किसान 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ़ प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं. इस दौरान सोशल मीडिया पर पगड़ी पहने कुछ लोगों का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में एक महिला और 2 बच्चे भी हैं. वीडियो में ये लोग प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहते हैं कि मोदी जैसा प्रधानमंत्री पूरी दुनिया में नहीं है. महावीर जैन नामक ट्विटर यूज़र ने किसानों को प्रधानमंत्री मोदी के साथ बताते हुए ये वीडियो ट्वीट किया. आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 21 हज़ार बार देखा जा चुका है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
We have great leader with us Modi 🙌#KisanStandsWithModi#FarmersWithPmModi @narendramodi pic.twitter.com/QYC5T45WXA
— महावीर जैन, ಮಹಾವೀರ್ ಜೈನ, Mahaveer Jain (@MahaveerVJ) December 7, 2020
भाजपा के राज्य प्रवक्ता गौरव गोयल ने ये वीडियो ट्वीट किया था. इसे अब डिलीट कर दिया गया है. ट्वीट को हैशटैग ‘#FarmersWithPmModi’ के साथ ट्वीट किया गया था. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
फ़ेसबुक पर ये वीडियो इसी दावे के साथ पोस्ट किया गया है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
हमारे पास एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनका कोई निजी हित नहीं हैं। वे जीते हैं तो सिर्फ #भारतमाता की आन के लिए और देश की जनता की शान के लिए। आओ ऐसे महान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हम सभी समर्थन करें। 🙌
#KisanStandsWithModi
#FarmersWithPmModi #NarendermodiPosted by Narayan Patel on Monday, 7 December 2020
और भी कई यूज़र्स ये वीडियो इसी हैशटैग के साथ फ़ेसबुक और ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं.
भाजपा दिल्ली के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी ये वीडियो ट्वीट किया है. उनके ट्वीट में इस वीडियो को लेकर कोई दावा नहीं किया गया है (ट्वीट का आर्काइव लिंक). ट्विटर यूज़र आकाश आरएसएस ने भी ये वीडियो ट्वीट किया है (ट्वीट का आर्काइव लिंक).
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने से हमें ये वीडियो 21 अप्रैल 2020 को फ़ेसबुक पर पोस्ट किया हुआ मिला. इस वीडियो को ‘@chachabhatijaa’ नाम के एक टिक-टॉक यूज़र ने बनाया था. इन यूज़र का ‘चाचा भतीजा’ नाम का एक फ़ेसबुक पेज भी है.
23 अप्रैल को हैलो गिरिडीह नामक यूट्यूब चैनल ने ये वीडियो अपलोड किया था. कैप्शन के मुताबिक, “गिरिडीह के टिकटॉक स्टार तरणजीत सिंह जा वीडियो हुआ वायरल #tiktokvideo #giridih” वीडियो में इस व्यक्ति की पहचान गिरिडीह के रहनेवाले तरणजीत सिंह के रूप में की गई है.
इस वीडियो के बारे में हमने तरणजीत सिंह से बात की. उन्होंने बताया, “ये वीडियो मैंने 20 अप्रैल को रिकॉर्ड किया था. इस वीडियो का हाल के किसान प्रोटेस्ट से कोई लेना-देना नहीं है. इसे रिकॉर्ड करने का मकसद ये था कि उस वक़्त लॉकडाउन चल रहा था. बाकी देशों के मुकाबले हमारे देश में कोरोना की स्थिति काफ़ी कंट्रोल में थी. इसके मद्देनज़र हमने ये वीडियो प्रधानमंत्री मोदी की कोरोना वायरस से सबंधित निर्णयों की सराहना के लिए बनाया था.”
ABP न्यूज़ ने 22 अप्रैल को इस वीडियो के बारे में खबर चलाई थी. तरणजीत सिंह ने हमें ABP न्यूज़ के इस ब्रॉडकास्ट की एक तस्वीर भी शेयर की थी.
उन्होंने हाल के किसानों के प्रदर्शन से संबंधित कोई टिप्पणी नहीं की है. लेकिन ‘चाचा भतीजा’ फ़ेसबुक पेज से 10 दिसम्बर को किसानों के समर्थन में एक तस्वीर पोस्ट की थी. (आर्काइव लिंक)
कुल मिलाकर, अप्रैल 2020 का एक टिक टॉक वीडियो हाल में शेयर किया जा रहा है.
हफ़्ते के टॉप 5 फ़ैक्ट-चेक देखें:
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.