“बहुत ही बढ़िया भाव प्रदर्शन क्षितिज, धन्यवाद। आप बेहद प्रतिभाशाली कलाकार हैं।” 6 मई, 2018 को प्रधानमंत्री मोदी ने यह ट्वीट किया। इस ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी एक कार्टूनिस्ट क्षितिज बाजपेई का शुक्रिया कर रहे थे जो नियमित रूप से अपने ट्विटर टाइमलाइन पर अपना काम पोस्ट करते रहते हैं। 5 मई को मंगलुरु में प्रधानमंत्री मोदी की रैली हुई थी, उसी रैली का एक स्केच बनाने के बाद प्रधानमंत्री ने बाजपेई के कलात्मक कौशल की तारीफ की।
Lovely gesture Kshitij. Thank you. You are an extremely talented artist. @KSHITIJartoons https://t.co/jjtImqb7Xf
— Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2018
क्षितिज बाजपेई के ट्वीटर पर ज्यादा फॉलोअर्स नहीं हैं, और उन्होंने अपनी प्रोफ़ाइल पर खुद के बारे में कोई जानकारी भी नहीं दी है। हालांकि उनका ट्विटर टाइमलाइन उनके कार्टून ट्वीट्स से भरा-पड़ा है। इन कार्टून्स को देखने से इनकी सोच की झलक दिखती है, जिसपर प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट के बाद ध्यान गया। ये कार्टून्स महिलाओं और मुसलमानों के प्रति पूर्वाग्रह और नफरत से भरी प्रवृत्ति दर्शाती है। ये बेहद आपत्तिजनक और अश्लील तस्वीरें हैं। ये खासकर राजनितिक नेताओं को और विशेष रूप से विपक्षी दलों के नेताओं को आपत्तिजनक और घृणास्पद तरीके से चित्रित करते हैं। इस कलाकार के बनाए गए कुछ कार्टूनों को हम देखते हैं और इनके विचार को समझने की कोशिश करते हैं।
महिला विरोधी
कठुआ, जम्मू-कश्मीर में 8 साल की बच्ची से हुए बलात्कार और हत्या के बाद बॉलीवुड में क्रोध देखने को मिला था। जिन अभिनेत्रियों ने इस घटना के लिए क्रोध दिखाया था उनको इस कलाकार ने वेश्याओं के रूप में संदर्भित किया। इन्होंने कार्टून के साथ हैशटैग #BollywoodProstitute और #BollywoodSlut ट्वीट किया। एक अन्य कार्टून में, उन्होंने विशेष रूप से अभिनेत्री स्वरा भास्कर, सोनम कपूर, करीना कपूर खान, हुमा कुरेशी और रिचा चड्डा को निशाना बनाया है।
#Bollywood my #cartoon pic.twitter.com/e8QAgjCzfe
— Kshitij Bajpai (@KSHITIJartoons) April 15, 2018
इस कार्टून्स में महिला विरोधी भावना साफ़ दिखाई देती है। नीचे दिए गए कार्टून में उत्तर प्रदेश राज्य को किस तरह चित्रित किया गया है, इस पर एक नज़र डालें।
बाजपेई के काम में बलात्कार और यौन उत्पीड़न एक प्रमुख विषय है।
#AAP #RationCard #Kejriwal #Delhi pic.twitter.com/N1dUepazNJ
— Kshitij Bajpai (@KSHITIJartoons) September 11, 2016
#UPElection2017 pic.twitter.com/MyE4ji7Wlt
— Kshitij Bajpai (@KSHITIJartoons) January 28, 2017
#SanjayLeelaBhansali #Padmavati #IndianHistory #bollywood my #cartoon pic.twitter.com/6FC6G8ani7
— Kshitij Bajpai (@KSHITIJartoons) January 30, 2017
सांप्रदायिक
कई कार्टून स्पष्ट रूप से सांप्रदायिक हैं, जिसमें कई अल्पसंख्यक समुदाय पर मजाक उड़ाते हुए खराब रूढ़िवादी सोच का परिचय देते हैं।
#Hinduism #Islam pic.twitter.com/DACtRj2cul
— Kshitij Bajpai (@KSHITIJartoons) October 3, 2017
— Kshitij Bajpai (@KSHITIJartoons) October 17, 2014
नीचे कार्टून में, लम्बी दाढ़ी और टोपी पहने हुए व्यक्ति को दीवार पर पेशाब करते हुए दिखाया गया है, जिसपर ‘स्वच्छ भारत अभियान’ लिखा है।
#Pollution #PollutionFreeEnvironmentWithMSG my #cartoon pic.twitter.com/2JVSnQq5y9
— Kshitij Bajpai (@KSHITIJartoons) May 2, 2018
यहाँ तक कि आगरा का प्रतिष्ठित ताजमहल भी नहीं बचा है। नीचे इस कार्टून में गुप्तांगों को मीनार दिखाया गया है और मुगलों को अय्याश कहा गया है।
#TajMahal #TajMahalControversy my #cartoon pic.twitter.com/eGOOUEms6h
— Kshitij Bajpai (@KSHITIJartoons) October 18, 2017
कई कार्टून्स हैं, जिनमें से अधिकांश विपक्षी दलों के राजनीतिक नेताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ये कार्टून्स भी आपत्तिजनक और अश्लील हैं। केजरीवाल इनके पसंदीदा व्यक्ति हैं, हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी एक कार्टून में निशाना बनाया गया है।
— Kshitij Bajpai (@KSHITIJartoons) July 8, 2016
#AAPMantriScandal pic.twitter.com/xJMM5dYDMI
— Kshitij Bajpai (@KSHITIJartoons) September 1, 2016
हालांकि यह अजीब लगता है लेकिन इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि क्षितिज बाजपेई के इस तरह के काम के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी इनकी प्रशंसा करते हैं। ऑल्ट न्यूज ने पहले एक विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर कैसे सीरियल अफवाहबाजों, महिलाओं को गन्दी गलियां देने वालों और दंगा भड़काने वालों को ट्विटर पर फॉलो करते हैं। कार्टून राजनीतिक टिप्पणी का एक अभिन्न और आंतरिक हिस्सा रहा है, कलाकार कार्टून द्वारा अपने कौशल से व्यंग और जानकारी के साथ एक मजबूत संदेश लोगों तक पहुंचाते हैं लेकिन इस लेख में प्रस्तुत व्यंग-चित्र, कुछ सामाजिक वर्गों के प्रति रुढ़िवादी सोच दर्शाते है और इस तरह समाज में असहिष्णुता और संदेह पैदा करते हैं।
ऑल्ट न्यूज़ के अंग्रेजी में लेख आने के बाद कार्टूनिस्ट ने अपने कई कार्टून वाले ट्वीट डिलीट कर दिए हैं।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.