ट्विटर और फ़ेसबुक पर एक वीडियो वायरल है. वीडियो में 2 पुलिसकर्मी गाड़ी की बोनट पर बैठकर शराब पीते दिख रहे हैं. दावा है कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस का है. वीडियो शेयर करते हुए योगी आदित्यनाथ पर सवाल उठाए जा रहे हैं. फ़ेसबुक पेज ‘Chacha Baklol’ ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “योगी सरकार मैं यूपी की जनता गुंडों से नहीं खाकी वर्दी वालों से ज्यादा डर रही है 100 नंबर पुलिस को देखो शराब दिनदहाड़े खुलेआम पी रहे हैं ये है इन पुलिस वालों की ड्यूटी उत्तर प्रदेश जंगलराज जय हिंद भारत माता की जय…..”
योगी सरकार मैं यूपी की जनता गुंडों से नहीं खाकी वर्दी वालों से ज्यादा डर रही है 100 नंबर पुलिस को देखो शराब दिनदहाड़े खुलेआम पी रहे हैं ये है इन पुलिस वालों की ड्यूटी उत्तर प्रदेश जंगलराज जय हिंद भारत माता की जय…..😂😁
Posted by Chacha Baklol on Wednesday, 7 July 2021
फ़ेसबुक पेज ‘5K BROADCASTING’ ने भी ये वीडियो इसी दावे के साथ पोस्ट किया है.
साल 2019 से ये वीडियो सोशल मीडिया पर इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
Follow page
🇮🇳🙏 योगी सरकार मैं यूपी की जनता गुंडों से नहीं खाकी वर्दी वालों से ज्यादा डर रही है 100 नंबर पुलिस को देखो शराब दिनदहाड़े खुलेआम पी रहे हैं ये है इन पुलिस वालों की ड्यूटी उत्तर प्रदेश जंगलराज जय हिंद जय भारतPosted by अपना गाँव शहर on Sunday, 8 September 2019
फ़ैक्ट-चेक
की-वर्ड्स सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ को 15 मार्च 2017 की फ़ाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट शामिल है. आर्टिकल में बताया गया है कि बहुजन समाज पार्टी ने नशे में धुत 2 पुलिसवालों का वीडियो ट्वीट कर यूपी पुलिस पर निशाना साधा था और इसे गुंडाराज बताया था. वीडियो में डायल 100 की गाड़ी पर बैठकर पुलिसवाले शराब पी रहे हैं.
Dial 100 UP Police drink liquor at open highway in Shamli. #GundaRajContinues #BSP #EVMtampering pic.twitter.com/13TYUGqrUM
— Bahujan4India (@Bahujan4India) March 14, 2017
बहुजन समाज पार्टी ने ये वीडियो 14 मार्च 2017 को रात 10 बजकर 31 मिनट पर ट्वीट किया था. यानी ये वीडियो 14 तारीख या उसके पहले का हो सकता है. वन इंडिया हिन्दी की रिपोर्ट में इस वीडियो को होली के दिन का बताया गया है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी की वर्दी पर रंग लगा हुआ भी दिखता है. गौर करें कि 2017 में होली 12/13 मार्च को थी.
11 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश में मतगणना हुई थी. बता दें कि योगी आदित्यनाथ 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे जबकि ये वीडियो इसके पहले का ही है.
कुल मिलाकर, 2017 में यूपी के शामली में रास्ते पर शराब पी रहे पुलिसकर्मियों का वीडियो हाल में योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए शेयर किया जा रहा है.
दिलीप कुमार की मौत के बाद शेयर किये गए ग़लत दावे, वक़्फ़ बोर्ड को नहीं दान किये 98 करोड़ रुपये :
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.