सोशल मीडिया में एक दावा व्यापक रूप से प्रसारित किया जा रहा है कि 28 जुलाई को उन्नाव बलात्कार केस की पीड़िता की कार एक ट्रक से टकराने के बाद उसने दम तोड़ दिया है।
अलविदा बहन 😥😥😥
*उन्नाव रेप पीड़िता अब नही रही*
कोई ऐसा सोच भी नही सकता था कि न्याय के लिए एक बेटी को परिवार सहित मरना पड़ेगा।
*ऑपरेशन ट्रक सफल हुआ अब कोई नई कहानी गढ़ी जाएगी,,महिला हितों के लिए लंबे लंबे भाषण दिए जाएंगे
बहन अब अगले जन्म में कभी न आना इस देश— Rahul Dwivedi (@RahulDw88097474) August 1, 2019
संदेश के मुताबिक –“उन्नाव रेप पीड़िता अब नही रही। कोई ऐसा सोच भी नही सकता था कि न्याय के लिए एक बेटी को परिवार सहित मरना पड़ेगा। ऑपरेशन ट्रक सफल हुआ,अब कोई नई कहानी गढ़ी जाएगी,महिला हितों के लिए लंबे चौड़े भाषण दिए जाएंगे!काश की कार्यवाही जल्दी हुई होती! विधायक जी,योगीजीसहितपूरीयूपी सरकार को बधाई”।
यह समान दावा फेसबुक और ट्विटर पर वायरल है।
कई उपयोगकर्ताओं ने एक घायल महिला की तस्वीर को भी साझा किया है, जो उन्नाव केस की पीड़िता होने का दावा कर रही है। इस तस्वीर को नवजीवन टाइम्स ने भी प्रकाशित किया था, जिसमें कथित रूप से 28 जुलाई को दुर्घटना के बाद उन्नाव पीड़िता की हालत दिखाई गई थी।
उन्नाव रेप पीड़िता का इलाज चल रहा है: KGMU
ऑल्ट न्यूज़ ने लखनऊ के किंग्स जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर से संपर्क किया जहां उन्नाव बलात्कार पीड़िता को भर्ती किया गया है। हमें वहां के PRO ने बताया कि वो ज़िंदा है, हालांकि उसकी हालत गंभीर है।
इसके अलावा, कई मीडिया संगठन ने बताया है कि बलात्कार पीड़िता जीवित है और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर है।
King George Medical University hospital, Lucknow on #Unnao rape survivor & her lawyer admitted in the hospital: Their condition is critical. Both are on ventilator. But their condition is stable like yesterday. Their treatment is being done by team of experts at KGMU,free of cost
— ANI UP (@ANINewsUP) August 1, 2019
हाल ही में एक बयान में, लखनऊ डीएम ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
Lucknow DM Kaushal Raj Sharma: There is improvement in the health condition of #Unnao rape survivor & her lawyer who are admitted in King George Medical University hospital, Lucknow. Family is satisfied with the treatment being provided here. https://t.co/eJM6GjISBX
— ANI UP (@ANINewsUP) August 1, 2019
बूमलाइव ने KGMU में मीडिया सेल के सह-संकाय प्रभारी डॉ.सुधीर से बात की, जिन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित घायल महिला की तस्वीर उन्नाव बलात्कार पीड़ित महिला की नहीं है। ऑल्ट न्यूज़ द्वारा इस बात का पता नहीं लगाया जा सका।
अंत में, सोशल मीडिया पर चल रहा दावा कि उन्नाव बलात्कार पीड़ित की मृत्यु हो गई है, गलत है, जबकि वह लखनऊ के KGMU अस्पताल में ज़िन्दगी से जूझ रही है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.