गुजरात बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी रत्नाकर ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “यह मोदीजी है भाई जिन्होंने इन छुरी कांटे से खाने वालों को भी सीधे हाथ से भोजन करना सिखा दिया है। यह G20 के बैठक के लिए भारत आये विदेशी अतिथि भोजन करते हुए।” बाद में उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर दिया.
और भी कई यूज़र्स ने ये वीडियो शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया है. (आर्काइव लिंक)
यह #मोदी है भैया ….
इसने विदेशियों के हाथों से छुरी कांटे फिंकवा कर सीधे हाथ से भोजन करना सिखा दिया है।जी 20 के अतिथि भोजन करते हुए। pic.twitter.com/28brD6oT9q— सुनील (@suniljha899) April 7, 2023
पहले भी ग़लत दावे के साथ हो चुका है शेयर
जनवरी 2023 में कई मीडिया आउटलेट्स ने ये वीडियो चलाते हुए दावा किया था कि ये दृश्य लंदन में यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा आयोजित एक पारंपरिक पोंगल लंच का है. टाइम्स नाउ ने ट्वीट किया, “#देखिए: #UK #PM ऋषि सुनक ने #लंदन में पारंपरिक पोंगल लंच का आयोजन किया, उनके कर्मचारी ने अपने हाथों से खाना खाया.” ये ट्वीट अब भी डिलीट नहीं किया गया है. (आर्काइव लिंक)
#Watch: #UK #PM Rishi Sunak hosts traditional Pongal lunch in #London, his staff eat meals using their hands.https://t.co/qAqUtorCDU
— TIMES NOW (@TimesNow) January 17, 2023
इंडिया टुडे ने भी ये वीडियो ट्वीट करते हुए दावा किया कि इस वीडियो में UK के डेलिगेट्स केले के पत्तों पर खाना खाकर पोंगल का त्योहार मना रहे हैं. (आर्काइव)
Watch this viral video of UK delegates celebrating the Pongal festival by feasting on banana leaves.#NewsMo #ITReel #Pongal #UK pic.twitter.com/DFaCDVdkqw
— IndiaToday (@IndiaToday) January 17, 2023
NDTV न्यूज़ फ़ीड ने भी एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, “देखिए: यूके के पीएम ने ऑफ़िस में मनाया पोंगल, कर्मचारियों ने केले के पत्ते पर हाथ रखकर खाया.” (आर्काइव)
Watch: UK PM Office Celebrates Pongal, Staff Eats With Hands On Banana Leaf https://t.co/1dRVYPO3JM pic.twitter.com/MMXoJVmYPH
— NDTV News feed (@ndtvfeed) January 17, 2023
वनइंडिया न्यूज़, TV9 तेलुगू और हिंदी न्यूज़ पोर्टल प्रभासाक्षी ने भी इसी दावे के साथ वायरल क्लिप ट्वीट की.
TV9 भारतवर्ष के गौरव अग्रवाल ने ये क्लिप ट्वीट हुए दावा किया कि यूके के प्रधानमंत्री कार्यालय में पोंगल इस तरह मनाया गया. (आर्काइव)
UK के प्रधानमंत्री कार्यालय में कुछ इस तरह मनाया गया पोंगल। Thanks @RishiSunak
जय हो। #HappyPongal #PongalFestival pic.twitter.com/KUUthpLpLq
— Gaurav Agrawal (@GauravAgrawaal) January 17, 2023
वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश सिंह ने भी इस क्लिप को समान दावे से ट्वीट किया. (आर्काइव)
Pongal lunch hosted by PM Rishi Sunak in London.#Pongal2023 #PongalFestival #Sunak #RishiSunak #London pic.twitter.com/Hc1Xq6OI1G
— Jayprrakash Singh (@jayprakashindia) January 17, 2023
ट्विटर यूज़र @MeghUpdates ने इसी दावे के साथ वायरल क्लिप ट्वीट की. आर्टिकल लिखे जाने तक इसे लगभग 5 लाख से ज़्यादा बार देखा गया और 2 हज़ार से ज़्यादा बार रिट्वीट किया गया. (आर्काइव)
Viral Video of UK defense & PM’s office staff celebrating Pongal/Makar Sankranti festival.
A welcome change 🇮🇳 pic.twitter.com/CZXAjSxZLy
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 17, 2023
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें यही क्लिप तमिल कल्चर वाटरलू रीजन नाम के पेज पर मिली. पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक, वीडियो में दिख रहे लोग वाटरलू के राजनेता हैं जिनमें रीजनल चेयर सिटी मेयर, काउंसलर्स, पुलिस चीफ़ और स्टाफ़ शामिल हैं. यानी, वीडियो कनाडा में शूट किया गया था न कि यूनाइटेड किंगडम में और न ही भारत में.
TCA Tamil Thai Pongal Celebration (Tamil Thanksgiving) region of Waterloo politicians, Regional Chair City Mayors, councilors and Police Chief and staff.
Posted by Tamil Culture Waterloo Region on Sunday, 15 January 2023
इसके अलावा, ट्विटर पर सर्च करने पर हमें वाटरलू के सांसद बर्दिश चग्गर का एक ट्वीट मिला जिसमें इस इवेंट की तस्वीरें थीं.
On this 4th & final day of #ThaiPongal, I send best wishes to all celebrating, and my appreciation to @WaterlooTamils, all performers, and supporters for the wonderful festival this past weekend.
Also happy to welcome @GaryAnandasagaree to #WRawesome during Tamil Heritage Month. pic.twitter.com/peU3IoKWzG— Bardish Chagger (@BardishKW) January 17, 2023
वायरल क्लिप में बर्दिश चग्गर को वही कपड़े पहने देखा जा सकता है जैसा कि पोस्ट की गई तस्वीर में उन्होंने पहने हैं. नीचे हमने वायरल क्लिप के स्क्रीनशॉट और उनके द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर की तुलना की है.
पुलिस चीफ़ मार्क क्रोवेल ने वाटरलू में थाई पोंगल कार्यक्रम की एक तस्वीर भी ट्वीट की.
A wonderful evening celebrating Tamil Heritage Month and #Pongal with the Tamil Cultural Association of Waterloo Region. @WRPSToday is grateful for your ongoing friendship and community leadership. #HappyPongal pic.twitter.com/qJ9c4KSMPn
— Mark Crowell (@Chief_MCrowell) January 15, 2023
वायरल वीडियो में उन्हें भी देखा जा सकता है. नीचे हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट और उसके द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर की तुलना की है.
किचनर के मेयर बेरी व्रबानोविक ने भी इवेंट की तस्वीरें शेयर कीं. किचनर, वाटरलू क्षेत्र का एक शहर है.
A wonderful evening last night with @waterlootamils & community leaders celebrating #ThaiPongal with foods & cultural traditions together with our local Tamil-Canadian community. Canada & our community are blessed with the diversity that makes us such a great place to live. (1/2) pic.twitter.com/3KUwVKLMoO
— Berry Vrbanovic (@berryonline) January 15, 2023
नीचे हमने व्रानोविक की एक तस्वीर की तुलना वायरल वीडियो के एक स्क्रीनग्रैब से की है जिसमें उन्हें देखा जा सकता है.
कुल मिलाकर, कनाडा के वाटरलू में थाई पोंगल समारोह में वाटरलू राजनेताओं, रीजनल चेयर सिटी मेयर, काउंसलर्स, पुलिस चीफ़ और स्टाफ़ के खाना खाने का एक वीडियो यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए आयोजित पोंगल लंच का बताकर शेयर किया गया.
NDTV ने बाद में अपनी रिपोर्ट वापस लेते हुए स्पष्टीकरण जारी किया. टाइम्स नाउ ने वायरल क्लिप का फ़ैक्ट-चेक पब्लिश किया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.