सोशल मीडिया पर एक पोस्टर की तस्वीर काफ़ी वायरल है. पोस्टर पर अरविंद केजरीवाल की तस्वीर दिख रही है और साथ में लिखा है – “बधाई! सागपुर सब्जीमंडी के पास स्पीड ब्रेकर का निर्माण किया गया”. ये तस्वीर शेयर करते हुए यूज़र्स अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का मज़ाक उड़ा रहे हैं. मेजर सुरेन्द्र पुनिया ने ये तस्वीर ट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया है. (आर्काइव लिंक)
Thank you Kejriwal Ji 🌹🙏 pic.twitter.com/2ErXKl0UCd
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) June 24, 2021
16 जून को भाजपा विधायक शिव चरण गोयल ने मोती नगर में एक स्पीड ब्रेकर के उद्घाटन की तस्वीरें ट्वीट की थीं. इसके बाद से सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी का मज़ाक उड़ाया जाने लगा.
न्यूज़ वेबसाइट ‘मेघ अपडेट’ ने ये तस्वीर दिल्ली को बधाई देते हुए ट्वीट की. (आर्काइव लिंक)
Congratulations Delhi pic.twitter.com/FzMIgMlMh8
— Megh Updates 🚨 (@MeghUpdates) June 23, 2021
फ़ेसबुक और ट्विटर पर ये तस्वीर वायरल है.
फ़ैक्ट-चेक
यांडेक्स (Yandex) पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ऐसी ही एक तस्वीर ट्विटर हैन्डल ‘@pantherblack363’ द्वारा ट्वीट की हुई मिली. इस तस्वीर पर लिखा था, “बधाई. जखीरा गोलचक्कर से मुण्डका रोहतक रोड का मरम्मत कार्य शुरू”. फ़िलहाल ये ट्विटर अकाउंट ट्विटर पॉलिसी का उल्लंघन करने के चलते सस्पेन्ड कर दिया गया है.
आगे, की-वर्ड्स सर्च से हमें फ़ेसबुक पर आम आदमी पार्टी द्वारा 6 नवंबर 2020 को शेयर की गई ऐसे ही एक पोस्टर की तस्वीर मिली. ये तस्वीर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली को हरियाणा से जोड़ने वाले रोहतक रोड के पुनर्विकास कार्य के उद्घाटन से जुड़ी हुई है.
Posted by Aam Aadmi Party on Friday, 6 November 2020
आम आदमी पार्टी ने इस उद्घाटन समारोह का एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमें मूल पोस्टर दिखता है.
इसके अलावा, ऑल्ट न्यूज़ ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता से भी बात की. उन्होंने बताया, “ये वायरल तस्वीर, दरअसल पिछले साल दिल्ली से हरियाणा को जोड़ने वाले रोहतक रोड के पुनर्विकास काम के उद्घाटन के बैनर को एडिट कर बनाई गई है”. उन्होंने हमें बिना एडिट की हुई तस्वीर भी भेजी.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.