ दबाव था।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.