सोशल मीडिया पर कपिल सिब्बल के हवाले से एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट काफी शेयर किया जा रहा है. ट्वीट में लिखा है कि राम मंदिर बनने से पहले वो आत्महत्या कर लेंगे. हाल में ये स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए यूज़र्स कपिल सिब्बल पर तंज कस रहे हैं कि राम मंदिर बनने जा रहा है तो अब वो क्या करेंगे. विभूति झा नामक एक X यूज़र ने ये स्क्रीनशॉट ट्वीट किया और लिखा कि कपिल सिब्बल से अनुरोध है कि वो अपने इस वादे को पूरा न करें क्यूंकि ये उनकी हेल्थ के लिए घातक होगा. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
Requesting @KapilSibal ji not to follow or keep his promises! It will be injurious to his health! pic.twitter.com/tj6ToLmsWN
— Vibhuti Jha 🇮🇳🇺🇸 (@VJjha) December 22, 2023
रिटायर्ड मेजर जनरल ‘@kakar_harsha’ ने भी ये स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है. (आर्काइव लिंक)
From WhatsApp. No comments from me pic.twitter.com/0LvfTCzRcY
— Maj Gen Harsha Kakar (@kakar_harsha) December 21, 2023
एक और यूज़र ने भी ये स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए कपिल सिब्बल पर तंज कसा.
Ram mandir opening is scheduled for 24th January 2024.
Someone pls remind Kapil Sibal not to panic…. help is available‼️
😄😆😁#AyodhyaRamMandir pic.twitter.com/eflJAx96R7— #TheKaleidoscope (@VinodSpace) December 22, 2023
फ़ैक्ट-चेक
वायरल दावे के बारे में आर्टिकल्स ढूँढने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने की-वर्डस सर्च किया. क्यूंकि अगर कपिल सिब्बल ने ऐसा कोई बयान दिया होता तो मीडिया में इसकी खबर ज़रूर होती. लेकिन हमें इससे जुड़ी कोई रिपोर्ट नहीं मिली. हमने कपिल सिब्बल की ट्विटर टाइमलाइन भी चेक की लेकिन वहां भी हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला.
आगे, वायरल स्क्रीनशॉट गौर से देखने पर ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि इसमें दिख रहे ट्वीट का हैन्डल नेम, कपिल सिब्बल के ऑफिशियल ट्विटर हैन्डल नेम से अलग है. असली में सिब्बल का S कैपिटल लेटर में लिखा है. साथ ही हमने नोटिस किया कि कथित स्क्रीनशॉट में प्रोफाइल पिक्चर और ट्वीट का टेक्स्ट एक लाइन में नहीं है. जबकि ट्वीट का टेक्स्ट और प्रोफाइल पिक्चर एक ही लाइन में अलाइन होता है. और तो और कथित ट्वीट के डेट के फ़ॉर्मेट में भी गड़बड़ है जैसे वायरल स्क्रीनशॉट में ‘P.M.’ लिखा है जबकि ट्वीट्स में ‘AM’ या ‘PM’ के बीच में कोई डॉट नहीं होता है. ये सारे पॉइंट्स आप आगे वायरल स्क्रीनशॉट के ट्वीट और कपिल सिब्बल की टाइमलाइन से लिए गए एक ट्वीट के बीच की तुलना से साफ देख सकते हैं.
ऑल्ट न्यूज़ से बात करते हुए कपिल सिब्बल ने बताया, “ये ट्वीट फ़र्ज़ी है. मैंने ऐसा कभी नहीं कहा था. हकीकत में, जब राम जन्मभूमि मामले की आखिरी सुनवाई हुई तब मैं वहां था भी नहीं.”
वायरल ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए कपिल सिब्बल ने एक ट्वीट में स्क्रीनशॉट को फ़र्ज़ी बताया.
The following fake Twitter post is being circulated. This only shows the level to which our political discourse has been reduced to pic.twitter.com/Fsikh1XvFE
— Kapil Sibal (@KapilSibal) December 24, 2023
यानी, राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल का हवाला देकर एक फ़र्ज़ी ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया और झूठा दावा चलाया गया कि उन्होंने राम मंदिर बनने से पहले आत्महत्या कर लेने का ट्वीट किया था.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.