एक मुस्लिम नाम, वो भी एक औरत। वो यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने पर जश्न मनाती है और लगातार प्रधानमंत्री मोदी की ‘महानता’ की तारीफ करती है। वो मुसलमानों की बहुत आलोचना करती है। बार-बार पूरे मुस्लिम समुदाय को चरमपंथी के रूप में पेश करती है। क्या यह पूरे दक्षिणपंथी समुदाय के लिये किसी सपने के सच होने जैसा नहीं होगा? ट्विटर पर गिनी खान सर्च करें। वो अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने का दावा करती है। उसके ट्वीट्स पर होने वाले रीट्वीट्स पर गौर करें तो पता चलेगा कि वह दिखाती है कि वो राइट विंग के समर्थकों के बीच में कितनी मशहूर है।
गिनी खान, दरअसल वो सभी बातें कहती है, जो बीजेपी कैंप से जुड़े हर एक शख्स को सुनना अच्छा लगेगा। मुस्लिम नाम वाली एक आधुनिक महिला, जो ऐसी बातें कह रही है, इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि आखिर क्यों दक्षिणपंथी उसके ट्वीट्स को रीट्वीट करते हैं। हालांकि, क्या यह शख्स जो ट्विटर की दुनिया में उसके हैंडल @giniromet के नाम से जानी जाती है, असल दुनिया में भी मौजूद है? हम इस बात का पता लगाने जा रहे हैं।
फर्जी तस्वीरें
गिनी खान का दावा है कि ऊपर की तस्वीरों में दिख रही महिला वो खुद है। हमने थोड़ी सी रिवर्स गूगल इमेज सर्चिंग की। हमने पाया कि बाईं ओर की तस्वीर सना खान नामक एक एक्ट्रेस का फोटो शूट से है जो ‘बिग बॉस’ में भी कंटेस्टेंट के तौर पर रही है। गिनी खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जो तस्वीर डाली है, वो तस्वीर सना खान के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई है।
दाईं ओर की तस्वीर भी दरअसल सना खान की है और इसे ऑल सिने गैलरी नामक वेबसाइट से लिया गया है।
असल में, उसने न केवल सना खान की तस्वीरों को चुराया है, बल्कि दूसरी महिलाओं की तस्वीरों को भी चुराया है। प्रिया मेनन नाम की एक महिला ने पाया कि उनकी तस्वीरें गिनी खान की तस्वीर के तौर पर पोस्ट की जा रही हैं।
तो गिनी खान अपनी असल मौजूदगी के बारे में ईमानदार नहीं रही है। लेकिन सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग हैं, जो अपनी असली तस्वीरों का इस्तेमाल नहीं करते। इसका मतलब यह नहीं है कि गिनी खान असली व्यक्ति नहीं है। आखिर हम इंस्टाग्राम फिल्टर की दुनिया में रहते हैं।
लोकेशन के बारे में गलत जानकारी
उसके अगले दावे पर गौर करें। फिलहाल तो उसने अपने अकाउंट पर लिखा है कि वो न्यूयॉर्क में रहती है। लेकिन इससे पहले वो कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया में रहने का दावा करती थी। इस पर यकीन दिलाने के लिए वो नियमित रूप से ऑस्ट्रेलिया के बारे में ट्वीट करती थी। लेकिन ट्विटर में थोड़ी सी गहराई में पड़ताल करने से पता चलता है कि ऑस्ट्रेलिया के बारे में ट्वीट करते समय कई बार उसने असल में दूसरे लोगों की ट्वीट्स चोरी की है।
और तो और, यह दिखाने के लिए कि वो ऑस्ट्रेलिया में रहती है, उसने दूसरे देशों की तस्वीरों को ऑस्ट्रेलिया की तस्वीर बताकर सफेद झूठ बोला।
यह एक अजीब ऑस्ट्रेलियाई एयरपोर्ट है, जहां केवल भारतीय दिखाई देते हैं। अगर आप फोटो को जूम करते हैं तो आपको ये दिखाई देगा-
ऊपर बने सर्किल में एयर विस्तारा और जेट एयरवेज के गेट्स हैं, जो प्रार्थना करने वाले व्यक्ति के पीछे दिखाई दे रहे हैं। और एयर विस्तारा ने अभी तक इंटरनेशनल फ्लाइट्स की शुरुआत नहीं की है। गिनी खान ने ये साबित करने के लिए कि वह ऑस्ट्रेलिया में रहती है, एक भारतीय हवाई अड्डे को ऑस्ट्रेलियाई हवाई अड्डे के तौर पर दिखा दिया। ट्विटर थ्रेड पर कुछ कमेंट्स के मुताबिक, वो एयरपोर्ट शायद लखनऊ एयरपोर्ट है।
हम सबको पता है कि JNU से गायब नजीब अभी तक नहीं मिला है। इन सारे पोस्ट में हमने देखा कि गिनी खान प्रोफाइल पिक्चर के लिए कैसे दूसरों के प्रोफाइल से तस्वीर चुराती हैं और उनका वो झूठ भी पकड़ा गया कि वो ऑस्ट्रेलिया से हैं।
एक ही इंसान के दो रंग?
हालांकि, इसमें भी संदेह है कि क्या गिनी खान वाकई एक ‘महिला’ है। यह दिखाने के लिए कि वो एक महिला है, इस अकाउंट से बॉडी पार्ट्स की तस्वीरें पोस्ट की जाती हैं। हालांकि, इसमें इस बात की चूक हो जाती है कि त्वचा के रंग को सभी तस्वीर में एक जैसा करने की जरूरत है।
साफ है कि जो खुद के गिनी खान होने का दावा कर रही है, वो असल में है ही नहीं। सवाल ऑस्ट्रेलिया या न्यूयॉर्क का नहीं है, सच ये है कि इस नाम की कोई महिला असलियत में नहीं है। यह वास्तव में एक फर्जी अकाउंट है जो फेसबुक / इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से महिलाओं की फोटो को चुरा लेता है, और एक मुस्लिम महिला होने का नाटक करता है। और जो पूरी तरह से बीजेपी की राजनीति का समर्थन करता है।
(अनुवाद क्विंट हिंदी के सौजन्य से)
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.