अमेरिकन साप्ताहिक मैगज़ीन ‘टाइम’ के कवर पेज की एक तस्वीर सोशल मीडिया में काफ़ी शेयर की जा रही है. इस कवर पेज पर “टाइम टु गो (अनुवाद – जाने का समय हो गया)” लिखा हुआ है. तस्वीर में एक व्यक्ति दरवाज़े से बाहर जाते हुए दिख रहा है. दावा है कि तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प हैं. अमेरिकन ऐक्टर डेनियल न्यूमैन ने टाइम मैगज़ीन के कवर पेज की ये तस्वीर 14 मई 2020 को ट्वीट की थी जिसे अब डिलीट कर दिया गया है.
25 मई को पत्रकार शोभा डे ने टाइम मैगज़ीन के कवर पेज की ये तस्वीर ट्वीट की. (ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न)
Pure brilliance!! pic.twitter.com/4iWIHsvz8x
— Shobhaa De (@DeShobhaa) May 25, 2020
लेखक ज्ञान प्रकाश ने भी ये तस्वीर 23 मई को ट्वीट की है. ज्ञान प्रकाश ने लिखा है, “इन्हें आखिरकार टाइम के कवर पेज पर जगह मिल गई और इस बार ये फ़र्ज़ी नहीं है.” (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
He finally gets a Time cover! Not fake one this time. pic.twitter.com/X4PHRRAONb
— Gyan Prakash (@Prakashzone) May 23, 2020
इसके अलावा, पत्रकार रवीश कुमार ने भी टाइम मैगज़ीन के कवर पेज की ये तस्वीर शेयर की थी जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया. ऑल्ट न्यूज़ के ऑफ़िशियल मोबाइल ऐप पर इस तस्वीर के वेरीफ़िकेशन के लिए कुछ रीक्वेस्ट भी आयी हैं.
फ़ैक्ट-चेक
सोशल मीडिया में शेयर हो रही इस तस्वीर की असलियत जानने के लिए हमने टाइम मैगज़ीन के पिछले कुछ संस्करणों को देखा. 2020 के टाइम मैगज़ीन के एडिशन्स चेक करने पर हमें ऐसी कोई मैगज़ीन नहीं मिली जिसके कवर पेज में डॉनल्ड ट्रम्प दरवाज़े से बाहर जाते हुए दिख रहे हों और साथ में ‘टाइम टु गो’ लिखा हो.
20 जून 2020 के टाइम मैगज़ीन के आर्टिकल के मुताबिक, डॉनल्ड ट्रम्प कुल मिलाकर 29 बार टाइम मैगज़ीन के कवर पेज पर दिखे हैं. नीचे दिए गए वीडियो में डॉनल्ड ट्रम्प की तस्वीर वाले टाइम मैगज़ीन के कवर पेज देखे जा सकते हैं.
इसके अलावा, 21 मई 2020 के रॉइटर्स की फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट में टाइम मैगज़ीन के प्रवक्ता के हवाले से बताया गया है कि वायरल इमेज में दिखने वाला टाइम मैगज़ीन का कवर फ़र्ज़ी है.
कुल मिलाकर, काले रंग वाले टाइम मैगज़ीन के कवर पेज पर दरवाज़े से बाहर जाते हुए डॉनल्ड ट्रम्प की तस्वीर फ़ेक है. टाइम मैगज़ीन ने ऐसे कवर वाली कोई मैगज़ीन पब्लिश नहीं की है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.