2 मिनट 20 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें एक विदेशी महिला को संस्कृत श्लोक गाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है -“स्पेन के रेडियो चैनल में सुबह इसको गाया जाता है.”
राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा ने 24 मार्च को ये वीडियो ट्वीट किया. (ट्वीट का आर्काइव किया हुआ लिंक) ट्वीट को 1 लाख से ज़्यादा बार देखा और 7,500 बार रीट्वीट किया जा चुका है.
स्पेन के रेडियो चैनल में सुबह इसको गया जाता है pic.twitter.com/GKLVOt0a1n
— Prof Rakesh Sinha (@RakeshSinha01) March 24, 2020
इसी हिन्दी मेसेज के साथ ट्विटर और फ़ेसबुक पर कई यूज़र्स ने ये वीडियो शेयर किया है.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो को इनविड के ज़रिए की-फ़्रेम में तोड़ा गया. इन्हें गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करते हुए की-वर्ड्स का इस्तेमाल करने पर फ़ेसबुक पेज ‘Gaiea Sanskrit’ मिला. यूट्यूब, स्पॉटिफ़ाय, ऐपल म्यूज़िक और साउन्ड क्लाउड पर इसी नाम वाले कुछ अकाउंट मिले. यूट्यूब पर वीडियो गैलरी चेक करते हुए हमें यही वायरल वीडियो मिला. इसे 9 नवंबर 2019 को अपलोड किया गया था.
फ़ेसबुक पेज के अबाउट सेक्शन में वेबसाइट – gabriellaburnel.com – मिली. डोमेन ऐनालिसिस पोर्टल – डोमेन बिग डेटा – से मालूम हुआ कि ये वेबसाइट पेरिस, फ़्रांस के गेब्रीऐला ब्र्यूनेल के नाम से रजिस्टर है.
एक बार और की-वर्ड सर्च करने पर इंडिया के ब्रिटिश हाई कमीशन के ऑफ़िशियल ट्विटर हैन्डल से 2 मार्च को ट्वीट किया हुआ ब्र्यूनेल का वीडियो मिला.
🇬🇧& 🇮🇳share a unique cultural #LivingBridge
Listen to @gabriellaburnel who promotes the ancient Indian language of #Sanskrit in 🇬🇧& earned the nickname ‘the Cultural Ambassador of India in the UK’ – her work shows how much 🇬🇧continues to value Indian culture pic.twitter.com/lUOgmh0x7F
— UK in India🇬🇧🇮🇳 (@UKinIndia) March 2, 2020
ऑल्ट न्यूज़ को ऑक्सफ़ोर्ड सेंटर ऑफ़ हिन्दू स्टडीज़ पर ब्र्यूनेल की प्रोफ़ाइल मिली. इस प्रोफ़ाइल के अनुसार, ब्र्यूनेल पिछले कई सालों से लंदन में संस्कृत पढ़ाती है. वे म्यूज़िकल थियेटर लिखने के साथ-साथ अलेक्जेंडर तकनीक भी सिखाती हैं. उनके ट्विटर बायो में लिखा हुआ है -“कॉमेडी लिखने के साथ सॉन्ग/टीचर/संस्कृत की प्रेमी.”
इस तरह वायरल वीडियो के साथ शेयर हो रहा दावा गलत है. राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा द्वारा शेयर किये गए इस ग़लत दावे ने ट्विटर पर लाखों लोगों का विश्वास जीता है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.