अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों और उसके इर्द-गिर्द चलने वाली बातों पर पूरी दुनिया की नज़रें टिकी हुई हैं. इस इलेक्शन में अमेरिका के मौजूदा प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रम्प और जो बाइडन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. वोट काउन्टिंग में बाइडन को बढ़त हासिल करते हुए देख डॉनल्ड ट्रम्प ने वोटिंग में धांधली होने का आरोप लगाया. इसके बाद डॉनल्ड ट्रम्प के समर्थक भी सोशल मीडिया पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाने लगे. इस बीच एक सीसीटीवी फ़ुटेज इस दावे के साथ शेयर किया जाने लगा कि ये अमेरिका के वोटिंग बूथ का है. वीडियो में वोटिंग अफ़सर ही बैलट बॉक्स में वोटिंग पेपर डालते हुए दिख रहे हैं. ट्विटर हैन्डल ‘@ThePushpendra_’ ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “अमेरिका में चुनाव कराने वाले खुद जब फर्जी वोटिंग डाला तो @realDonaldTrump जी SC तो जाएँगेहि ना इसी लिए लिबरल गैंग बहुत खुश हैं” आर्टिकल लिखे जाने तक 45 सेकंड के इस वीडियो को 44,500 बार देखा जा चुका है. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
अमेरिका में चुनाव कराने वाले खुद जब फर्जी वोटिंग डाला तो @realDonaldTrump जी SC तो जाएँगेहि ना इसी लिए लिबरल गैंग बहुत खुश हैं pic.twitter.com/PuXqKzzMdC
— Pushpendra Kulshreshtha (@ThePushpendra_) November 6, 2020
ट्विटर यूज़र अमित सिंह ने ये वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया. (ट्वीट का आर्काइव लिंक)
अमेरिका में चुनाव कराने वाले खुद जब फर्जी वोटिंग डाला तो @realDonaldTrump जी SC तो जाएँगेहि ना इसी लिए लिबरल गैंग बहुत खुश हैं pic.twitter.com/93bYMCrBq0
— अमित सिंह (@YourAmit0136) November 6, 2020
फ़ेसबुक पेज ‘Sanjaymayalkalal’ ने ये वीडियो पोस्ट किया. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
अमेरिका में चुनाव कराने वाले खुद जब फर्जी वोटिंग डाला तो @realDonaldTrump जी SC तो जाएँगेहि ना इसी लिए लिबरल गैंग बहुत खुश हैं
Posted by Sanjaymayalkalal on Friday, 6 November 2020
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो के फ़्रेम्स को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर 19 मार्च 2018 की द गार्डियन की वीडियो रिपोर्ट मिली. वीडियो के साथ बताया गया है कि रूस में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान वोटिंग बूथ के सीसीटीवी फ़ुटेज सामने आए थे. इन फ़ुटेजेज़ में कई लोग बैलट बॉक्सेज़ में बैलेट पेपर डालते हुए दिख रहे हैं. 2018 के इस चुनाव में व्लादिमीर पुतिन 75 प्रतिशत वोट हासिल कर चौथी बार रूस के राष्ट्रपति बने थे.
AFP न्यूज़ एजेंसी की वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के चुनाव आयोग ने मॉस्को के बाहरी इलाके में मौजूद शहर ल्यूबर्ट्सी के पोलिंग बूथ का सीसीटीवी फ़ुटेज शेयर किया था. इस सीसीटीवी फ़ुटेज में स्टाफ़ के लोग बैलट बॉक्स में एक्स्ट्रा वोट डालते हुए दिख रहे हैं. इन सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद, चुनाव आयोग ने धांधली की बात मानते हुए इन फ़र्ज़ी वोट्स को रद्द करने की बात कही थी. 19 मार्च 2018 को द वाशिंगटन पोस्ट ने भी ये सीसीटीवी फ़ुटेज पब्लिश कर रूस के राष्ट्रपति चुनाव में धांधली होने की ख़बर दी थी.
AFP न्यूज़ एजेंसी के वीडियो और वायरल वीडियो के फ़्रेम्स को हमने कम्पेयर किया जिसे आप नीचे देख सकते हैं.
कुल मिलाकर, 2018 के रशिया के राष्ट्रपति चुनाव में हुई गड़बड़ी की सीसीटीवी फ़ुटेज अमेरिका के हाल के चुनाव का बताते हुए शेयर किया गया. ये वीडियो शेयर कर डॉनल्ड ट्रम्प के चुनाव में धांधली होने के दावे का समर्थन किया गया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.