सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल है जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग ‘भारत माता की जय’ और ‘आज़ादी’ के नारे लगा रहे हैं. बुर्का पहनी एक महिला के नेतृत्व में लोगों ने विपक्षी नेताओं को निशाना बनाते हुए नारेबाजी की. उन्होंने ‘राहुल गांधी से आजादी’, ‘अखिलेश से लेंगे आजादी’, ‘ममता दीदी से आजादी’ आदि के नारे लगाए.
भाजपा सदस्य अरुण यादव ने ये क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा, “…अबे नई चीज हो गई राहुल गांधी से आजादी चाहिए इन लोगों को 😂😂😂 इनकी मदद की जाए.” इस वीडियो को 12 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया. (आर्काइव्ड लिंक)
अबे नई चीज हो गई राहुल गांधी से आजादी चाहिए इन लोगों को 😂😂😂 इनकी मदद की जाए👍👍👍👍 pic.twitter.com/FeWFpSpJwj
— Arun Yadav 🇮🇳 (@beingarun28) January 15, 2020
दिल्ली के बीजेपी नेता रविंदर गुप्ता ने भी ये क्लिप ट्वीट की. उन्होंने लिखा, “अच्छे-अच्छों” में बदलाव आता है.” साथी ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की. (आर्काइव्ड लिंक)
*शासन दमदार 💪💪🏼हो तो!!*
*”अच्छे- अच्छों” में बदलाव आता है!!*
जय हो योगी महराज की @myogiadityanath pic.twitter.com/D1W7NZPfqm
— Ravinder Gupta 🇮🇳 (@guptaravinder71) February 9, 2023
ये वीडियो फ़ेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी ज़्यादा शेयर किया गया है. कई यूज़र्स ने इस वीडियो को रविंदर गुप्ता के इस कैप्शन के साथ शेयर किया, “अच्छे- अच्छों” में बदलाव आता है.”
ऑल्ट न्यूज़ को व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर (76000 11160) और ऐप पर इस वीडियो के वेरिफ़िकेशन के लिए कई रिक्वेस्ट मिलीं.
फ़ैक्ट-चेक
ट्विटर पर की-वर्ड्स सर्च करने पर हमने देखा कि ये वीडियो बीजेपी प्रवक्ता निघत अब्बास ने 2019 में ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, “मेरे साथ मुस्लिम समुदाय ने कांग्रेस और केजरीवाल से आजादी की मांग करते हुए आवाज उठाई.”
मेरे साथ मुस्लिम समाज ने कांग्रेस व केजरीवाल से आज़ादी माँगने की आवाज़ उठाई। @narendramodi @AmitShah @ManojTiwariMP @gauravbh @NupurSharmaBJP @TajinderBagga @neelkantbakshi @PratyushKanth @naqvimukhtar @SushmaSwaraj @smritiirani @nsitharaman @HarishKhuranna @iSinghApurva pic.twitter.com/LBKW7Yrnkx
— Nighat Abbass🇮🇳 (@abbas_nighat) May 7, 2019
यहां निघत अब्बास के ट्विटर प्रोफ़ाइल का स्क्रीनशॉट दिया गया है. उनके बायो में कहा गया है कि वो ‘@bjp4delhi की स्पोक्सपर्सन’ हैं.
निघत के वेरीफ़ाईड फ़ेसबुक पेज पर उन्हें ‘पॉलिटिशियन’ बताया गया है. निघत का फ़ेसबुक हैंडल ‘nighatabbassbjp‘ है.
ऑल्ट न्यूज़ ने ये भी देखा कि उन्होंने अरुण यादव के ट्वीट को कोट-ट्वीट किया था और साफ किया था कि ये वीडियो भाजपा नेता मनोज तिवारी के लिए 2019 के प्रचार के दौरान बनाया गया था.
पिछले साल फ़रवरी में, यूपी चुनाव के दौरान, ऑल्ट न्यूज़ ने खुलासा किया था कि कैसे TV9 भारतवर्ष ने रिपोर्ट किया था कि यूपी के बिजनौर में ‘मुस्लिम आवाजें’ बीजेपी का समर्थन कर रही हैं. हमने देखा कि चैनल ने जिन 11 ‘मुस्लिम वॉटर्स’ का इंटरव्यू लिया. उनमें से कम से कम सात बीजेपी के सदस्य या कार्यकर्ता थे. TV भारतवर्ष ने उन्हें आम मुस्लिम वोटर के तौर पर पेश किया था.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.