आज सुबह और कल हमने जिस शख्स को धमाके से उड़ा हुआ देखा या पढ़ा वह आज इंटरव्यू दे रहा है ! शाबाश मीडिया और बीजेपी।” -यह कैप्शन सोशल मीडिया में चल रहे एक वीडियो की व्याख्या करता है। एक यूजर, नवीन जुगलन (यह पोस्ट अब हटा दिया गया है) द्वारा ऊपर वर्णित संदेश के साथ शेयर किए गए इस वीडियो को 14,000 बार से ज्यादा शेयर और 4 लाख से ज्यादा बार देखा गया था।

कई फेसबुक यूजर्स ने यह वीडियो इसी संदेश के साथ शेयर किया है।

तथ्य-जांच

पुलवामा आतंकी हमले और भारतीय सुरक्षा बलों की प्रतिक्रिया की पृष्ठभूमि में, अब तक वायरल, यह एक और पुराना और असंबद्ध वीडियो है। यह इंटरव्यू अब एक वर्ष से ज्यादा पुराना है। इसे नवंबर 2017 में हिंदी न्यूज़ चैनल A2Z न्यूज़ द्वारा फेसबुक पर अपलोड किया गया था।

 

Exclusive | #Live A2Z News Found a Man from Jammu who yesterday declared dead in militant list at Hajjin Bandipura Encounter Kashmir.

Posted by A2Z News on Sunday, November 19, 2017

बाद में यह सामने आया था कि मारे गए एक आतंकवादी की तस्वीर, जिसकी पहचान अबु जारगम के रूप में हुई थी, वह वास्तव में जम्मू के रहने वाले अब्दुल माजिद हैं। माजिद, जो मांस का व्यवसाय करते हैं, दैनिक अखबारों में आतंकवादी के रूप में अपनी तस्वीर देखकर बुरी तरह चौंक गए। यह वीडियो उस इंटरव्यू का है, जिसमें इस घटना के बाद उन्होंने इस चैनल से बात की।

निष्कर्ष के रूप में, जम्मू का एक आम नागरिक जिसे मीडिया संगठनों ने गलत तरीके से मारा गया आतंकवादी बता दिया था, उसके इंटरव्यू के पुराने वीडियो को हाल का बताकर शेयर कर दिया गया। इस वीडियो के साथ, पुलवामा आतंकी हमले के बाद पहले बड़े मुठभेड़ में मारे गए जैश आतंकी के बारे में मीडिया रिपोर्टों को झुठलाने के लिए, झूठा संदेश जोड़ दिया गया।

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Jignesh is a writer and researcher at Alt News. He has a knack for visual investigation with a major interest in fact-checking videos and images. He has completed his Masters in Journalism from Gujarat University.