10 सितंबर को, HW न्यूज़ ने रवीश कुमार के रेमन मैग्सेसे अवार्ड जीतने और तबरेज़ अंसारी की लिंचिंग पर एक शो प्रसारित किया, तबरेज़ के केस से हाल ही में हत्या के आरोप को हटा दिया गया है। इस शो में एंकर के तौर पर अभिसार शर्मा थे, सोशल मीडिया में गलत कारणों से इस शो ने ध्यान आकर्षित किया है।
कार्यक्रम के दौरान, शर्मा ने चंद्रयान -2 पर आज तक प्रोमो की एक फ़ोटोशॉप तस्वीर के बारे में बात की थी। इस बात पर कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने ‘पोलिटिकल कीड़ा’ द्वारा बनाए गए वीडियो को साझा करते हुए अभिसार शर्मा पर निशाना साधा था।
So @abhisar_sharma used a photoshopped image to target Modi govt and to show that Media is working for him.
No wonder channels throw him out for fake news.
cc @chitraaum pic.twitter.com/CWrpYOreec
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) September 10, 2019
आज तक की एंकर चित्रा त्रिपाठी ने भी ट्वीट करके इस गलत सूचना के बारे में बताया था, जिन्हें फोटोशोप प्रोमो में दर्शाया गया है।
मोदी विरोध में इतना गिर जायेंगे अभिसार @abhisar_sharma इसकी उम्मीद नहीं थी.
वैसे धान से गेहूँ निकालने वाला इंसान गर्त की पत्रकारिता ही कर सकता है.
गधों की तरह बोलने के पहले फ़ैक्ट चेक करते की जो तस्वीर आप वायरल कर रहे हैं उसकी हक़ीक़त क्या है?
बीमार हैं आप,अपना इलाज कराइये. https://t.co/2IFIV4JO20
— Chitra Tripathi (@chitraaum) September 10, 2019
असली प्रोमो
HW न्यूज़ द्वारा प्रसारित फोटोशॉप प्रोमो आज तक द्वारा चंद्रयान-2 के लॉन्च पर 22 जुलाई को प्रसारित किए गए प्रोमो की फॉटोशॉप तस्वीर है। उसी दिन चित्रा त्रिपाठी ने इस असली प्रोमो को ट्वीट किया था।
आज रात 10:30 मिनट पर मेरे साथ देखिये, @aajtak पर-
देश के लिये गर्व से भर देने वाला दिन,
अब चांद हमारी मुट्ठी में ..☺️☺️ pic.twitter.com/0nfrMp8tKb
— Chitra Tripathi (@chitraaum) July 22, 2019
जैसा कि स्पष्ट है कि मूल प्रोमो की तस्वीर में लिखा हुआ है –“अब चांद हमारी मुट्ठी में!”, जबकि फोटोशॉप तस्वीर में प्रधानमंत्री के नाम को शामिल किया गया है –“अब चांद मोदी की मुट्ठी में!”
फोटोशॉप किया गया प्रोमो सोशल मीडिया में तब से प्रसारित है जब से इसे HW न्यूज़ में प्रसारित किया गया है।
लगता है साहब ने मुठ्ठी कस के नही बांधी थी? pic.twitter.com/87pySOIeUa
— बेबाक़ आवाज़ ( Parody ) (@BebakAawaj) September 7, 2019
HW न्यूज़ की प्रतिक्रिया
इस त्रुटि की जानकारी जब HW न्यूज़ और अभिसार शर्मा को हुई, तो इस चैनल ने अपने प्रसारण को वापस ले लिया और उसे दुबारा गलत जानकारी को डिलीट करके प्रसारित किया गया। इस पर एक स्पष्टीकरण यूट्यूब पर अपलोड किया गया मगर यह स्पष्टीकरण वेबसाइट, फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर मौजूद नहीं है।
शर्मा ने अपडेट वीडियो को ट्वीट करते हुए भी स्पष्टीकरण नहीं दिया था, उन्होंने वीडियो के शीर्षक में लिखा –“आखिर रवीश कुमार के मैग्सेसे पुरस्कार पर मोदी सरकार क्यों खामोश है”
आखिर रवीश कुमार के मैग्सेसे पुरस्कार पर मोदी सरकार क्यों खामोश है और तबरेज अंसारी को किसने मारा। सुनिए सरकारhttps://t.co/9e5UB0VSxJ
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) September 10, 2019
आज तक के फॉटोशॉप प्रोमो को एंकर अभिसार शर्मा द्वारा दिखाया और HW न्यूज़ द्वारा प्रसारित किया गया। HW न्यूज़ ने पिछले साल दिसंबर में पत्रकार विनोद दुआ द्वारा प्रसारित शो का प्रसारण किया था, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बंद प्रोजेक्ट और NPAs के बारे में दर्शकों को गलत जानकारी दी गई थी। चैनल ने बाद में अपने कार्यक्रम को हटा दिया था और इसके बारे में एक विस्तृत स्पष्टीकरण दिया था।
यह फोटोशॉप ट्वीट 8 सितंबर को द वायर वेबसाइट द्वारा प्रकाशित एक लेख में भी मौजूद था।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.