सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरें इस दावे से प्रसारित है कि यह अयोध्या के बाबरी मस्जिद की तस्वीरें है, जिसे ब्रिटिश लाइब्रेरी के संग्रहालय में रखा गया है।
ब्रिटिश म्यूजियम ने बाबरी मस्जिद की कुछ तस्वीरें शाया की #माशा #अल्लाह@asadowaisi @AIMPLB_Official pic.twitter.com/wbm08okhkD
— MOHD ASHRAF KHAN (@mohd_ashraf_111) November 26, 2019
जैसा कि उपरोक्त ट्वीट में देखा जा सकता है बाबरी मस्जिद का बताकर चार तस्वीरें शेयर की गई है। इस ट्वीट को AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी रिट्वीट किया है।
इन तस्वीरों को समान दावे से फेसबुक पर भी पोस्ट किया गया है।
तो क्या यह तस्वीरें वास्तव में बाबरी मस्जिद को दर्शाती है? क्या ये तस्वीरें ब्रिटिश लाइब्रेरी के संग्रहालय का हिस्सा है?
तथ्य जांच: असंबधित तस्वीरें
सोशल मीडिया में प्रसारित कोई भी तस्वीर बाबरी मस्जिद को नहीं दर्शाती है। आइए इन सभी तस्वीरों की हकीकत देखते हैं।
पहली तस्वीर
उपरोक्त तस्वीर को रिवर्स सर्च करने से मालूम हुआ कि यह तस्वीर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में स्थित मोतीझील मस्जिद की है। नीचे पोस्ट की गई तस्वीर मोतीझील मस्जिद की है, जिसे विकिपीड़िया पर देखा जा सकता है।
दूसरी तस्वीर
उपरोक्त तस्वीर कर्नाटक के गुलबर्ग किले के जामा मस्जिद की है। यह मस्जिद 1367 CE में बनाई गई थी। नीचे पोस्ट की गई मस्जिद की तस्वीर दूसरे एंगल से ली गई है।
तीसरी तस्वीर
उपरोक्त तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि यह तुर्की की तस्वीर है। तुर्की के बर्सा में स्थित ग्रीन मस्जिद की यह तस्वीर है, जिसे तुर्की भाषा में ‘Yeşil Camii’ कहा जाता है।
चौथी तस्वीर
उपरोक्त तस्वीर बाबरी मस्जिद की नहीं है, जैसा कि दावा किया गया है। हमने इस तस्वीर को रिवर्स सर्च किया और इसे Team BHP नामक एक ऑटोमोबाइल वेबसाइट पर पोस्ट किया गया पाया। यह इब्राहिम रोज़ा के एक हिस्से को दर्शाती है जो कर्नाटक के बीजापुर में स्थित एक मकबरा है। इसे इब्राहिम आदिल शाह II (1579-1627 CE) द्वारा संचालित किया गया था।
इस प्रकार यह ध्यान देने वाली बात है कि सोशल मीडिया में प्रसारित की गई एक भी तस्वीर बाबरी मस्जिद को नहीं दर्शाती है। इस महीने की शुरुआत में भी ऐसा ही एक दावा प्रसारित किया गया था। तुर्की और अफ़ग़ानिस्तान की तस्वीरों को बाबरी मस्जिद का बताकर शेयर किया गया था।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.