एक ख़बर सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है. इसमें लिखा है कि गांजा पीने वालों के किये नौकरी आई है जिसमें तनख्वाह 80 लाख रुपये से ज़्यादा है. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये नौकरी उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने निकाली है.
समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने ये ग्राफ़िक शेयर करते हुए लिखा कि योगी राज में कुछ भी संभव है. (आर्काइव लिंक)
समाजवादी पार्टी से जुड़ी निशु यादव ने भी ग्राफिक ट्वीट करते हुए ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव लिंक)
समाजवादी लोहिया वाहिनी, लखनऊ के ज़िला सचिव जीतू सैनी ने भी ग्राफ़िक को इसी दावे के साथ ट्वीट किया. (आर्काइव लिंक)
फ़ैक्ट-चेक
हमने देखा कि वायरल ग्राफिक पर ABP न्यूज़ लिखा है. हमने ABP न्यूज़ का इंस्टाग्राम एकाउंट चेक किया. हमें ये ग्राफ़िक ABP न्यूज़ के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 16 फ़रवरी 2022 को अपलोड मिला. इस इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि जर्मनी की एक कंपनी ‘कैनामेडिकल’ ने गांजे से बने मेडिकल प्रोडक्ट्स को टेस्ट करने के लिए एक पेशेवर की तलाश है. ABP न्यूज़ की वेबसाइट पर भी ये ख़बर 16 फरवरी को पब्लिश की गई है.
ऐसी ख़बर नेशनल पोस्ट के ट्विटर हैंडल से भी पोस्ट की गई है.
A German cannabis company is looking to hire a “cannabis sommelier” with a salary of up to $142,500 a year — via @TheGrowthOphttps://t.co/BU04TUxyUk
— National Post (@nationalpost) February 15, 2023
कुल मिलाकर, समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल और नेताओं ने जर्मनी में गांजा से बने प्रोडक्ट्स को टेस्ट करने वाली नौकरी को उत्तर-प्रदेश और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जोड़कर शेयर किया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.