गीता जैन, महाराष्ट्र के मीरा-भायंदर की विधायक के हवाले से एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया में काफ़ी शेयर हो रही है. ऑडियो क्लिप में एक महिला लोगों से अपील करती है कि कोरोना के इस दौर में सरकारें सिर्फ़ बिल बनाने में लगी हैं इसलिए आप सब अपना ध्यान खुद ही रखें. ऑडियो क्लिप में महिला लोगों से लगातार डॉक्टर के पास न जाने के लिए कह रही है. ऑडियो में महिला सरकार से मिलने वाले डेढ़ लाख रुपयों के बारे में भी बात करती है. वो कहती है कि डॉक्टर ऐसे ही लोगों को भर्ती कर देते है और उनके नाम से बिल बनवा कर सरकार से पैसे लूट लेते हैं.
ऑडियो इस मेसेज के साथ शेयर हो रहा है – “ये सुनो मीरा भायंदर की MLA श्रीमती. गीता जैन क्या बोल रही है” ये क्लिप व्हाट्सऐप पर काफ़ी शेयर हो रही है. इसके अलावा, इसे गीता जैन की तस्वीर के साथ भी शेयर किया जा रहा है.
ऑल्ट न्यूज़ के ऑफ़िशियल मोबाइल ऐप पर इस ऑडियो की जांच के लिए कुछ रीक्वेस्ट आई हैं.
फ़ैक्ट-चेक
की-वर्ड्स सर्च करने पर ‘मुंबई मिरर’ की 13 जुलाई 2020 की रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट का टाइटल है – “Mira Bhayandar: Geeta Jain files complaint against fake audio clip on COVID-19 (अनुवाद – मीरा भायंदर: गीता जैन ने COVID-19 के बारे में शेयर हो रही फ़र्ज़ी ऑडियो क्लिप के बारे में दर्ज की शिकायत)” आगे इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मीरा भायंदर से विधानसभा की स्वतंत्र सदस्य गीता जैन की बताकर एक ऑडियो क्लिप कुछ दिनों से काफ़ी शेयर हो रही है. इस ऑडियो क्लिप में एक महिला लोगों से डॉक्टर के पास न जाने की बात कहती है. रिपोर्ट के मुताबिक, गीता जैन ने खुद इस बारे में सामने आकर बताया कि ये ऑडियो क्लिप फ़र्ज़ी है. जिसकी आवाज़ सुनाई दे रही है वो कोई और ही महिला है. इसके साथ ही रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि गीता जैन ने ठाणे के साइबर सेल (ग्रामीण) में शिकायत भी दर्ज करवाई है.
11 जुलाई को फ़ेसबुक पर गीता जैन ने इस बारे में एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में वो बताती है कि उनके नाम से वायरल हो रहा ऑडियो क्लिप फ़र्ज़ी है. वीडियो में गीता जैन लोगों से सरकार द्वारा दिए जा रहे सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहती हैं.
गीता जैन कुछ दिनों पहले खुद कोरोना पॉज़िटिव पायी गई थीं. इसके बाद उन्होंने इलाज के लिए खुद को घर में ही आइसोलेट किया था.
इस तरह, हमने देखा कि मीरा भायंदर की विधायक गीता जैन के हवाले से एक फ़र्ज़ी ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.