एबीपी न्यूज़ के कथित ग्राफ़िक्स की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने ऐसा कहा, “मेरे पूर्वज मुस्लिम थे मैं मुसलमान हू.”

इस साल के शुरुआत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कथित कई बयानों के ज़िक्र वाले स्क्रीनग्रैब शेयर किये जा रहे थे. दिखाए जा रहे ये बयान यूं हैं:

  1. “मेरे पूर्वज मुस्लिम थे मैं मुसलमान हूँ.”
  2. “हमारी सरकार बनते ही पाकिस्तान को 5 हजार करोड़ कर्ज देंगे बिना ब्याज 50 साल के लिए.”
  3. “कोंग्रेस मुस्लिमों की है और उनकी ही रहेगी.”
  4. “पाकिस्तान की मदद करना जरूरी है और हम यह जरूर करेंगे.”

एबीपी न्यूज़ द्वारा दिखाए गए ये बयान पिछले कुछ सालों से वायरल हो रहे हैं. (पहला, दूसरा, तीसरा और चौथा)

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

एबीपी न्यूज़ ने 2018 में अपने चैनल के नाम से चल रहे ये फ़र्ज़ी बयान खारिज किये थे.

वायरल हो रहे ग्राफ़िक्स की तुलना एबीपी न्यूज़ के असल ब्रेकिंग न्यूज़ ग्राफ़िक्स से करने पर भी ये पता चलता है कि ये तस्वीरें फ़र्ज़ी हैं. वायरल तस्वीर का फ़ॉण्ट असली ग्राफ़िक्स की फ़ॉण्ट से मेल नहीं खाता है. साथ ही, हमें ऐसा कोई मीडिया संगठन नहीं मिला, जिसने ऐसी खबर दी हो कि राहुल गांधी ने अमुक बयान दिए हैं.

गौरतलब है कि एबीपी न्यूज ने हाल ही में अपना टेम्प्लेट और चैनल लोगो बदला है.

This slideshow requires JavaScript.

ऑल्ट न्यूज़ ने एबीपी न्यूज़ के नाम से शेयर किये गये एक और फ़र्ज़ी ग्राफ़िक को खारिज किया था जिसमें राहुल गांधी को यह कहते हुए दिखाया गया था कि कांग्रेस भारत को एक इस्लामिक देश बनाना चाहती है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged:
About the Author

Pooja Chaudhuri is a senior editor at Alt News.