समीक्षक हरबीर सिंह ने एक ट्वीट को कोट ट्वीट किया जिसमें एक हथियार पकड़े पगड़ीधारी महिला की तस्वीर को साझा किया गया है। मूल ट्वीट में दावा किया गया है कि तस्वीर में सोमालिया के अल-कायदा प्रशिक्षण शिविर में अमेरिकी कांग्रेस की अध्यक्ष इल्हान उमर है। सिंह ने भी यह दावा किया कि महिला उमर ही थी लेकिन अल-कायदा नहीं बल्कि एक सोमाली वारलॉर्ड कैंप की थी। (आर्काइव)
हरबीर सिंह पत्रकार आरती टीकू सिंह के पति हैं, जिन्होंने हाल ही में वाशिंगटन में “ह्यूमन राइट्स इन साउथ एशिया” पर अमेरिकी हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी में सुनवाई के दौरान भाषण दिया था, जहां उमर भी मौजूद थी। टीकू और उमर ने पत्रकार के कश्मीर में कथित मानवाधिकारों के उल्लंघन की रिपोर्ट का विरोध किया था। गवाही के बाद, उनके विचारों का आदान-प्रदान विवाद का विषय बन गया।
सिंह के ट्वीट को पाकिस्तानी कनाडियन लेखक तारेक फ़तेह ने रिट्वीट किया था।
इस समान तस्वीर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों द्वारा साझा किया गया था।
Ilhan Omar, circa 1993. She needs to go. pic.twitter.com/zWHKaJpojr
— Justinfo (@justinfo202) August 1, 2019
वास्तव में, तस्वीर को रिपब्लिकन राज्य के सीनेटर ओले लार्सन ने भी साझा किया था, जिसे बाद में हटा लिया गया था।
इल्हान उमर नहीं है
इस तस्वीर में उमर नहीं बल्कि मोगादिशु के हैलेन स्थित एक सैन्य प्रशिक्षण परिसर में सोमाली सेना में महिला की भर्ती को दिखाया गया है। इस तस्वीर का आर्काइव एसोसिएटेड प्रेस में उपलब्ध है, जिसके अनुसार इसे 25 फरवरी, 1978 को खिंचा गया था।
लार्सन द्वारा तस्वीर को साझा करने के बाद, 22 अक्टूबर, 2019 को कांग्रेसी महिला उमर ने इस गलत सूचना के बारे में ट्वीट किया था।
This is pure propaganda designed to stir up hate and violence coming from a GOP state rep.
Facebook’s unwillingness to crack down on hate speech and misinformation is not just threatening my life, but our democracy. https://t.co/InzMY5gvKw
— Ilhan Omar (@IlhanMN) October 21, 2019
सोमाली सेना में हो रही महिला भर्ती में खड़ी किसी हथियार सज्ज महिला की तस्वीर को, हरबीर सिंह ने एक सोमाली सरदारों के प्रशिक्षण शिविर में अमेरिकी कांग्रेस महिला इल्हान उमर के रूप में साझा किया। उमर अमेरिकी कांग्रेस के लिए चुनी गयी पहली सोमाली अमेरिकी महिला है। इस तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए उन्हें निशाना बनाया गया क्योंकि तस्वीर में दिख रही महिला पारंपरिक सोमाली पगड़ी पहने हुए है जो अक्सर उमर पहनती हैं।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.