सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है जिसमें जनसैलाब उमड़ा हुआ है. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की अगुआई में चल रहे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तस्वीर है. कई कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया कि ये तस्वीर कर्नाटक की है जहां राहुल गांधी के समर्थन में ये जनसैलाब उमड़ा है.
फरेंदा, महाराजगंज के विधायक और कांग्रेस नेता वीरेंद्र चौधरी ने तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया कि ये राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रहे भारत जोड़ो यात्रा के बेल्लारी में हुए जनसभा का दृश्य है. (आर्काइव लिंक)
कांग्रेस पार्टी की नेशनल कॉर्डिनेटर ऋतु चौधरी ने तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि राहुल गांधी ने इतिहास रच दिया. उन्होंने दावा किया कि ये तस्वीर कर्नाटक से गुज़र रही भारत जोड़ो यात्रा की है. बाद में उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर दिया. (आर्काइव लिंक)
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जितेंद्र पटवारी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ये तस्वीर भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में आए जनसैलाब की है. बाद में उन्होंने भी ये ट्वीट डिलीट कर दिया. (आर्काइव लिंक)
कांग्रेस नेता बी एम संदीप ने भी ये तस्वीर इसी दावे के साथ ट्वीट की. (आर्काइव लिंक)
ये तस्वीर इसी दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की गई है.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ को थोड़ी बहुत जानकारी मिली. आगे, हमने रिवर्स इमेज सर्च इंजन TinEye पर सर्च किया. हमें वायरल तस्वीर का बड़ा वर्ज़न रिज़ल्ट पेज पर मिला जिसका एक हिस्सा काटकर राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का बताया जा रहा था. इस तस्वीर को Christ For All Nation (CFAN) नामक वेबसाइट पर अपलोड किया गया था.
हमने जब इस लिंक पर क्लिक किया तो पाया कि ये लिंक अब एक्टिव नहीं है और इसलिए काम नहीं कर रहा है. इस ब्रोकन लिंक को वेब आर्काइव पर चेक करने पर ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि ये तस्वीर CFAN के ऑफ़िशियल प्रेस किट में मौजूद थी. इसे 16 मई 2007 को आर्काइव किया गया था. हालांकि, ठीक से आर्काइव नहीं होने की वजह से ये तस्वीर 2007 के आर्काइव में दिखाई नहीं देती. लेकिन इस तस्वीर को 2 अगस्त 2009 के आर्काइव में देखा जा सकता है. दोनों तस्वीरों की पुष्टि के लिए हमने दोनों आर्काइव में मौजूद तस्वीर के सोर्स कोड का मिलान किया. हमने पाया कि दोनों तस्वीरें एक ही है. यानी, ये तस्वीर कम से कम 15 साल पुरानी है. प्रेस किट में ये तस्वीर ऑगबोमोशो, नाइजीरिया में ईसाई प्रचारक रेनहार्ड बॉनके के क्रूसेड की बताई गई है.
आगे, की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें ईसाई प्रचारक रेनहार्ड बॉनके के ऑफ़िशियल फ़ेसबुक पेज पर पोस्ट की गई एक तस्वीर मिली. इसे वायरल तस्वीर से अलग, दूसरे एंगल से क्लिक किया गया था. पोस्ट में ये तस्वीर 2002 के ऑगबोमोशो, नाइजीरिया के क्रूसेड की बताया गया है.
ऑल्ट न्यूज़ इस बात की पुष्टि नहीं करता कि ये तस्वीर कब क्लिक की गई थी. बहरहाल इतना तो साफ है कि ये तस्वीर कम से कम 15 साल पुरानी है. चूंकि ये साल 2007 से इंटरनेट पर उपलब्ध है. हमने इस तस्वीर के बारे में ज़्यादा जानकारी जुटाने के लिए CFAN से संपर्क किया है. उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया मिलने पर ये आर्टिकल अपडेट किया जाएगा.
कुल मिलाकर, कांग्रेस के कई नेताओं ने ईसाई प्रचारक रेनहार्ड बॉनके के क्रूसेड में उमड़े जनसैलाब की पुरानी तस्वीर, राहुल गांधी की अगुआई में हाल में चल रही भारत जोड़ों यात्रा की बताकर शेयर की.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.