“अगर हमारी सरकार गीरी तो पुरे देश में आग लगा दूंगा – योगी आदित्यनाथ।” – यह बयान, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से, किसी न्यूज़ चैनल के स्क्रीनग्रैब-जैसी तस्वीर के साथ है। इस तस्वीर को, अपने फेसबुक परिचय में कांग्रेस के दरभंगा जिला आईटी सेल प्रमुख होने का दावा करने वाले, पिंकू गिरि ने भी शेयर किया है। गिरि ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है- “हार सामने देख असलियत पर आ गए भोगी जी कह रहे हैं कि अगर उनकी सरकार गिरती है तो पूरे देश में आग लगा दूंगा…”।
फेसबुक पर कुछ और लोगों और पेजों ने वही तस्वीर शेयर की है।
ट्विटर पर, सोशल मीडिया यूज़र्स ने ऑल्ट न्यूज़ से योगी आदित्यनाथ के नाम से दिए गए बयान को सत्यापित करने का अनुरोध किया था।
Is this true ?? @samjawed65 @free_thinker @zoo_bear @boomlive_in @SMHoaxSlayer pic.twitter.com/CouJtlp6lw
— Future PM RELUCTANT_ECONOMIST (@Mnomics_) May 5, 2019
बदली हुई तस्वीर
स्क्रीनग्रैब में दिख रहे लोगो से ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि यह मंतव्य न्यूज़ नामक गुजराती न्यूज़ चैनल का है।
हमने पाया कि यूपी के सीएम के नाम से इस उपद्रवकारी बयान का, मंतव्य न्यूज़ का कथित स्क्रीनग्रैब, बदला हुआ है। सबसे पहले, यदि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ऐसा बयान दिया होता तो इसे कई समाचार संगठनों ने खबर किया होता। यह तथ्य खुद इस स्क्रीनग्रैब की प्रामाणिकता पर संदेह खड़े करता है। साथ ही, इस तस्वीर में कई अन्य सूत्र हैं जो यह संकेत देते हैं कि इस तस्वीर के बदला गया है।
1. विचाराधीन प्रसारक एक क्षेत्रीय गुजराती समाचार चैनल है। इसलिए, कोई बयान गुजराती के बजाय हिंदी में फ्लैश किया जाए, यह संभव नहीं लगता।
इस मामले को लेकर ऑल्ट न्यूज़ ने मंतव्य न्यूज़ के कार्यकारी निदेशक दीपक राजानी से संपर्क किया। उन्होंने कहा, “हम गुजराती समाचार चैनल हैं, हिंदी में समाचार प्रसारित करने का सवाल ही कहां है। किसी ने हमारे समाचार चैनल के स्क्रीनग्रैब को बदला है। हमने कभी इस तरह की खबर प्रसारित नहीं की है। संगठन कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहा है।” -(अनुवाद)
2. अगर कोई स्क्रीनग्रैब को बारीकी से देखे, तो आदित्यनाथ की तस्वीर में ऊपर और बाईं ओर कोई मार्जिन नहीं है, जिससे तस्वीर टीवी फ्रेम के किनारे को छूती है। आमतौर पर, समाचार चैनलों में हमेशा फ्रेम के दोनों ओर मार्जिन होता है। ऑल्ट न्यूज़ ने मंतव्य न्यूज़ चैनल पर प्रसारित कई वीडियो देखे और एक भी वीडियो ऐसा नहीं मिला जिसमें किसी फ्रेम के ऊपर और किनारे पर कोई मार्जिन नहीं हो। नीचे दी गई तस्वीर में बाईं ओर, इस समाचार चैनल से नमूने के तौर पर लिया गया स्क्रीनग्रैब देखा जा सकता है। जबकि चैनल के नियमित फ्रेम में मार्जिन स्पष्ट रूप से सीमांकित है, वहीं दूसरी ओर, योगी आदित्यनाथ वाले कथित स्क्रीनग्रैब में कोई मार्जिन नहीं है जैसा कि नीचे दाईं ओर देखा जा सकता है।
अंत में, एक गुजराती समाचार चैनल के स्क्रीनग्रैब को बदला गया और एक अपमानजनक बयान योगी आदित्यनाथ के नाम से इसमें रख दिया गया। आदित्यनाथ के इस कथित बयान को लेकर किसी विश्वसनीय समाचार रिपोर्ट का ना होना, इस कथन की सत्यता को खारिज करने के लिए पर्याप्त है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.