कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा 8 जनवरी को हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंची. उसी दिन उन्होंने शहर के ब्रह्म सरोवर में आरती की. इसके तुरंत बाद, कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस घटना का एक वीडियो पोस्ट किया और दावा किया कि राहुल गांधी आरती के दौरान रुक गए और एक कैमरापर्सन का इंतज़ार करने लगे.
10 जनवरी को एक ट्विटर हैन्डल ‘@BHKSpeaking’ ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर इस इवेंट की 47-सेकंड की क्लिप इस कैप्शन के साथ शेयर की: ‘PAUSE… कैमरामैन को आने दें…’ (आर्काइव लिंक).
PAUSE… Let the cameraman come….🤡 pic.twitter.com/hhUz3MkrXc
— BHK.🇮🇳 (@BHKspeaking) January 10, 2023
इस ट्वीट को एक लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं और इसे 1,300 बार रीट्वीट किया गया है.
इस क्लिप को बीजेपी समर्थक अनुज तिवारी (@emanujtiwari) ने भी इसी कैप्शन के साथ ट्वीट किया था. (आर्काइव)
PAUSE… Let the cameraman come….🤡
pic.twitter.com/gj2MQPOiST— Anuj Tiwari (@emanujtiwari) January 10, 2023
फ़ैक्ट-चेक
ट्विटर पर की-वर्ड्स से सर्च करने पर हमें इस क्लिप का लंबा वर्ज़न मिला जिसे ANI ने ट्वीट किया था. 3 मिनट 57 सेकेंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राहुल गांधी आरती करते समय कई बार रुके थे. राहुल गांधी के सामने पुजारी जिस तरह से आरती कर रहे थे वो उन्हें फॉलो कर रहे थे. ये आप वीडियो में 15 सेकेंड पर और फिर 26 सेकेंड पर देख सकते हैं. इस लंबे वीडियो में वायरल हिस्सा 3 मिनट16 सेकेंड से शुरू होता है.
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi performs aarti at Brahma Sarovar in Kurukshetra, Haryana. pic.twitter.com/Mt9kNyrDHL
— ANI (@ANI) January 8, 2023
दूसरे शब्दों में राहुल गांधी पुजारियों के एक ग्रुप के पीछे आरती कर रहे थे. जब वे रुके तो राहुल गांधी भी रुक गये. जब उन्होंने फिर से शुरू किया तो राहुल गांधी ने भी वही किया. वायरल वीडियो, इस तरह से क्लिप किया गया है कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस नेता आरती शुरू करने से पहले कैमरामैन की पोज़ीशन लेने का इंतज़ार कर रहे हैं, जबकि ऐसा नहीं है.
वायरल वीडियो और नीचे दी गई असली क्लिप के एक हिस्से की तुलना से ये बात साफ हो जाती है:
कांग्रेस ने ऑफ़िशियल यूट्यूब चैनल पर इस कार्यक्रम का 10 मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया. यहां राहुल को आरती करते देखा जा सकता है. वो अपने सामने खड़े पुजारियों के साथ रुकते है (उदाहरण के लिए, 6 मिनट 37 सेकेंड के निशान पर) जैसे ही वे शुरू करते हैं, राहुल भी फिर से शुरू कर देते हैं. ये तब तक जारी रहता है जब तक राहुल ने हाथ में आरती थाम रखी थी.
कुल मिलाकर, ये साफ है कि राहुल गांधी कुरुक्षेत्र में आरती करते समय फ़ोटोग्राफ़रों के लिए नहीं रुके थे, जैसा कि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.