एक महिला के साथ योग गुरु बाबा रामदेव की एक तस्वीर सोशल मीडिया में इन शब्दों के साथ प्रसारित की गई है –“रात भर शिष्या के साथ अलोम विलोम करने के बाद चरम सुख का आनंद लेते बाबा कामदेव”। यह ट्वीट 18 नवंबर को किया गया था।
रात भर शिष्या के साथ अलोम विलोम करने के
बाद” चरम सुख” का आनंद लेते बाबा कामदेव
😜😜😜😜😜😜#रामदेव_ठग_है pic.twitter.com/Uvd83Iwol3
— Political Di⏺ (@arrya19661275) November 18, 2019
उपरोक्त ट्वीट को #रामदेव_ठग_है हैशटैग के साथ पोस्ट किया गया है। रामदेव को एक वुमनाइज़र के रूप में दिखाने का प्रयास किया गया है। इस तस्वीर को कुछ यूज़र्स ने ट्विटर पर शेयर किया है। ऑल्ट न्यूज़ ने फेसबुक पर इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को एक यूज़र द्वारा पोस्ट किया हुआ पाया।
Posted by Zameer Khan on Tuesday, 19 November 2019
तथ्य-जांच: झूठा दावा
इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया का दावा झूठा है। इस अफवाह को बाबा रामदेव ने खुद सोशल मीडिया पर खारिज़ किया था। वास्तव में, यह तस्वीर पिछले कई वर्षों से प्रसारित है। रामदेव ने लगभग पांच साल पहले 26 नवंबर 2014 को एक स्पष्टीकरण जारी किया था। एक ट्वीट में उन्होंने कहा था, “मुझे यह जानकर शर्म और दुख होता है कि तस्वीर को एक गंदे संदेश के साथ साझा कर लोग कैंसर के मरीज़ को भी बदनाम करना नहीं छोड़ रहे हैं”। (अनुवाद)
I am ashamed and sad to know that people are not leaving even a cancer patient, to spread maligning messages pic.twitter.com/WWQ3DVcBRW
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) November 26, 2014
रामदेव द्वारा ट्वीट की गई इन्फोग्राफिक के अनुसार, तस्वीर में दिख रही महिला कैंसर की मरीज़ प्रीति हैं, जिनका वेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां रामदेव ने उनसे मुलाकात की थी। यही स्पष्टीकरण 26 नवंबर 2014 को बाबा रामदेव के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया गया था।
दुष्प्रचार करने वालों कुछ तो शर्म करो !
यह बहन, जिसका नाम प्रीती है, आयु 27 वर्ष है, cancer से पीड़ित है, जीवन और मौत के…Posted by Swami Ramdev on Wednesday, 26 November 2014
एक कैंसर पीड़ित महिला के साथ बाबा रामदेव की तस्वीर, सोशल मीडिया में कई वर्षों से झूठे दावे के साथ योग गुरु को बदनाम करते हुए साझा की गई है।
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.