ट्रिगर वार्निंग: हिंसक ग्राफ़िक
इज़रायल और हमास में चल रहे युद्ध के बीच सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक कोलाज वायरल है. पहली तस्वीर में कुछ लोग एक गधे को घसीट रहे हैं. इस गधे के शरीर पर इज़रायली झंडा पेंट किया हुआ है और दूसरी तस्वीर में गधे को जलाया जा रहा है. कई यूज़र्स ये फ़ोटो कोलाज शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि फ़िलिस्तीन प्रदर्शनकारियों ने गधे को जलाया है.
पत्रकार डेव एथरटन ने ये कोलाज X (ट्विटर) पर इस कैप्शन के साथ ट्वीट किया, “कुछ लोगों की बर्बरता शब्दों से परे है.” ये फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट लिखे जाने तक इस ट्वीट को 7,40,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही ट्वीट डिलीट करने से पहले इसे 22 हज़ार लाइक्स और 7661 बार रीट्वीट भी किया गया है. हालांकि बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया था और एक स्पष्टीकरण ट्वीट भी किया गया था. (आर्काइव लिंक)
इज़रायली कार्यकर्ता योसेफ़ हद्दाद ने भी ये तस्वीर ट्वीट की थी जिसे बाद में हटा दिया गया था. उन्होंने तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा था, “इज़राइल के खिलाफ फ़िलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारी अपने प्रदर्शनों के माध्यम से ये साबित करते हैं कि वो कितने बर्बर हैं.” आर्टिकल लिखे जाने तक इस ट्वीट को 48,900 से ज़्यादा बार देखा और 720 बार रीट्वीट किया गया. (आर्काइव लिंक)
हाल के दिनों में ऑल्ट न्यूज़ ने कई बार योसेफ़ हद्दाद द्वारा किए गए दावे को फ़ैक्ट-चेक किया है. हमने पाया है कि वो अक्सर हाल में चल रहे युद्ध से संबंधित ग़लत सूचनाएं शेयर करते हैं.
‘@Mademoiselemk3‘, ‘@peanut_astro‘ और ‘@failosK‘ जैसे X (ट्विटर) यूज़र्स ने भी इस दावे को आगे बढ़ाने का काम किया है.
फ़ैक्ट-चेक
पहली तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ को 2011 में जाफ़र अष्टियेह द्वारा क्लिक की गई ये तस्वीर मिली. ये तस्वीर इस कैप्शन के साथ गेटी इमेजीज़ पर अपलोड की गई थी, “23 सितंबर, 2011 को वेस्ट बैंक के केफ़र कदुम गांव में राज्य की मान्यता के लिए फ़िलिस्तीनियों ने संयुक्त राष्ट्र में फ़िलिस्तीनी बोली का समर्थन करने के लिए एक प्रदर्शन के दौरान इज़रायली झंडे के रूप में दिखाए एक गधे को प्रदर्शित किया.” वाशिंगटन और इज़राइल के विरोध के बावजूद, पूरे वेस्ट बैंक में फ़िलिस्तीनियों ने संयुक्त राष्ट्र का सदस्य राज्य बनने के लिए अपनी बोली की औपचारिक प्रस्तुति का जश्न मनाने के लिए तैयारी की.”
यानी, ये साफ है कि इज़राइली रंग में पेंट किये गए गधे की तस्वीर एक दशक से भी ज़्यादा पुरानी है.
दूसरी तस्वीर में एक गधा जलते हुए दिख रहा है. इसे गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें 2014 में अबेद रहीम खतीब की तस्वीर मिली. इसे गेटी इमेजीज़ पर इस कैप्शन के साथ अपलोड किया गया था, “फ़िलिस्तीनी उस गधे को जला रहे हैं जिसे 6 अगस्त, 2014 को दक्षिणी गाज़ा पट्टी के राफा में हुए इज़रायली हवाई हमले में पहले ही मार दिया गया था. हालांकि, इज़रायली और फ़िलिस्तीनी प्रतिनिधिमंडल 72 घंटे के इस संघर्षविराम को बढ़ाने की कोशिश करने के लिए काहिरा में निर्णायक वार्ता के लिए तैयार थे. संघर्ष विराम 5 अगस्त को लागू हुआ, एक महीने की लड़ाई के बाद दोनों पक्षों को राहत मिली जिसमें 1,875 फ़िलिस्तीनी और इज़रायली साइड के 67 लोग मारे गए थे.”
कुल मिलाकर, वायरल फ़ोटो कोलाज में कोई भी तस्वीर हाल में जारी युद्ध से संबंधित नहीं है. ये दावा ग़लत है कि फ़िलिस्तीन समर्थकों ने एक गधे के शरीर पर इज़रायली झंडे जैसा रंगने के बाद उसे जला दिया. पहली तस्वीर 2011 की है और दूसरी 2014 की.
अबीरा दास ऑल्ट न्यूज़ में इंटर्न हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.