दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया और वायरल है. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि 2019 आम चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने कोलकाता की एक रैली में कहा था कि
अगर मोदी और अमित शाह दोबारा 2019 में आ गए तो पाकिस्तान नहीं बचेगा. ये पाकिस्तान को बर्बाद कर देंगे. ये दावा पाकिस्तान के हालिया आर्थिक संकट से जोड़कर किया जा रहा है.
भाजपा समर्थक रेणुका जैन ने 20 सेकंड का ये वीडियो ट्वीट करते हुए दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने 2019 पार्लियामेंट चुनाव से पहले कोलकाता में ये कहा था, “अगर मोदी जीत गया तो पाकिस्तान बर्बाद हो जाएगा.” (आर्काइव लिंक)
*केजरीवाल की भविष्य वाणी शत प्रतिशत सत्य हुई ! 2019 पार्लियामेंट चुनाव से पूर्व कोलकाता मे केजरीवाल – अगर मोदी जीत गया तो पाकिस्तान बरबाद हो जाएगा ।* pic.twitter.com/XiL4oAficG
— #RenukaJain (@RenukaJain6) February 15, 2023
भाजपा दिल्ली के उपाध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने भी ये वीडियो ट्वीट करते हुए ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव लिंक)
काशी वाला पंडित नाम के यूज़र ने भी इसी दावे के साथ वायरल वीडियो ट्वीट किया. (आर्काइव लिंक)
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. कई अन्य यूज़र्स ने भी इसे शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया है.
फ़ैक्ट-चेक
हमने वीडियो को एनालाइज़ किया तो पाया कि वायरल वीडियो में जब दो बार ‘पाकिस्तान’ शब्द बोला जाता है तब उसपे कट लगे हैं. यानी, वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है.
हमने देखा कि वीडियो में चैनल का नाम ‘ETV तेलंगाना’ लिखा है. यूट्यूब पर इससे जुड़े की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें ओरिजनल वीडियो मिला. इस वीडियो में 5 मिनट 40 सेकेंड पर अरविंद केजरीवाल भाषण देते हुए कहते हैं “मैं जितना सोचता हूँ उतना मेरा शरीर कांप उठता है. अगर ये दोनों दोबारा 2019 में आ गए, अगर मोदी और अमित शाह दोबारा 2019 में आ गए, दोस्तों ये देश नहीं बचेगा. ये इस देश को बर्बाद कर देंगे, ये इस देश के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे.”
यानी, अरविंद केजरीवाल ने 2019 आम चुनाव से पहले भाषण देते हुए नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बारे में कहा था कि ये दोनों अगर दोबारा चुनकर आ गए तो ये देश को बर्बाद कर देंगे. अरविंद केजरीवाल ने ये बात पाकिस्तान के लिए नहीं कही थी. वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर ‘पाकिस्तान’ शब्द को जोड़ा गया है.
कुल मिलाकर, भाजपा नेता और समर्थकों ने अरविंद केरजीवाल का एडिटेड वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि 2019 में नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने सरकार बनी तो पाकिस्तान नहीं बचेगा. जबकि अरविंद केजरीवाल ये बातें भारत के बारे में कह रहे थे.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.