10 मार्च को करुणेश शुक्ला नाम के एक यूज़र ने नेस्ले मैगी की एक तस्वीर शेयर की जिसमें मैगी का फ़्लेवर बीफ़ है. दावा किया गया है कि भारत में बीफ़ फ़्लेवर की मैगी बेची जा रही है. सोशल मीडिया पर लोगों से मैगी का बहिष्कार करने के लिए कहा गया है. तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया है -“दोस्तों …अब मैगी वालों ने हमारे गौ माता के मांस (Beef) का भी समान बेंच रहें हैं। हाल ही में कुछ दिन पहले #Maggi वाले हम हिंदुस्तानियों को शीशा मिला कर मैगी नूडल्स खिलाते थे, ये विदेशी कंपनीयों को हमें सबक सिखाना होगा। इस होली स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ। #मैगी_का_बहिष्कार_करो.”
यही दावा फ़ेसबुक और ट्विटर पर वायरल है. वायरल मेसेज के मुताबिक, “मैगी में गोमांस का फ़्लेवर डालना शुरू कर दिया 😡😡 मैं आज से मैगी का बहिष्कार करता हूँ, कृपया आप भी जो गाय को माता का दर्जा देतें हैं मैगी का बहिष्कार करें.”
फ़ैक्ट-चेक
नेस्ले मैगी ने ट्विटर के ज़रिए ये बात साफ़ की कि “भारत में बेची जा रही मैगी में बीफ़ या किसी भी तरह का बीफ़ फ़्लेवर नहीं हैं.”
@NestleIndia
Is this true? pic.twitter.com/WFleCrwXMR— Jimmy (@desiiaadmi) March 9, 2020
नेस्ले इंडिया की वेबसाइट पर “बीफ़” और “मैगी” की-वर्ड्स से सर्च करने पर कोई रिज़ल्ट नहीं मिला. हालांकि न्यूज़ीलैंड, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन की वेबसाइट पर हमें बीफ़ फ़्हलेवर की मैगी मिली. यही प्मेंरोडक्ट हमें एमेज़ॉन की USA की साइट पर भी मिला.
मैगी इंडिया की वेबसाइट पर हमने पाया कि भारत में सिर्फ़ चिकन नूडल्स ही बिकती है.
इस तरह, सोशल मीडिया में बीफ़ मैगी की तस्वीर शेयर कर इसे भारत में बेचे जाने का झूठा दावा किया गया और लोगों से नेस्ले के प्रोडक्टस न खरीदने की अपील की गई.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.