सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स ऐंगल की जांच अभी चल रही है. इसी बीच बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कई लोगों के नाम सामने आए हैं. इन नामों में एक बहुचर्चित नाम दीपिका पादुकोण का भी है. ड्रग्स मामले में 26 सितंबर 2020 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दीपिका से पूछताछ की थी. इसी बीच सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर काफ़ी शेयर हो रही है. तस्वीर में दीपिका पादुकोण के टी-शर्ट पर “I Stand With Indian Farmers (मैं भारतीय किसानों के साथ हूं)” लिखा हुआ है. फ़ेसबुक यूज़र राजीव त्यागी ने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “When you report for questioning to the NCB, because you stood in solidarity with JNU… and carry swag on your T-shirt…” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
When you report for questioning to the NCB, because you stood in solidarity with JNU… and carry swag on your T-shirt…
Posted by Rajiv Tyagi on Friday, 25 September 2020
रंजीत कुमार बिरसा नाम के एक यूज़र ने ये तस्वीर शेयर की है.
किसानों को संदेश !
जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है,
सूखे कुएँ तुम्हारा इम्तहान बाकी हैवो जो खेतों की मेढ़ों पर उदास बैठे हैं
उनकी आखों में अब तक ईमान बाकी हैबादलों बरस जाना समय पर इस बार,
किसी का मकान गिरवी तो किसी का लगान बाकी है@deepikapadukone#I_stand_with_Indian_Farmers pic.twitter.com/3Ee2cK9bhe— Ranjit kumar Birsa Ambedkar (@RanjitAmbedkar) September 27, 2020
और भी कुछ यूज़र्स ने फ़ेसबुक और ट्विटर पर ये तस्वीर शेयर की है.
फ़ैक्ट-चेक
रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 20 मार्च 2018 की इंडियन एक्स्प्रेस की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में हाल में शेयर हो रही दीपिका पादुकोण की तस्वीर भी शामिल है. इस आर्टिकल में अलग-अलग जगहों पर दिखाई दिए कलाकारों की कुछ तस्वीरें शामिल की गई हैं. इस तस्वीर में दीपिका के टी-शर्ट पर कुछ भी लिखा हुआ नहीं है.
इंडियन एक्स्प्रेस की तस्वीर और हाल में शेयर हो रही तस्वीर को साथ में रखने से ये बात साफ़ हो जाती है कि दीपिका पादुकोण की वायरल तस्वीर एडिट की हुई है. मूल तस्वीर में उनकी टी-शर्ट पर कुछ भी लिखा हुआ नहीं है.
मई 2019 की टाइम्स ऑफ़ इंडिया की फोटो-स्टोरी में भी दीपिका पादुकोण ये तस्वीर शेयर हुई है.
इस तरह, दीपिका पादुकोण की एडिट की हुई तस्वीर शेयर करते हुए गलत दावा किया गया कि वो किसान प्रदर्शनों के समर्थन में ‘I Stand With Indian Farmers’ लिखा हुआ टी-शर्ट पहनी हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.