फ़ेसबुक का फीड स्क्रॉल करते हुए हमें एक पोस्ट सजेस्ट हुआ जिसमें Levi Ponce नाम के एक फ़ेसबुक पेज द्वारा आजतक चैनल की पत्रकार स्वेता सिंह के बारे में एक इन्टरव्यू का लिंक शेयर किया हुआ था. इस पोस्ट ने हमारा ध्यान अपनी तरफ इसलिए भी खींच लिया क्यूंकि इसके टाइटल में लिखा था, “एक ऐसा खुलासा जिसने सबको चौंका दिया”. साथ ही इस पोस्ट में एक लिंक शेयर किया हुआ था जिसके प्रिव्यू कार्ड में ब्रिटिश न्यूज़ ब्रॉडकास्टर BBC.COM के हवाले से बताया गया था कि एक इंटरव्यू में स्वेता सिंह ने कहा कि वे अपने किए पर शर्मिंदा हैं.

इस पोस्ट का हेडलाइन और लिंक प्रिव्यू कार्ड इतना सनसनीखेज था कि हम उसपर क्लिक करने को मजबूर हो गए. जब हमने पोस्ट के दावे के मुताबिक, स्वेता सिंह के इंटरव्यू लिंक पर क्लिक किया तो पाया कि इस लिंक से बीबीसी की वेबसाइट नहीं, बल्कि एक thirdlasagna.com नाम की वेबसाइट खुलती है जिसपर किसी भी प्रकार का इंटरव्यू नहीं है. असल में ये डोमेन एक क्रिप्टो स्कैम वेबसाइट पर रिडायरेक्ट होती है. (आर्काइव लिंक)

हमने इस पेज की पड़ताल करनी शुरू की. इसके ट्रांसपेरेंसी सेक्शन में लिखा है कि ये पेज लगातार विज्ञापन चला रहा है. जब हमने इस पेज के एड लाइब्रेरी रिपोर्ट को खोला तो पाया कि इस पेज ने फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, ऑडियंस नेटवर्क और मैसेंजर पर ऐसे कई एड्स चलाए हैं जिसका पैटर्न बिल्कुल एक जैसा है. इन विज्ञापनों में किसी पर्सनेलिटी की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए एक लिंक को प्रमोट किया गया है. और लिंक को प्रमोट करने के लिए इस पेज ने कई इंटरनेशनल मीडिया के नाम का इस्तेमाल किया है. इस पेज ने श्वेता सिंह के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए कई विज्ञापन चलाए हैं जिनके कुछ स्क्रीनशॉटस् नीचे दिए गए हैं. इनमें से कुछ विज्ञापनों को अब डिलीट कर दिया गया है, लेकिन इसका ऑफलाइन वर्जन इस आर्टिकल में मौजूद शीट्स के ऊपर एक फ़ाइल में हमने संग्रहित किया है जिसे डाउनलोड करके इन एड्स को देखा जा सकता है.

This slideshow requires JavaScript.

इसी पेज के एड लाइब्रेरी में हमें भारतीय वरिष्ठ पत्रकार करन थापर और कांग्रेस पार्टी से सांसद शशि थरूर की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए एक विज्ञापन मिला. इस विज्ञापन के जरिए (thirdlasagna.com) नाम की वेबसाइट को प्रमोट किया गया था जो एक क्रिप्टो स्कैम वेबसाइट पर रिडायरेक्ट होता है. हालांकि ऐसे ही एक विज्ञापन में सिर्फ करन थापर की तस्वीर थी, जबकि टेक्स्ट में स्वेता सिंह का ही नाम था जिसमें बीबीसी के हवाले से बताया गया था कि स्वेता सिंह ने कहा कि वे अपने किए पर शर्मिंदा हैं. (आर्काइव लिंक)

This slideshow requires JavaScript.

इस मामले से जुड़ी पड़ताल करते हुए हमें कई और फ़ेसबुक पेज भी मिले जिनके द्वारा फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर इस प्रकार के विज्ञापन चलाए जा रहे थे.

गौर करने वाली बात ये है कि इन पेजों ने भी उसी पैटर्न का इस्तेमाल करते हुए भारतीय पत्रकार करन थापर और श्वेता सिंह समेत कई पर्सनालिटी और इंटरनेशनल मीडिया के नाम का इस्तेमाल कर बेतुके लिंक्स प्रमोट किये थे. इन विज्ञापनों में भी उसी प्रकार के सनसनीखेज हेडलाइन और लिंक प्रिव्यू का इस्तेमाल किया गया था जिसमें पत्रकारों और कई अन्य सेलिब्रिटी के हवाले से दावा किया गया कि वे अपने किये पर शर्मिंदा हैं. इन विज्ञापनों में BBC.com और BBC.in के नाम का इस्तेमाल किया गया. उदाहरण के लिए नीचे कुछ स्क्रीनशॉटस् मौजूद हैं.

This slideshow requires JavaScript.

रतन टाटा और एक्ट्रेस कृति सेनन भी हुई फ़र्ज़ी विज्ञापन का शिकार

इन पेजों द्वारा भारतीय इंडस्ट्रियलिस्ट रतन टाटा और एक्ट्रेस कृति सेनन को टारगेट करते हुए विज्ञापन चलाए गए थे. Dytrc नाम के फ़ेसबुक पेज ने रतन टाटा की तस्वीर को एडिट कर उसके साथ विज्ञापन चलाया. इसमें रतन टाटा के हवाले से झूठा दावा किया गया कि उन्होंने एक तकनीकी गड़बड़ी के बारे में बताया जो भारतीयों की कमाई बदल सकती है. साथ ही प्रीव्यू लिंक में बताया गया है कि इस इंटरव्यू को अधिकारियों ने रोकना चाहा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी क्योंकि रतन टाटा पहले ही बात कर चुके थे. वहीं एक्ट्रेस कृति सेनन की तस्वीर के साथ विज्ञापन चलाया गया कि “कॉफ़ी विद करण” के होस्ट करण जौहर ने कृति सेनन को “गैर-ज़िम्मेदार” कहा और ऑन एयर कहा कि “इस परिमाण की वित्तीय जानकारी भारतीय समाज की नींव को हिला सकती है.”

This slideshow requires JavaScript.

अंतर्राष्ट्रीय मीडिया और हस्तियों के नाम का इस्तेमाल

इन फ़ेसबुक पेजों द्वारा विज्ञापनों में भारतीय पत्रकार, इंडस्ट्रियलिस्ट, एक्ट्रेस और नेता के अलावे अन्य हस्तियों और कई अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के नामों का इस्तेमाल किया गया है जिसमें भारत समेत कई देशों के पत्रकार, खिलाड़ी, पॉलिटीशियन, इत्यादि शामिल हैं. नीचे दिए शीट्स में विज्ञापनों की सभी जानकारी दी गई है. इनमें से कुछ विज्ञापन अब हटा दिए गए हैं इसलिए हमने इन विज्ञपनों के ऑफलाइन वर्जन को MHTML फॉर्मेट में एक फ़ाइल में संग्रहित किया है. (इस शीट से जुड़ी सभी फाइल्स को इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड किया जा सकता है.)

Page Target/Person (Name/Image) Profession Country Display link Website URL
Levi Ponce Karan Thapar Journalist India BBC.COM elegantsubmarine.com
Levi Ponce Sweta Singh Journalist India BBC.COM thirdlasagna.com
Levi Ponce Ella Kanninen Journalist Finland HS.FI regularberet.com
Levi Ponce Rafał Brzozowski Singer and TV Presenter Poland GAZETA.PL carefuljail.com
Levi Ponce Natalia Willy Druyts Singer Belgium HLN.BE neatjellyfish.com
Levi Ponce Chris Kenny Politician Australia tugboat.splendidroast.com splendidroast.com
Levi Ponce Sandrine Dans TV Presenter Belgium RTBF.BE loudbath.com
HopeNuggets Karan Thapar Journalist India BBC.IN verdantcardboard.com
HopeNuggets Australian Residents Australia 9news.com.au importantpot.com
HopeNuggets Emma Willis British Broadcaster UK BBC.CO.UK succinctcactus.com
HopeNuggets Karl Nehammr Austrian Chancellor Austria OMV.COM adamantpotato.com
HopeNuggets Anthony Norman Albanese Prime Minister Australia ABC.NET.AU caringstraw.com
HopeNuggets Edward Boyd Business Reporter/Presenter Austalia ABC.NET.AU stripeddictionary.com
HopeNuggets Australian Union Australia ABC.NET.AU stripeddictionary.com
HopeNuggets Mike Henry CEO of BHP Australia ABC.NET.AU stripeddictionary.com
HopeNuggets British Citizen UK BBC.CO.UK remarkablecement.com
HopeNuggets Martin Pibworth MD of Scottish and southern energy UK BBC.CO.UK remarkablecement.com
HopeNuggets Anne Glad Lifestyle Expert Denmark BT.DK miniaturesack.com
HopeNuggets Emma Willis British Broadcaster UK malesoybean.com malesoybean.com
HopeNuggets Paz Padilla Comedian Spain ELTIEMPO.ES calmmechanic.com
HopeNuggets Sam Kerr Soccer Player Australia 9NEWS.AU.COM FARTRUNK.COM
Lazaris TheTopDon Karan Thapar Journalist India BBC.COM elegantsubmarine.com
Lazaris TheTopDon Ella Kanninen Journalist Finland HS.FI regularberet.com
Lazaris TheTopDon Austalian Residents Australia ABC.NET.AU assortedwax.com
Lazaris TheTopDon Austalian Residents Australia OE24.AT thirdharmonica.com
Lazaris TheTopDon Karl Nehammr Austrian Chancellor Austria OE24.AT thirdharmonica.com
Lazaris TheTopDon Rafał Brzozowski Singer and TV Presenter Poland GAZETA.PL roundbooklet.com
Lazaris TheTopDon Sigrid Kaag Deputy Prime Minster Netherlands AD.NL succinctmonkey.com
Lazaris TheTopDon Mark Rutte Prime Minister Netherlands AD.NL succinctmonkey.com
Lazaris TheTopDon Jens Stoltenberg Secretary General Of NATO Norway AD.NL succinctmonkey.com
Lazaris TheTopDon Geert Wilders Politician Netherlands AD.NL succinctmonkey.com
Lazaris TheTopDon Francine Lacqua Journalist Italy AD.NL succinctmonkey.com
Lazaris TheTopDon Natalia Willy Druyts Singer Belgium neatjellyfish.com neatjellyfish.com
Lazaris TheTopDon Sandrine Dans TV Presenter Belgium loudbath.com loudbath.com
Lazaris TheTopDon Anne Glad Lifestyle Expert Denmark TV2.DK gulliblebangle.com
Lazaris TheTopDon Andor eva TV Presenter Hungary BLIKK.HU brainyframe.com
Lazaris TheTopDon Maria Veitola Journalist Finland regularberet.com regularberet.com
Lazaris TheTopDon Lucie Bila Singer and Actress Czech Republic thinkablecoal.com thinkablecoal.com
Lazaris TheTopDon Rafał Brzozowski Singer and TV Presenter Poland roundbooklet.com roundbooklet.com
Lazaris TheTopDon Manuel Luís Goucha Journalist Portugal keenstem.com keenstem.com
Loriana Lana Sandrine Dans TV Presenter Belgium LEMONDE.FR loudbath.com
Loriana Lana Honza Dedek Journalist Czech Republic NOVINKY.CZ thinkablecoal.com
Loriana Lana Sam Kerr Soccer Player Australia NEWS.COM.AU assortedwax.com
Loriana Lana David Goffin Tennis Player Belgium LEMONDE.FR loudbath.com
Loriana Lana Ella Kanninen Journalist Finland HS.FI mushycaptain.com
Loriana Lana Natalia Willy Druyts Singer Belgium HLN.BE neatjellyfish.com
Loriana Lana Maria Veitola Journalist Finland HS.FI regularberet.com
Loriana Lana Lucie Bila Singer and Actress Czech Republic IDNES.CZ thinkablecoal.com
Loriana Lana Austalian Residents Australia NEWS.AU.COM assortedwax.com
Loriana Lana Rafał Brzozowski Singer and TV Presenter Poland GAZETA.PL carefuljail.com
Loriana Lana Sigrid Kaag Deputy Prime Minster Netherlands AD.NL succintmonkey.com
Loriana Lana Jens Stoltenberg Secretary General Of NATO Norway AD.NL succinctmonkey.com
Loriana Lana Geert Wilders Politician Netherlands AD.NL succinctmonkey.com
Loriana Lana Karl Nehammr Austrian Chancellor Austria OE24.AT thirdharmonica.com
Loriana Lana Australian Union Australia ABC.NET.AU homelywrist.com
Loriana Lana Giorgia Meloni Prime Minister Italy RAINEWS.IT educatedtornado.com
Loriana Lana Manuel Luís Goucha Journalist Portugal SAPO.PT keenstem.com
Loriana Lana Karan Thapar Journalist India BBC.COM octtrendi.com
Sam White Mikko Kekalainen Journalist Finland HS.FI regularberet.com
Sam White Lucie Bila Singer and Actress Czech Republic IDNES.CZ rarerice.com
Sam White Maria Veitola Journalist Finland HS.FI mushycaptain.com
Sam White Jens Stoltenberg Secretary General Of NATO Norway AD.NL succintmonkey.com
Sam White Geert Wilders Politician Netherlands AD.NL succintmonkey.com
Sam White Sigrid Kaag Deputy Prime Minster Netherlands AD.NL succintmonkey.com
Sam White Karl Nehammr Austrian Chancellor Austria OE24.AT thirdharmonica.com
Sam White Rafał Brzozowski Singer and TV Presenter Poland GAZETA.PL roundbooklet.com
Sam White Anthony Norman Albanese Prime Minister Australia homelywrist.com homelywrist.com
Quickmart Kenya Kriti Sanon Actress India BBC.COM najosdipco.com
Quickmart Kenya Karan Johar Film maker India BBC.COM najosdipco.com
Dytrc Ratan Tata Industrialist India findhiddenwater.com findhiddenwater.com
Baatarbileg Yo Natalia Willy Druyts Singer Belgium HLN.BE kindlyfeet.com
Baatarbileg Yo Tran Thanh Actor Vietnam ENI.COM educatedtornado.com
Baatarbileg Yo Karan Thapar Journalist India BBC.COM octequiti.com
Houston Christian University Paz Padilla Comedian Spain ELTIEMPO.ES calmmechanic.com
Houston Christian University Australian Residents Australia 9NEWS.COM.AU ubiquitousshell.com
Houston Christian University Karl Nehammr Austrian Chancellor Austria OMV.COM adamantpotato.com
Houston Christian University Anthony Norman Albanese Prime Minister Australia ABC.NET.AU oceaniccourse.com
Houston Christian University Anne Glad Lifestyle Expert Denmark BT.DK miniaturesack.com
Houston Christian University Karan Thapar Journalist India BBC.INDIA curvymedicine.com
Amaury et Quentin Australian Residents Australia 9NEWS.COM.AU ubiquitousswitch.com
Amaury et Quentin Anne Glad Lifestyle Expert Denmark BT.DK miniaturesack.com
Amaury et Quentin Karan Thapar Journalist India BBC.IN foregoingmask.com

इन पेजों द्वारा चलाए जा रहे विज्ञापनों का पैटर्न बिल्कुल मेल खाता है, और इनमें से कई पेजों के विज्ञापनों में एक ही तस्वीर, डिस्प्ले लिंक और URL का इस्तेमाल किया गया है, जो इशारा करता है कि ये पेज एक ही नेटवर्क से जुड़े हैं. इन विज्ञापनों में कई अंतर्राष्ट्रीय मीडिया हाउस के नाम का इस्तेमाल किया गया है जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं:

  • BBC – Public broadcaster, London
  • Helsingin Sanomat (HS) – Newspaper, Finland
  • Gazeta.pl – News portal, Poland
  • Het Laatste Nieuws (HLN) – Dutch language newspaper, Belgium
  • Radio-télévision belge de la Communauté française (RTBF) – public broadcaster, Belgium
  • Nine News (9News) – national news service, Australia.
  • Australian Broadcasting Corporation (ABC) – National Broadcaster, Australia
  • B.T. – Tabloid, Denmark
  • Eltiempo.es – Weather news website, Spain
  • Österreich (OE24) – Austrian daily newspaper, Vienna
  • Algemeen Dagblad (AD) – Dutch daily Newspaper, Rotterdam
  • TV 2 – Government-owned TV channel, Denmark
  • Blikk – Newspaper, Hungary
  • Le Monde – Newspaper, France
  • Novinky.cz – News portal, Czech Republic
  • news.com.au – News portal (News Corp Australia)
  • iDNES.cz – News portal, Czech Republic
  • Rai News 24 – Free-to-air TV channel, Italy
  • Sapo – News portal, Portugal

विज्ञापनों में एडिटेड तस्वीर का इस्तेमाल

हमने इन विज्ञापनों में मौजूद कुछ तस्वीरों को रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया कि कई पत्रकार और इंटरनेट पर्सनालिटी की तस्वीरों को एडिट करके चेहरा बदला गया है. इसके कुछ उदाहरण नीचे दिए गए हैं.

This slideshow requires JavaScript.

सेंडरीन डेन्स् ने इसे फ़र्ज़ी बताया

बेल्जियम की टीवी प्रेजेंटर सेंडरीन डेन्स् ने अपने इंस्टाग्राम पर विज्ञापन का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इसे फ़र्ज़ी बताया था जिसमें उनकी तस्वीर को एडिट करके विज्ञापन चलाया जा रहा था. इस विज्ञापन के डिस्प्ले लिंक में RTBF का डोमेन मौजूद था. बेल्जियम की पब्लिक ब्रॉड्कास्टर Radio-télévision belge de la Communauté française (RTBF) की पत्रकार Ophélie Fontana ने कहा कि इसको लेकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है. (सोर्स)

पत्रकार करन थापड़ ने भी इसे फ़र्ज़ी कहा

न्यूज़ पोर्टल ‘द वायर’ पर 1 नवंबर 2023 को भारतीय वरिष्ठ पत्रकार करन थापड़ ने ऐसे विज्ञापन को फ़र्ज़ी बताते हुए एक स्टेटमेंट जारी किया था. उन्होंने इस मामले पर पुलिस में एक शिकायत भी दर्ज कराया था.

इस मुद्दे पर हमने करन थापड़ से बात की. उन्होंने हमसे दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत की कॉपी शेयर की. इसमें Houston Christian University और Amaury et Quentin नाम के पेज का स्क्रीनशॉट मौजूद था, पुलिस शिकायत में बताया गया है कि इन पेजों के पोस्ट पर क्लिक करने पर BBC.COM का रेप्लिका वेबसाइट खुलता है. उस वेबसाइट पर करन थापर के नाम से ‘सन टीवी’ का फ़र्ज़ी इंटरव्यू मौजूद है जिसमें पैसे कमाने वाली स्कीम का प्रचार किया जा रहा था. करन थापड़ की टीम ने पहले इसे फएबूक पोस्ट पर मौजूद रिपोर्ट के ऑप्शन से इन पोस्ट्स को रिपोर्ट किया जिसपर फ़ेसबुक ने कोई एक्शन नहीं लिया, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस को इसकी शिकायत की थी. करन थापड़ के वकील मुनव्वर नसीम ने फ़ेसबुक के ग्रीवेंस ऑफिसर को इस बारे में अवगत किया था जिसके बाद ग्रीवेंस ऑफिसर का जवाब आया था कि ये कॉन्टेन्ट उनकी कम्यूनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं करता है. करन थापड़ के वकील ने इसकी अपील भारत सरकार की ग्रीवेंस अपेलेट कमिटी से किया था, जिसके बाद कमिटी ने 18 दिसंबर को पत्रकार करन थापड़ के हक में ऑर्डर दिया और फ़ेसबुक को करन थापड़ के फ़र्ज़ी इन्टरव्यू को हटाने का निर्देश दिया. गौर करने वाली बात ये है कि जिन दो विज्ञापनों को भारत सरकार की ग्रीवेंस अपेलेट कमिटी ने फ़ेसबुक को डिलीट करने का निर्देश दिया, वो दोनों विज्ञापन इस आर्टिकल के पब्लिश होने तक पोस्ट के रूप में (1, 2) अब भी फ़ेसबुक पर मौजूद है.

बीबीसी हिंदी ने 4 नवंबर 2023 को एक आर्टिकल में बीबीसी के नाम से चल रही वेबसाइट को फ़र्ज़ी बताया था और कहा था कि ये बीबीसी कंटेंट नहीं है.

‘सन टीवी’ की प्रतिक्रिया

बीबीसी के नाम से बनी फ़र्ज़ी वेबसाइट पर करन थापड़ के नाम के साथ ‘सन टीवी’ को दिए एक इन्टरव्यू का हवाला दिया जा रहा था. इस मुद्दे पर ‘सन टीवी’ ने भी प्रतिक्रिया देते हुए इसे फ़र्ज़ी बताया था और इसमें उनकी संलिप्तता से इनकार किया था.

पोलैंड के गायक और टीवी प्रेजेंटर राफेल ब्रज़ोज़ोस्की ने इसे बताया फ़र्ज़ी

पोलेंड की न्यूज़ वेबसाइट ‘शो न्यूज़‘ ने रिपोर्ट किया कि राफेल ब्रज़ोज़ोस्की की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही थी जिसमें उनके हाथ में हथकड़ी लगी है, लेकिन उस लिंक पर क्लिक करने पर पैसे कमाने वाले प्रोग्राम का प्रचार किया जा रहा था. न्यूज़ वेबसाइट ‘शो न्यूज़’ ने इस मुद्दे पर राफेल ब्रज़ोज़ोस्की से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी ऐसे प्लेटफ़ॉर्म को बढ़ावा नहीं दिया है. ये फ़र्ज़ी खबर है और फ़ोटो एडिट की गई है.

इन एड्स में मीडिया वेबसाइट्स के इंपोस्टर पेज का इस्तेमाल किया गया था

इन विज्ञापनों में ऐसी वेबसाइट्स शामिल थी जिसपर बीबीसी, इंडिया टुडे और साउथ अफ्रीका की न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़24 के इंपोस्टर पेज बनाकर वरिष्ठ पत्रकार करन थापड़, श्वेता सिंह, भारतीय इंडस्ट्रियलिस्ट रतन टाटा, भारतीय एक्ट्रेस कृति सेनन, ‘कॉफी विद करन’ शो के होस्ट करन जौहर, साउथ अफ्रीकन टीवी प्रेजेंटर लीन मानस के बारे में गलत जानकारी फैलाई जा रही थी. इनमें से कुछ लिंक्स को हमने आर्काइव किया है.

  • octequiti.com (BBC) – https://archive.is/npYB0
  • octequiti.com (BBC) – https://archive.is/7jZ6O
  • octtrendi.com (BBC) – https://archive.is/dRMe2
  • octshareb.com (BBC) – https://archive.is/HiVUa
  • octshareb.com (News24) – https://archive.is/JFCWa
  • octeconi.com (BBC) – https://archive.is/YjJ0c

बीबीसी की इम्पोस्टर वेबसाइट पर भारत के वरिष्ठ पत्रकार करण थापर को पैसा कमाने की योजनाओं का प्रचार करते हुए दिखाया गया था. बीबीसी हिंदी ने 4 नवंबर 2023 को एक आर्टिकल में बीबीसी की इम्पोस्टर वेबसाइट चलाने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक बयान दिया था कि “यह बीबीसी कंटेंट नहीं है, इसकी हम पुष्टि करते हैं. हम सभी लोगों से आग्रह करते हैं कि वो लिंक और यूआरएल चेक करें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें भरोसेमंद सोर्स से न्यूज़ मिल रही हैं.”

This slideshow requires JavaScript.

इन विज्ञापनों में सबसे ज़्यादा डच न्यूज़पेपर अलगेमीन डगब्लाड(AD), ब्रिटिश मीडिया आउटलेट बीबीसी (BBC), ऑस्ट्रेलिया के नेशनल ब्रॉडकास्टर, ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (ABC) और फिनलैंड के न्यूज़पेपर हेलसींगिन सनोमत (HS) के डोमेन का इस्तेमाल किया गया था.

इसके साथ ही विज्ञापनों में ऑस्ट्रेलिया, भारत, बेल्जियम, फिनलैंड और नीदरलैंड्स के पर्सनालिटीज के तस्वीर/नाम का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया गया था.

फ़ेसबुक पर चलाए जा रहे इन विज्ञापनों में सबसे ज़्यादा भारतीय पत्रकार करन थापड़, पोलैंड के गायक और टीवी प्रेजेंटर राफेल ब्रज़ोज़ोस्की, ऑस्ट्रियान चांसलर कार्ल नहमर, बेल्जियम की सिंगर नतालिया विली ड्रुइट्स, डेनमार्क की लाइफस्टाइल एक्सपर्ट एनी ग्लैड के तस्वीर/नाम का इस्तेमाल किया गया था.

काफी पुराना है ये सिस्टम जिसमें फ़ेसबुक ने सुधार नहीं किया

2016 में कनाडाई हैकर जस्टिन सेट्ज़ ने एक ब्लॉग लिखा था जिसमें उन्होंने फ़ेसबुक के विज्ञापन सिस्टम में इसी प्रकार के लूपहोल को दर्शाया था. इसमें उन्होंने दिखाया था कि किस प्रकार फ़ेसबुक के विज्ञापन बैकएंड में मौजूद ‘डिस्प्ले लिंक’ का इस्तेमाल करते हुए कोई भी वेबसाइट किसी दूसरे वेबसाइट के नाम से विज्ञापन चला सकता है और कैसे फ़ेसबुक के ऑटोमेशन सिस्टम में लूपहोल की वजह से ऐसे एड्स अप्रूव हो जाते हैं. उन्होंने इस प्रकार के विज्ञापनों को ‘Bait and Switch’ बताया था. पूरा ब्लॉग इस लिंक पर मौजूद है.

कैसे काम करते हैं ये विज्ञापन?

हमने इस मैकेनिज्म को चेक करने के लिए 14 नवंबर 2023 को फेसबुक पर एक डेमो विज्ञापन पोस्ट किया. इस विज्ञापन में हमने स्कैम वेबसाइट्स की नकल करते हुए न्यूज़ आउटलेट ‘द वायर’ के लिंक का विज्ञापन डाला और इसके लिंक प्रिव्यू में ऑल्ट न्यूज़ का नाम दिया जिससे विज्ञापन देखने वाले लोगों को लगे कि ये ऑल्ट न्यूज़ का लिंक है, जबकि असल में ये ‘द वायर’ का लिंक है. हमने ‘द वायर’ के इस आर्टिकल का इस्तेमाल इसलिए किया क्योंकि असल में जिस लिंक का इस्तेमाल हमने विज्ञापन में किया है, वो ऑल्ट न्यूज़ का ही एक रिपब्लिशड आर्टिकल है.

मेटा ने पहले हमारे इस विज्ञापन को यह कहते हुए फ्लैग कर दिया कि हमने जिस वेबसाइट का लिंक विज्ञापन में डाला है वो प्रिव्यू लिंक या टाइटल लिंक में नहीं डाला है. फ़ेसबुक ने हमें विज्ञापन में कस्टम डिस्प्ले लिंक का उपयोग करने के लिए डोमेन का ओनरशिप वेरीफाई करने का सुझाव दिया. यहाँ एक ‘रीक्वेस्ट रिव्यू’ का भी बटन मौजूद है.

हमने विज्ञापन में बिना किसी बदलाव के जैसे ही रिव्यू के लिए रिक्वेस्ट डाला, कुछ ही मिनटों में हमारा विज्ञापन अप्रूव हो गया. ये विज्ञापन अब भी फ़ेसबुक पर एक पोस्ट के रूप में मौजूद है, इसका आर्काइव लिंक यहाँ मौजूद है.

कुछ ही घंटे चले इस विज्ञापन में हमें 700 से ज्यादा क्लिक्स मिले जो इस बात को दर्शाता है कि किसी ग्रीवेंस मीडिया आउटलेट्स के नाम का इस्तेमाल करते हुए कैसे विज्ञापन चलाकर क्लिक्स पाया जा सकता है.

इससे ये स्पष्ट हो गया कि इन पेजों द्वारा चलाए जा रहे विज्ञापनों को फेसबुक ने इसी प्रकार अप्रूवल दिया जिसमें कई इंटरनेशनल मीडिया के नाम और विश्वसनीयता का इस्तेमाल करते हुए कई पर्सनालिटी के नाम से दुष्प्रचार चलाया गया.

फेसबुक के विज्ञापन में है लूपहोल

नीचे दिए स्क्रीनशॉट में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जब कोई विज्ञापनदाता, फ़ेसबुक पर विज्ञापन चलाने के लिए एड सेट बनाता है तो उसमें ग्राफिक्स, यूआरएल, इत्यादि से जुड़ी जानकारी प्रदान करता है. वहीं इसमें एक ‘डिस्प्ले लिंक’ का बॉक्स भी मौजूद है. उदाहरण के लिए देखा जा सकता है कि किस प्रकार हमने ‘द वायर’ का यूआरएल हमारे विज्ञापन में डाला लेकिन डिस्प्ले लिंक में हमने ‘ऑल्ट न्यूज़’ के डोमेन का इस्तेमाल किया है, और प्रिव्यू में ऑल्ट न्यूज़ का नाम दिख रहा है. ठीक इसी प्रकार हमने ये विज्ञापन भी चलाया जिसका अप्रूवल हमें फ़ेसबुक ने दिया. इसी लूपहोल का इस्तेमाल करते हुए कई पेजों ने नामचीन हस्तियों का नाम औरअंतर्राष्ट्रीय मीडिया की विश्वसनीयता का इस्तेमाल करते हुए स्कैम वेबसाइट्स को प्रमोट कर विज्ञापन चलाया.

इसपर फ़ेसबुक का क्या रूख रहा है

फोर्ब्स ने 2017 में कनाडाई हैकर जस्टिन सेट्ज़ द्वारा फ़ेसबुक के विज्ञापन सिस्टम में लूपहोल दर्शाने वाले ब्लॉग को मेन्शन करते हुए एक रिपोर्ट पब्लिश की. इसमें फोर्ब्स ने जस्टिन सेट्ज़ का इंटरव्यू लिया और इसपर फ़ेसबुक के प्रवक्ता से प्रतिक्रिया भी ली. फ़ेसबुक के तत्कालीन प्रवक्ता टॉम चैनिक ने URL एडिट करने के ऑप्शन का बचाव किया था और कहा, “इस ऑप्शन का उपयोग हमेशा भ्रामक या दुर्भावनापूर्ण नहीं होता है.” उन्होंने उदाहरण के तौर पर कहा कि जब एक नॉन-प्रॉफ़िट ऑर्गेनाईजेशन जब कोई थर्ड-पार्टी साइट के माध्यम से फ़ेसबुक विज्ञापन का इस्तेमाल करते हुए डोनेशन ड्राइव चला रहा हो, इस स्थिति में हो सकता है कि नॉन-प्रॉफ़िट ऑर्गेनाईजेशन चाहे कि विज्ञापन पर उनके वेबसाइट का डोमेन दिखे जबकि असल में उसके अंदर किसी थर्ड-पार्टी साइट के माध्यम से चलने वाले विज्ञापन का लिंक हो. चैनीक ने फोर्ब्स से बात करते हुए फ़ेसबुक विज्ञापन में डिस्प्ले लिंक के ऑप्शन का बचाव करते हुए कहा कि ये किसी यूज़र के लिए हमेशा अप्रत्याशित या भ्रामक अनुभव नहीं होता है.

फ़ेसबुक के इस बयान पर कनाडाई हैकर सेइट्ज़ ने कहा कि डिस्प्ले यूआरएल और लैंडिंग पेज में अंतर की अनुमति देना एक भयानक विचार है. फ़ेसबुक की दलील जिसमें उन्होंने एक काल्पनिक नॉन-प्रॉफ़िट ऑर्गेनाईजेशन का उदाहरण दिया था, इसपर सेइट्ज़ ने असहमति जताते हुए कहा कि कोई भी ऑर्गेनाईजेशन आसानी से अपनी वेबसाइट पर एक लैंडिंग पेज बना सकता है जो यूजर्स को डोनेसन साइट पर डायरेक्ट कर सकती है.

फ़ेसबुक की तरफ़ से नहीं आया कोई जवाब

हमने 4 नवंबर 2023 को फ़ेसबुक को ऐसे विज्ञापन के बारे में जानकारी दी और उनहें इससे जुड़े कुछ सवाल भेजे, उनकी तरफ़ से हमें कोई भी जवाब नहीं आया है और जिस विज्ञापन के बारे में हमने फ़ेसबुक को ईमेल में बताया वह इस आर्टिकल के पब्लिश होने तक एक्टिव है, जिसका लिंक यहां मौजूद है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged:
About the Author

Abhishek is a senior fact-checking journalist and researcher at Alt News. He has a keen interest in information verification and technology. He is always eager to learn new skills, explore new OSINT tools and techniques. Prior to joining Alt News, he worked in the field of content development and analysis with a major focus on Search Engine Optimization (SEO).